भोपाल। एक बार फिर अंडे का फंडा सुर्खियों में है. दावा किया जा रहा है कि इजरायल में 1000 साल पुराना मुर्गी का अंडा मिला है, वो भी साबुत. यह दुनिया के सबसे पुराने अंडों में से एक बताया जा रहा है. लेकिन सफाई करने के दौरान ये दुर्लभ अंडा टूट गया. बताया जा रहा है कि ये अंडा 10वीं शताब्दी का है. ये दुर्लभ अंडा इजरायल के यावने शहर में खुदाई के दौरान मिला था.
1000 साल पुराना अंडा साबुत मिला
इजरायल के पुरातत्व विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर ली पेरी गाल के मुताबिक यह सिर्फ इजरायल के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए दुर्लभ खोज है. अंडे के छिलके खुदाई के दौरान कई बार मिले हैं. वे भी हैरान करते हैं. लेकिन इस बार पूरा साबुत अंडा मिला है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. अब पूरी दुनिया की नजर इस अंडे पर है. इससे पहले इजरायल में पुराने अंडे के छिलके कई बार मिल चुके हैं. बताया जा रहा है कि यह पूरा अंडा 10वीं शताब्दी के एक पुरातात्विक स्थल से मिला है.
कैसे 1000 साल तक साबुत बच गया अंडा ?
दरअसल इस जगह पर आर्कियोलॉजिस्ट को इस्लामिक काल का एक मलकुंड मिला है. जिसकी खुदाई हो रही थी. तभी इस अंडे पर उनकी नजर पड़ी. इजरायली आर्कियोलॉजिस्ट अल्ला नागोरस्की ने कहा, 'यह अंडा साबुत इसलिए बचा रहा क्योंकि ये इंसानी मल के बीच मे पड़ा रहा. यही कारण है कि ये करीब 1000 साल तक साबुत बच गया.
अंडा टूट गया, लेकिन जांच के रास्ते खोल गया
आर्कियोलॉजिस्ट अल्ला ने कहा, आमतौर पर अंडे इतने समय तक तो आज के सुपर मार्केट में भी साबुत नहीं बचते. ऐसे में 1000 साल पुराने अंडे का साबुत मिलना हैरानी और खुशी दोनों देते हैं. लेकिन ये अंडा अब टूट गया है. इसके अंदर की चीजें बाहर आ गई हैं. फिर भी कुछ हिस्सा बचा हुआ है. इससे भविष्य में अंडे की और ज्यादा जांच की जा सकेगी.