भोपाल। मध्यप्रदेश में पोषण आहार में भ्रष्टाचार का मामला लगातार सामने आया है और इस मामले में लेकर आए दिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है, ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने जिलों में भर्ती एनआरसी वार्डो के मरीजों से बात की. इसके अलावा प्रभु राम चौधरी ने रायसेन और इसके आसपास के एनआरसी, न्यूट्रिशन रिहैबिलिटेशन सेंटर में भर्ती माताओं से बात की और जाना कि उनके बच्चों को पोषण आहार की डाइट सही समय पर मिल रही है या नहीं. Dengue Awareness Chariot
पोषण आहार को लेकर सरकार सजक: प्रभु राम चौधरी ने मोबाइल पर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से यह बातचीत की. वार्ड में भर्ती आशा ने बताया की डाइट और इलाज प्रॉपर मिल रहा है और बच्चे की तबीयत में सुधार भी हो रहा है, जिस पर प्रभु राम चौधरी ने डॉक्टरों को सभी रिपोर्ट को रिवाइज करने के निर्देश दिए. प्रभु राम चौधरी ने बताया कि पोषण आहार को लेकर सरकार लगातार सजक है और ऐसे में वह भी हर सोमवार एक से 2 जिलों में पोषण पुनर्वास केंद्रों में भर्ती माताओं से बात करेंगे, जिसकी शुरुआत उन्होंने कर दी है.
डेंगू जागरूकता रथ रवाना: इधर भोपाल के आसपास ग्रामीण इलाकों में बढ़ रहे डेंगू के खतरे को देखते हुए, जागरूकता रथों को भी हरी झंडी दिखाकर प्रभु राम चौधरी ने रवाना किया. प्रभु राम ने बताया कि प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग डेंगू के प्रति लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है, क्योंकि ठहरे हुए पानी में ही डेंगू का लारवा पनपता है, जिस कारण यह बीमारी बढ़ रही है. अभी रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण लारवा छत के ऊपर रखे बर्तनों आदि में जमा पानी में हो जाता है, ऐसे में लोगों को जागरूक रहना जरूरी है, इसके लिए यह रथ गांव-गांव में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे.MP Health Minister Prabhu Ram Chaudhary