ETV Bharat / city

Bhopal BJP Meeting: सत्ता और संगठन का लेखा-जोखा, विधायकों से होगा वन-टू-वन, 2 साल बाद हो रही है बैठक - बीजेपी सत्ता संगठन मीटिंग

मध्य प्रदेश में बीजेपी की 2 दिवसीय अहम बैठक हो रही है. इसमें सत्ता और संगठन के कामकाज का (feedback on government schemes)लेखा जोखा लिया जाएगा. विधायक केंद्र और राज्य की योजनाओं पर फीडबैक देंगे.(bhopal bjp meeting) बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव (संगठन) शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव करेंगे.

bjp meeting
सत्ता और संगठन का लेखा-जोखा
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 8:44 PM IST

भोपाल। भाजपा की राज्य इकाई की दो दिवसीय बैठक हो रही है, जहां केंद्र और राज्य की योजनाओं पर फीडबैक पर चर्चा के लिए पार्टी विधायकों के साथ आमने-सामने बातचीत होगी. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव (संगठन) शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव करेंगे. (bhopal bjp meeting) प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा भी बैठक में मौजूद रहेंगे.

बीजेपी की अहम बैठक, विधायकों के साथ वन-टू-वन

पार्टी के सूत्रों के अनुसार, प्रकाश और राव दोनों अपनी कार्य रिपोर्ट की समीक्षा करने के लिए प्रत्येक भाजपा विधायक के साथ बैठक करेंगे और आगे की कार्रवाई के लिए निर्देश दिए जाएंगे.यह पहली बार होगा, जब राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव (संगठन) शिव प्रकाश मध्य प्रदेश में भाजपा विधायकों के साथ आमने-सामने बातचीत करेंगे.
हालांकि, बैठक के एजेंडे का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया गया है, (feedback on government schemes)लेकिन सूत्रों ने बताया कि राव और प्रकाश अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर फीडबैक लेंगे. रीवा, ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर और सहडोल जैसे क्षेत्रों के विधायकों के साथ बैठक 24 नवंबर को निर्धारित है. भोपाल, उज्जैन, होशंगाबाद और इंदौर के विधायक 25 नवंबर को अपनी रिपोर्ट पार्टी प्रभारी को सौंपेंगे.

Hard Hindutva Of Congress: राम के सहारे सत्ता तक पहुंचेगी कांग्रेस! BJP को मात देने का नया फॉर्मूला

26 नवंबर को पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की मीटिंग

ये बैठक भोपाल-होशंगाबाद मार्ग स्थित आमेर ग्रीन होटल में होगी. सूत्रों ने यह भी बताया कि भाजपा विधायकों के साथ दो दिवसीय बैठक के बाद पार्टी प्रभारी 26 नवंबर को पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति के साथ भी बैठक करेंगे. कोविड महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद भाजपा के राष्ट्रीय और राज्य के नेता एक बैठक करेंगे.
सूत्रों ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और कई अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहेंगे।

इनपुट आईएएनएस

भोपाल। भाजपा की राज्य इकाई की दो दिवसीय बैठक हो रही है, जहां केंद्र और राज्य की योजनाओं पर फीडबैक पर चर्चा के लिए पार्टी विधायकों के साथ आमने-सामने बातचीत होगी. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव (संगठन) शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव करेंगे. (bhopal bjp meeting) प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा भी बैठक में मौजूद रहेंगे.

बीजेपी की अहम बैठक, विधायकों के साथ वन-टू-वन

पार्टी के सूत्रों के अनुसार, प्रकाश और राव दोनों अपनी कार्य रिपोर्ट की समीक्षा करने के लिए प्रत्येक भाजपा विधायक के साथ बैठक करेंगे और आगे की कार्रवाई के लिए निर्देश दिए जाएंगे.यह पहली बार होगा, जब राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव (संगठन) शिव प्रकाश मध्य प्रदेश में भाजपा विधायकों के साथ आमने-सामने बातचीत करेंगे.
हालांकि, बैठक के एजेंडे का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया गया है, (feedback on government schemes)लेकिन सूत्रों ने बताया कि राव और प्रकाश अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर फीडबैक लेंगे. रीवा, ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर और सहडोल जैसे क्षेत्रों के विधायकों के साथ बैठक 24 नवंबर को निर्धारित है. भोपाल, उज्जैन, होशंगाबाद और इंदौर के विधायक 25 नवंबर को अपनी रिपोर्ट पार्टी प्रभारी को सौंपेंगे.

Hard Hindutva Of Congress: राम के सहारे सत्ता तक पहुंचेगी कांग्रेस! BJP को मात देने का नया फॉर्मूला

26 नवंबर को पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की मीटिंग

ये बैठक भोपाल-होशंगाबाद मार्ग स्थित आमेर ग्रीन होटल में होगी. सूत्रों ने यह भी बताया कि भाजपा विधायकों के साथ दो दिवसीय बैठक के बाद पार्टी प्रभारी 26 नवंबर को पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति के साथ भी बैठक करेंगे. कोविड महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद भाजपा के राष्ट्रीय और राज्य के नेता एक बैठक करेंगे.
सूत्रों ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और कई अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहेंगे।

इनपुट आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.