भोपाल। राजधानी भोपाल में कई पार्क हैं, लेकिन देखरेख के अभाव में कुछ पार्कों की स्थिति खराब हो गई है. लेकिन नगर-निगम ने इन पार्कों को फिर से उनकी पुरानी रंगत लौटाने का काम शुरु कर दिया है. भोपाल कमिश्नर कवींद्र कियावत ने नगर निगम को निर्देश दिए हैं कि भोपाल के जो पार्क खराब होते जा रहे हैं, उन्हें चिह्नित कर फिर से विकसित किया जाए.
नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी का कहना है कि संभाग कमिश्नर ने टारगेट दिया है कि एक जोन से दो-दो पार्क चिह्नित किए जाएं. यानी शहर के 19 जोन में 38 पार्क पहले चिह्नित कर उस पर काम किया जा रहा है. इन पार्कों की सुंदरता बढ़ाने के लिए सभी काम शुरु कर दिए गए हैं, जबकि कुर्सियां और अन्य सभी सामानों को बदला जाएगा.
निगम कमिश्नर ने कहा कि जो पार्क पहले से अच्छे हैं, उसका भी ध्यान रखा जाए. निगम के पास शहर में 115 पार्क हैं, जिस पर स्टेप बाय स्टेप काम किया जाएगा. पहले फेज में 38 पार्क को बेसिक शेप में लेकर आएंगे, फिर वन बाय वन पूरे शहर के बाकी पार्क को ठीक करेंगे. जिससे शहर की खूबसूरती और लोगों को पार्क में घूमने में आनंद मिलेगा.