भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लॉकडाउन के बाद से पांचवी बार देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए चर्चा की. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पीएम मोदी से बात करते हुए प्रदेश के हालातों की जानकारी दी. इसके अलावा लॉकडाउन, प्रावासी मजदूर और उद्योग धंधे खोलने जैसे सभी विषयों पर पीएम और सीएम के बीच चर्चा हुई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिबंधित क्षेत्रों में लॉकडाउन बढ़ाए जाने के सुझाव रखा है.
-
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की अध्यक्षता में कोविड-19 को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj भाग ले रहे हैं।#IndiaFightsCorona#MPFightsCorona pic.twitter.com/djROhrjUH5
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) May 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की अध्यक्षता में कोविड-19 को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj भाग ले रहे हैं।#IndiaFightsCorona#MPFightsCorona pic.twitter.com/djROhrjUH5
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) May 11, 2020प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की अध्यक्षता में कोविड-19 को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj भाग ले रहे हैं।#IndiaFightsCorona#MPFightsCorona pic.twitter.com/djROhrjUH5
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) May 11, 2020
प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के सीएम से देश के हालातों पर सुझाव भी मांग थे. सीएम शिवराज ने भी कई सुझाव दिए हैं. जिसमें प्रवासी मजदूरों की घर वापसी, धीरे-धीरे उद्योग और धंधे खोलने पर उन्होंने अपने सुझाव पीएम को दिए हैं. जबकि प्रदेश में कोरोना के संक्रमण के मामलों पर भी चर्चा की. पीएम मोदी ने भी प्रदेशों में किए गए कामों की तारीफ भी की है. इसके अलावा प्रदेश में जिन जगहों पर सीएम शिवराज ने रियायत दी है. वहां की जानकारी भी पीएम को दी. पीएम के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के हालातों के हिसाब से कुछ अहम निर्णय ले सकते हैं. जिसमें किसानों की फसल खरीदी, धीरे-धीरे बाजार खोलने के निर्णय भी ले सकते हैं.