अनलॉक-5 की आज से शुरुआत
अनलॉक पांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है. गृह मंत्रालय (एमएचए) ने कंटेनर जोन के बाहर के क्षेत्रों में अधिक गतिविधियों को खोलने के लिए आज नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इन दिशा-निर्देशों 1 अक्टूबर 2020 से लागू होंगे, गतिविधियों को फिर से खोलने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज से दाखिल होंगे नामांकन
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी. इस बार प्रत्याशी ऑनलाइन तरीके से भी नामांकन दाखिल कर पाएंगे. जबकि नामांकन दाखिल करते वक्त सीमित लोग ही शामिल होंगे.
राहुल गांधी का आज पंजाब दौरा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पंजाब का दौरा करेंगे. वे यहां कृषि विधेयक के विरोध में होने वाले प्रदर्शन में शामिल होंगे. राहुल कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे.
यातायात नियमों में बदलाव आज से लागू
यातायात नियमों में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं. जो आज से लागू कर दिए जाएंगे. इन नियमों के तहत ही अब यातायात व्यवस्था संभाली जाएगी.
सीएम शिवराज कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर कई विभागों की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा सीएम अन्य कई कार्यक्रमोंम में भी शामिल होंगे. उपचुनाव से संबंधित समीक्षा बैठक भी करेंगे जिसमें प्रत्याशियों के नाम पर मंथन किया जाएगा.
बीजेपी का प्रचार अभियान आज से होगा शुरु
बीजेपी उपचुनाव के मद्देनजर आज से विशेष जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करेगी. इसमें बीजेपी के कार्यकर्ता उपचुनाव के मद्देनजर सभी विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगे. जिसमें मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर प्रचार-प्रसार किया जाएगा.
कांग्रेस का प्रचार अभियान
कांग्रेस भी आज से प्रचार अभियान तेज करेगी. पार्टी के पूर्व मंत्री विधायक आज से ग्वालियर-चंबल के अलावा अन्य क्षेत्रों में प्रचार करेंगे. पूर्व सीएम कमलनाथ पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
राज्य-स्तरीय वन्य-प्राणी सप्ताह आज से
वन विभाग द्वारा एक अक्टूबर से राज्य-स्तरीय वन्य-प्राणी सप्ताह मनाया जायेगा. विहार वीथिका वन विहार राष्ट्रीय उद्यान-जू भोपाल में सुबह 10.30 बजे वन विभाग के प्रमुख सचिव वनशोक वर्णवाल वन्य-प्राणी सप्ताह का शुभारंभ करेंगे. प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख ने बताया कि वन्य-प्राणी सप्ताह में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी.
IPL-2020 आज मुंबई इंडियन्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला
आईपीएल में आज मुंबई इंडियन्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला होगा. मुंबई इंडियन्स अपना पिछला मुकाबला हार चुकी है. तो पंजाब को भी अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. लिहाजा आज दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगी.