भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के युवाओं के लिए एक और फैसला लिया है. सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी यानी NRA द्वारा आयोजित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही शासकीय नौकरियां प्रदेश के युवाओं को मिलेंगी. सीएम ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. सीएम ने ट्विटर पर लिखा- अपने युवा बेटे-बेटियों के कल्याण के लिए हमने एक और अनूठा व क्रांतिकारी निर्णय लिया है. प्रदेश की शासकीय नौकरियों के लिए युवाओं को अलग से कोई परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी. राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी द्वारा आयोजित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही इन्हें प्रदेश की शासकीय नौकरियां मिलेंगी.
-
अपने युवा बेटे-बेटियों के कल्याण के लिए हमने एक और अनूठा व क्रांतिकारी निर्णय लिया
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
है।
प्रदेश की शासकीय नौकरियों के लिए युवाओं को अलग से कोई परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी।#NRA द्वारा आयोजित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही इन्हें प्रदेश की शासकीय नौकरियां मिलेंगी।
">अपने युवा बेटे-बेटियों के कल्याण के लिए हमने एक और अनूठा व क्रांतिकारी निर्णय लिया
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 20, 2020
है।
प्रदेश की शासकीय नौकरियों के लिए युवाओं को अलग से कोई परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी।#NRA द्वारा आयोजित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही इन्हें प्रदेश की शासकीय नौकरियां मिलेंगी।अपने युवा बेटे-बेटियों के कल्याण के लिए हमने एक और अनूठा व क्रांतिकारी निर्णय लिया
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 20, 2020
है।
प्रदेश की शासकीय नौकरियों के लिए युवाओं को अलग से कोई परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी।#NRA द्वारा आयोजित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही इन्हें प्रदेश की शासकीय नौकरियां मिलेंगी।
तीन स्तर का होगा कॉमन एग्जाम
राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) द्वारा आयोजित कॉमन एलेजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) तीन स्तर का होगा. उम्मीदवार अपनी योग्यता के हिसाब से परीक्षा चुन सकेंगे. कार्मिक मंत्रालय के अनुसार, सीईटी के ये तीन स्तर ग्रेजुएट, इंटर मीडिएट और हाई स्कूल तक पढ़े उम्मीदवारों के लिए निर्धारित किए गए हैं. टेस्ट के लिए आवेदन से लेकर प्रवेश पत्र प्राप्त करने तक पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. उम्मीदवार स्वयं अपना परीक्षा केंद्र चुन सकेंगे. सीईटी में उम्मीदवार के बैठने की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है. यदि कोई राज्य सीईटी के स्कोर से भर्ती करना चाहता है तो उसे ये सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. सीईटी से समय एवं धन दोनों की बचत होगी.
-
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) के गठन के फैसले से युवाओं के भविष्य की राह आसान हुई है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अब SSC,RRB व IBPS की नौकरियों के लिए केवल एक ही परीक्षा में भाग लेना पर्याप्त होगा। देश के युवाओं की ओर से प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन!
">यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) के गठन के फैसले से युवाओं के भविष्य की राह आसान हुई है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 20, 2020
अब SSC,RRB व IBPS की नौकरियों के लिए केवल एक ही परीक्षा में भाग लेना पर्याप्त होगा। देश के युवाओं की ओर से प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन!यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) के गठन के फैसले से युवाओं के भविष्य की राह आसान हुई है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 20, 2020
अब SSC,RRB व IBPS की नौकरियों के लिए केवल एक ही परीक्षा में भाग लेना पर्याप्त होगा। देश के युवाओं की ओर से प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन!