भोपाल। प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है. पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश के लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि, लॉक डाउन के दौरान किसी को कोई परेशानी नहीं होगी इसका ख्याल प्रदेश सरकार रखेगी.
किसानों की समस्या पर उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों की समस्या और उनकी परेशानियों को देखते हुऐ फसल खरीदने के लिए हर सोसायटी पर केंद्र बनाकर 15 अप्रैल से फसल खरीदी शुरू करवा रहे हैं. मिश्रा ने कहा की, हारवेस्टर को ना तो कोई पुलिस रोकेगी और ना ही प्रशासनिक अमला. किसान की हर परेशानी की समस्या को सुलझाने क़े लिए किसान का बेटा शिवराज सिंह चौहान कोशिश में जुटा है.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, लॉकडाऊन में परेशान गरीबों की मदद क़े लिए बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता जुटा है. अपने विधानसभा क्षेत्र दतिया का उदाहरण देते हुए मिश्रा ने बताया कि दतिया में किसी को भूखा नहीं सोने दिया जा रहा. वहां बीजेपी का हर कार्यकर्ता गरीबों को भोजन करवा रहा है. ऐसे ही प्रदेश में भी गरीबों का ध्यान बीजेपी क़े कार्यकर्ताओं द्वारा रखा जा रहा है.