भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 4 सितंबर को 18 हजार चयनित शिक्षकों को नियुक्त पत्र देंगे. इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से जंबूरी मैदान में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दी है. सीएम के इस ट्वीट के बाद विवाद की स्थिति बन गई है. पहले सीएम शिवराज ने इंदौर में इस कार्यक्रम को लेकर 3 सितंबर तारीख का ऐलान किया था. जब उन्होंने ट्वीट कर इसकी तारीख 4 सितंबर बताई, तो कांग्रेस ने घोषणा वीर मामा करार देते हुए उनकी घोषणाओं पर सवाल उठाए. (MP Teachers Appointment Letters)
नियुक्ति पत्र कार्यक्रम पर कांग्रेस का वार: राज्य सरकार की तरफ से ये कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. शिक्षक दिवस के ठीक 1 दिन पहले भोपाल के जंबूरी मैदान में शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके साथ ही यहां मौजूद इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी दिए जाएंगे. इसके लिए एक तरफ जहां जंबूरी मैदान में तैयारियां चल रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर सीएम शिवराज की इस घोषणा पर कांग्रेस विवाद खड़ा कर रही है. मुख्यमंत्री चौहान ने शनिवार को इंदौर में एक आयोजन के दौरान घोषणा की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि 3 सितंबर को यह आयोजन किया जाएगा, लेकिन मुख्यमंत्री ने बाद में ट्वीट कर इसे 4 सितंबर घोषित किया. इसको लेकर कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने वार करते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश में घोषणा वीर मुख्यमंत्री हैं और वह तारीखों को लेकर बार-बार बदलाव कर रहे हैं. (CM Shivraj Singh Chauhan)
सरकार खाली पदों की जानकारी जुटा रही: मुख्यमंत्री सांकेतिक रूप से शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे. जिसके माध्यम से युवाओं को शिक्षा भी मिलेगी और उनको रोजगार से भी जोड़ा जाएगा. सरकार नौकरी और स्वरोजगार को लेकर गंभीर है. इसके लिए कई स्तर पर काम किए जा रहे हैं. प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव है. विपक्ष बेरोजगारी को मुद्दा न बना ले, ऐसे में सरकार ने एक साल में 1 लाख युवाओं को नौकरी देने का ऐलान किया है. यह अधिकतर पद स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग का है. अभी सभी विभागों की जानकारी एकत्रित की जा रही है.
इंदौर में सीएम ने किया ऐलान: सरकार ने 2018 में शिक्षक वर्ग 1, 2 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसमें करीब 30 हजार पदों के लिए आवेदन दिए गए थे. इसकी पात्रता परीक्षा 2019 में आयोजित की गई, लेकिन उसी के पहले मध्य प्रदेश में सरकार का परिवर्तन हो गया. इसकी वजह से ये मामला अधर में लटक गया. 2020-21 में इनके सत्यापन की कार्रवाई की गई, लेकिन इसी बीच लगभग 2 दर्जन से अधिक बार यह चयनित शिक्षक मध्यप्रदेश में धरना प्रदर्शन करते रहे. उन्होंने सरकार परिवर्तन के बाद 2021 में बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था. भीगते पानी में महिला चयनित शिक्षिकाओं ने सीएम को राखी बांधने की मांग पर कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गई थीं. इसके बाद मुख्यमंत्री ने इन्हें नियुक्तियां देने की घोषणा की थी. इस ऐलान के बाद कई शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए थे. अब 4 सितंबर को 18,000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. (MP Teachers Appoinment Letters Given By CM Shivraj)