भोपाल। राजधानी में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद भोपाल पुलिस अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए एक तरफ तो अपराधियों से बॉन्ड भरवा रही है, तो वहीं दूसरी ओर महिला अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेकर महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के लिए जागरूकता अभियान भी चला रही है.
गब्बर बसंती के जरिए जागरुकता
डीसीपी भोपाल जोन वन के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है.उसने शुरुआती मीम इसी फिल्म शोले के उस सीन का बनाया है जिसमें गब्बर बसंती का हाथ पकड़े हुए है. इस सीन पर पुलिस ने बताया है, ऐसा करने पर 354 आईपीसी में मामला दर्ज होगा. पुलिस का कहना है हर व्यक्ति को कानून जानना व समझना जरूरी है, इसके लिए मीम्स व कार्टून शेयर करेंगे जिससे लोगों को आसानी से कानून समझ में आ सके.
ट्रैफिक पुलिस के टारगेट पर 622, जाने क्या है पूरा मामला...
पहले भी कर चुकी है ऐसा प्रयोग
इससे पहले भी भोपाल पुलिस पोस्टर और कार्टून के माध्यम से लोगों को महिला और बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक कर चुकी है, जिसमें यह बताया गया था कि किस तरह के अपराध में कौन सी धारा के तहत कानूनी कार्रवाई हो सकती है.