भोपाल। पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर भारत रत्न लता मंगेशकर की जन्म तिथि को राजकीय संग्रहालय के रूप में स्थापित करने की मांग की है. कमलनाथ ने पत्र में लिखा कि संग्रहालय में लता मंगेशकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से जुड़ी यादों को संजो कर रखा जाए. नाथ ने राज्य सरकार से राजकीय संग्रहालय की स्थापना के लिए शीघ्र निर्णय करने का आग्रह किया है. (kamalnath wrote letter to cm shivraj)
सांस्कृतिक धरोहर बने जन्मस्थली
कमलनाथ ने पत्र में लिखा कि भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के सिख मोहल्ले में पांच सितंबर 1929 को हुआ था. लता दीदी के संगीत सफर और संगीत के क्षेत्र में योगदान को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया. 1 फरवरी 2022 को उनका निधन हो गया. (lata mangeshkar museum)
विधानसभा चुनाव के लिए कमलनाथ ने बनाई स्ट्रेटजी, कहा- 18 महीने का प्लान बनाएं और इलेक्शन मोड में आएं
प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा लता मंगेशकर सम्मान प्रतिवर्ष संगीत के क्षेत्र में गौरवमयी उपलब्धियों के लिए प्रदान किया जाता है. उनकी याद में इंदौर में संगीत अकादमी स्थापित किए जाने की घोषणा की गई है. इसी संदर्भ को आगे बढ़ाते हुए उनकी जन्मस्थली को एक सांस्कृतिक धरोहर के रूप में राजकीय संग्रहालय के तौर पर स्थापित किया जाने की मांग की गई है. (kamalnath raised voice for lata mangeshkar museum in mp)
सरकार करें सकारात्मक पहल
कमलनाथ ने कहा कि संग्रहालय में लता मंगेशकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से जुड़ी यादों को संजो कर रखा जाए. इससे देश और दुनिया में फैले हुए उनके प्रशंसकों की भावनाओं को स्थायित्व मिल सकेगा. कमलनाथ ने लता मंगेशकर को सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में सकारात्मक पहल करते हुए राज्य सरकार से निर्णय करने का आग्रह किया है.