भोपाल। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने रविवार को कांग्रेस पर एक बार फिर निशाना साधा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर उन्होंने कहा कि विदेशों में भारतीयों से नया कोरोना वैरिएंट की अफवाह फैलाई जा रही है. कई विदेशी ताकतें भारत को बदनाम करने में जुटी है, जिसमे कांग्रेस का हाथ है. कमलनाथ का बयान देशद्रोह की श्रेणी में आता है. विश्वास सारंग ने कहा कि वह चीन और पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं, उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस ने महामारी के समय जनता की सुध नहीं ली अब जब संक्रमण कम हो रहा है तो राजनीति कर रहे हैं. कांग्रेस ब्लैकमेलिंग कर रही है, जब हनीट्रैप की सीडी थी तो छुपाई क्यों अपने पद का निर्वहन करना चाहिए था. कांग्रेस द्वारा विशेष विधानसभा सत्र बुलाने पर उन्होंने कहा कि सिर्फ सत्र बुलाने से जनता का भला नहीं होगा जमीनी स्तर पर जनता के बीच जाकर सेवा कर लेते तो जनता की भलाई हो जाती.
ब्लैक-वाइट फंगस! मंत्री सारंग बोले- इलाज की समुचित व्यवस्था की जा रही
ब्लैक फंगस के इलाज के लिए वैकल्पिक दवाई की व्यवस्था
हमीदिया में ब्लैक और वाइट फंकस पीड़ित मरी मिलने पर विश्वास सारंग ने कहा कि हम लगातार इलाज के लिए प्रयास कर रहे हैं. इंजेक्शन की कमी दूर करने की भी व्यवस्था कर रहे हैं. इस बीमारी में उपयोग होने वाली 12 हजार टैबलेट मंगवा रहे हैं. यह एंफोटरइसिन बी इंजेक्शन के वैकल्पिक आधार पर है. डॉक्टर्स का कहना है कि इससे मरीज को इलाज में काफी राहत मिल सकेगी.