बैतूल। मुलताई से भोपाल आ रही एक बस (bus accident in betul) अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 20 यात्री घायल(20 injured bus come from multai to Bhopal) हुए हैं. घायलों को स्थानीय शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. हादसा भोपाल-नागपुर हाईवे पर हुआ है. हाईवे पर फोरलेन का निर्माण किया जा रहा है. जिसके चलते दोनों से आने जाने के लिए एक सिंगल सड़क है. तेज रफ्तार से आ रही बस इसी सड़क से निकल रही थी तभी अनियंत्रित होकर पलट गई.
बरेठा घाट के पास हुआ हादसा
हादसा घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के बरेठा घाट के पास दोपहर करीब 2 बजे के करीब हुआ. जब एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद घायल यात्रियों को एंबुलेंस की मदद से शाहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक बस मुलताई से भोपाल जा रही थी. बस की टाइमिंग मिलाने के लिए चालक तेज गति से बस चला रहा था तभी अनियंत्रित होकर बस पलट गई.