बालाघाट। बालाघाट पंहुचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने(digvijay advised to Naxalites)नक्सलियों से हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि नक्सलियों का समस्याओं का समाधान बातचीत से ही हो सकता है. उन्हें भारत के संविधान की शपथ लेकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होना चाहिए. वे चुनाव लड़ें (Naxalites fight election) और जनता के बीच काम करें. नक्सलियों को नसीहत (digvijay advised to Naxalites) देते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में हिंसा का कोई स्थान नहीं है.
महात्मा गांधी की परम्पराओं को अपनाएं नक्सली
दिग्विजय सिंह ने जिले में जारी नक्सली गतिविधियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नक्सली भारतीय संविधान के अंतर्गत चुनाव लड़ें. जनता के बीच काम करें उन्हें महात्मा गांधी जी की परंपराओं को अपनाते हुए अहिंसा का रास्ता चुनना चाहिए और चुनावी प्रक्रिया में शामिल होना चाहिए. दिग्विजय सिंह मध्यप्रदेश की पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हिना कावरे के परिवार के एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे.