भोपाल। डिंडोरी में जन सेवा अभियान के शिविर में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सख्त नजर आए. उन्होंने सरकारी योजनाओं में देरी को लेकर कलेक्टर रत्नाकर त्रिपाठी को जमकर फटकार लगाई. मुख्यमंत्री ने मंच पर कलेक्टर को बुलाकार उनसे योजनाओं को सीधे सवाल जवाब किया. इस दौरान नाराज सीएम ने उज्जवला योजना का निर्धारित लक्ष्य प्राप्त न कर पाने को लेकर जिला खाद्य अधिकारी को मंच से ही सस्पेंड करने के आदेश दे दिए. साथ ही सीएम ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि 31 अक्टूबर तक तय लक्ष्य पूरा करें. (CM Shivraj Singh)
उज्जवला योजना को लेकर फटकार : जन सेवा अभियान में डिंडोरी पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हितग्राही दफ्तरों के चक्कर न लगाएं. अधिकारी जनता के बीच जाएं और योजनाओं का लाभ पहुंचाएं यही जन सेवा अभियान का लक्ष्य है. सीएम ने कलेक्टर को मंच पर बुलाया कर पूछा कि शिविर में कितने आवेदन आए हैं ? जिसका जवाब देते हुए कलेक्टर रत्नाकर झा ने बताया कि शिविर में 7972 आवेदन आए हैं, इसमें सबसे ज्यादा उज्जवला और आयुष्मान को लेकर हैं. (MP Ujjwala Yojana)
रिश्वत के नहीं थे पैसे, इसलिए नहीं मिला आवास योजना का लाभ, CM ने जिम्मेदारों को किया सस्पेंड
सीएम ने पूछा कि पीएम सम्मान निधि और सीएम सम्मान निधि में हितग्राहियों की संख्या में 3 हजार का अंतर क्यों है? जिसपर कलेक्टर ने बताया कि अभी वैरिफिकेशन होना बाकी है. इसपर भी सीएम ने नाराजगी जताई. सीएम ने कहा कि 15 दिन में वैरीफिकेशन हो जाना चाहिए, इसके बाद मैं बात नहीं करूंगा. आयुष्मान भारत योजना में 30 फीसदी हितग्राही बचने को लेकर भी सीएम ने नाराजगी जताई. सीएम ने कलेक्टर को 30 अक्टूबर तक इसे पूरा करने के निर्देश दिए.
सीएम ने मंच से ही किया सस्पेंड: उज्ज्वला योजना में जनवरी में तय किए गए 70 हजार के लक्ष्य का आधा भी पूरा न होने पर सीएम ने कड़ी नाराजगी जताई. सीएम ने कलेक्टर से पूछा कि यह लक्ष्य पूरा क्यों नहीं हो पाया? कलेक्टर ने कहा कि कुछ विभागीय कमियां रही हैं. इसके बाद सीएम ने जिला खाद्य अधिकारी को मंच पर बुलाया और उसे सस्पेंड कर दिया. सीएम ने गैस एजेंसियों की भी जांच करने और गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. (on stage CM Shivraj suspend officer) (CM Shivraj in dindori)