भोपाल। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब कांग्रेस प्रदेश के 16 नगर निगमों की काउंटिंग को लेकर व्यवस्था में जुट गई है. नगरीय निकाय चुनाव की काउंटिंग के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने वरिष्ठ नेताओं को तैनात किया है. यह नेता अलग-अलग नगरीय निकायों में काउंटिंग के समय उपस्थित रहेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भोपाल और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी को इंदौर की कमान सौंपी गई है. प्रदेश में 16 नगरीय निकायों में महापौर चुनाव की काउंटिंग 17 और 20 जुलाई को होगी.
भोपाल में रहेंगे दिग्गी, इंदौर में सुरेश पचौरी: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को भोपाल की कमान सौंपी है. वहीं सुरेश पचौरी को इंदौर, डॉ. गोविंद सिंह को ग्वालियर, मुकेश नायक को सागर, राजेन्द्र कुमार सिंह को सतना, राज्य सभा सदस्य विवेक तन्खा को जबलपुर, सुखदेव पांसे को छिंदवाड़ा, कमलेश्वर पटेल को सिंगरौली, बाला बच्चन को उज्जैन, अरूण यादव को खंडवा और सज्जन सिंह वर्मा को बुरहानपुर में रहेंगे. इन सभी स्थानों पर 17 जुलाई को मतों की गिनती होनी है. 20 जुलाई को मुरैना, कटनी, रीवा, रतलाम और देवास नगर निगम की काउंटिंग होगी. इसके लिए कांग्रेस ने डॉ. गोविंद सिंह को मुरैना, तरूण भनोट और लखन घनघोरिया को कटनी, कमलेश्वर पटेल को रीवा, कांतिलाल भूरिया और विक्रांत भूरिया को रतलाम और सज्जन सिंह वर्मा को देवास की जिम्मेदारी सौंपी गई है.