ETV Bharat / city

कार्यकर्ता को मनाते परिवहन मंत्री का ऑडियो वायरल, कांग्रेस ने कहा- इनकी विदाई तय - कांग्रेस ने साधा गोविंद सिंह राजपूत पर निशाना

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का अपने एक कार्यकर्ता को मनाने का ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें अपने किसी कार्यकर्ता को मनाते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं है. मंत्री का ये ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता.

bhopal news
गोविंद सिंह राजपूत, परिवहन एवं राजस्व मंत्री
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 4:42 PM IST

भोपाल। प्रदेश के परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें वे अपने एक रूठे कार्यकर्ता को मनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जब कार्यकर्ता दो टूक उनके पास आने से मना कर देता है, तो मंत्री जी बिफर जाते हैं और कहते है कि 'तुम्हें आना हो, तो आओ, हमें तुम्हारी बात नहीं सुननी है'. मंत्री गोविंद सिंह के इस ऑडियो पर कांग्रेस ने भी निशाना साधा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

अजय सिंह यादव, कांग्रेस नेता

इस मामले में कांग्रेस का कहना है कि, चुनी हुई सरकार को गिराने और जनादेश बेचने का महापाप करने वालों को जनता सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है. उपचुनाव की तैयारियों में जुटे सिंधिया समर्थक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अपने कार्यकर्ताओं को मनाने में लगे हैं. वायरल ऑडियो में भी परिवहन मंत्री अपने एक कार्यकर्ता को मिलने के लिए बुला रहे हैं और समझाइश दे रहे हैं, कि तुम घर पर आओ तुम्हारी हर समस्या का हल होगा. लेकिन कार्यकर्ता मंत्री की बात मनाने को तैयार नहीं है.

गोविंद सिंह राजपूत का वायरल ऑडियो

कांग्रेस ने साधा मंत्री पर निशाना

इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि, 'मध्यप्रदेश में चुनी हुई सरकार को गिराने का पाप करने वाले नेताओं को कार्यकर्ता और उनके क्षेत्र के मतदाता सबक सिखाने के लिए तैयार बैठे हैं. जिन्होंने जनादेश को बेचने का पाप किया है. इसी तरह का घटनाक्रम सागर में देखने को मिला है. जब परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कार्यकर्ता पर दबाव बना रहे हैं, उसे अपने पास बुला रहे हैं और तरह-तरह से दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन कार्यकर्ता स्पष्ट कह रहा है कि, अब मैं आपके झांसे में नहीं आने वाला हूं. जिससे इतना तय है कि, बीजेपी के इन नेताओं को अब प्रदेश से विदाई तय है'.

भोपाल। प्रदेश के परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें वे अपने एक रूठे कार्यकर्ता को मनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जब कार्यकर्ता दो टूक उनके पास आने से मना कर देता है, तो मंत्री जी बिफर जाते हैं और कहते है कि 'तुम्हें आना हो, तो आओ, हमें तुम्हारी बात नहीं सुननी है'. मंत्री गोविंद सिंह के इस ऑडियो पर कांग्रेस ने भी निशाना साधा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

अजय सिंह यादव, कांग्रेस नेता

इस मामले में कांग्रेस का कहना है कि, चुनी हुई सरकार को गिराने और जनादेश बेचने का महापाप करने वालों को जनता सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है. उपचुनाव की तैयारियों में जुटे सिंधिया समर्थक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अपने कार्यकर्ताओं को मनाने में लगे हैं. वायरल ऑडियो में भी परिवहन मंत्री अपने एक कार्यकर्ता को मिलने के लिए बुला रहे हैं और समझाइश दे रहे हैं, कि तुम घर पर आओ तुम्हारी हर समस्या का हल होगा. लेकिन कार्यकर्ता मंत्री की बात मनाने को तैयार नहीं है.

गोविंद सिंह राजपूत का वायरल ऑडियो

कांग्रेस ने साधा मंत्री पर निशाना

इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि, 'मध्यप्रदेश में चुनी हुई सरकार को गिराने का पाप करने वाले नेताओं को कार्यकर्ता और उनके क्षेत्र के मतदाता सबक सिखाने के लिए तैयार बैठे हैं. जिन्होंने जनादेश को बेचने का पाप किया है. इसी तरह का घटनाक्रम सागर में देखने को मिला है. जब परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कार्यकर्ता पर दबाव बना रहे हैं, उसे अपने पास बुला रहे हैं और तरह-तरह से दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन कार्यकर्ता स्पष्ट कह रहा है कि, अब मैं आपके झांसे में नहीं आने वाला हूं. जिससे इतना तय है कि, बीजेपी के इन नेताओं को अब प्रदेश से विदाई तय है'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.