भोपाल। कांग्रेस के स्थापना दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बधाई तो दी. लेकिन वे तंज करने से भी नहीं चूके. शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस के 134 वें स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि आखिर क्यों कांग्रेस के 134 वर्ष के इतिहास में 40 वर्षों तक सिर्फ एक ही परिवार का शासन रहा. शिवराज के इस बयान पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है.
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कांग्रेस के 134 वर्ष के इतिहास में 40 वर्षों तक सिर्फ एक ही परिवार का शासन रहा. उन्होंने महात्मा गांधी का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस को भंग करने की बात की थी और अब यह काम करने की जिम्मेदारी प्रजा ने उठा ली है. उनके इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि हमारी पार्टी हमारे संविधान से चलती है, हमारे यहां लाठी के दम पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुना जाता है. बीजेपी के अंदर तो नागपुर राष्ट्रीय अध्यक्ष भेजता है.
कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने कहा है कि शिवराज सिंह को कांग्रेस के संविधान और कार्यशैली को समझना चाहिए. उसके बाद ट्वीट करें या बोलें तो जायज होगा. हमारे यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने का नियम होता है. बीजेपी की तरह हमारा अध्यक्ष नागपुर से नहीं चुना जाता है. बीजेपी के अंदर नागपुर राष्ट्रीय अध्यक्ष भेजता है. इसलिए उनको लगता है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाठी से बनते हैं.