ETV Bharat / city

MP Student Union Election: मध्यप्रदेश में फिर उठी छात्रसंघ चुनाव की मांग, NSUI-ABVP दोनों के सुर हुए एक

राजस्थान के बाद अब मध्यप्रदेश में भी एक बार फिर छात्र संघ चुनाव की मांग उठने लगी है. यह मांग ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) और NSUI (नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया) दोनों ही कर रहे हैं. नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब छात्रों का कहना है कि सरकार को जल्द छात्र संघ चुनाव कराने चाहिए, क्योंकि इसको कराने से नए छात्र नेता आगे आते हैं. (NSUI-ABVP Demands Elections in MP)

NSUI ABVP Demands Elections in MP
एएसयूआई एबीवीपी ने की छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 8:37 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में नगरी निकाय चुनाव बिना किसी विवाद के बेहतर तरीके से संपन्न हो गए. ऐसे में निकाय चुनाव के बाद अब छात्र संघ चुनाव की मांग भी उठने लगी है. निकाय चुनाव के बाद हर राजनीतिक दल की युवा इकाई छात्र संघ चुनाव के पक्ष में हैं. इसका एक कारण है राजनीति की सीढ़ी कहे जाने वाले छात्र संघ चुनाव का राजस्थान (Rajasthan student union election) में बिगुल बज जाना. राजनीति में पृष्ठभूमि तलाशने वाले छात्रों के लिए छात्र संघ चुनाव अहम होते हैं. ऐसे में यह चुनाव उनके भविष्य का भी फैसला करते हैं. लेकिन मध्यप्रदेश में पिछले कई सालों से छात्र संघ चुनाव नहीं हो रहे हैं.

एएसयूआई एबीवीपी ने की छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग

कमलनाथ सरकार ने कही थी चुनाव कराने की बात: कमलनाथ सरकार ने भले ही इन चुनावों को लेकर एक बार माहौल बना था और छात्र संघ चुनाव की बात कही गई थी. लेकिन वह भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष प्रणाली के बीच में उलझ कर रह गया. पिछले 2 साल कोरोना के चलते सभी जगह प्रभावित हुई. अब एक बार फिर छात्र संघ चुनाव की मांग उठने लगी है. यह मांग दोनों ही छात्र संगठन यानी एनएसयूआई और एबीवीपी एक साथ उठा रहे हैं.

मध्यप्रदेश पीछे क्यों: NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे (NSUI state president Ashutosh Choukse) कहते हैं कि ''जब राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव हो रहे हैं. और आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में भी छात्र संघ चुनाव होंगे. ऐसे में मध्यप्रदेश पीछे क्यों है. दरअसल इसके पीछे प्रदेश सरकार की मंशा ही नहीं है कि वह छात्र संघ चुनाव कराए. क्योंकि सरकार को डर है कि छात्र संघ चुनाव कराने से नए युवा नेता आ जाएंगे और वह सरकार की नीतियों के विरोध में खड़े होंगे''.

''ABVP कई सालों से छात्र संघ चुनाव की मांग करती आ रही है. यह चुनाव युवाओं की क्वालिटी निखारने का एक माध्यम होता है. छात्र संघ चुनाव उनके भविष्य का भी फैसला करते हैं. मेरी सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द चुनाव कराये जाएं''. ऋषि सोनी, प्रांत सह मंत्री ABVP

NSUI और ABVP दोनों ही संघों का एक सुर, कहा- जल्द हो छात्र संघ चुनाव

छात्रसंघ चुनाव मुद्दे पर एक हुए NSUI-ABVP: अन्य मुद्दों पर आपस में विरोध रखने वाले दोनों छात्र संगठन इस मुद्दे पर एक हैं. यह मांग उठना इसलिए जायज हो गया है क्योंकि दोनों ही युवा इकाई के नेता चाहते हैं कि वह भी राजनीति में बेहतर मुकाम पाए. ऐसे में अगर छात्र संघ चुनाव ही नहीं होंगे तो उनका भविष्य भी अधर में लटका रहेगा. फिलहाल तो गेंद सरकार के पाले में है. सरकार चुनाव कराती है या नहीं यह देखने वाली बात होगी. लेकिन अब सीधे तौर पर दोनों ही दलों की युवा इकाई छात्रसंघ चुनाव के पक्ष में है.

2017 में अप्रत्यक्ष प्रणाली से हुए थे चुनाव: 2017 में शिवराज सरकार ने छात्र संघ चुनाव कराए थे. लेकिन यह अप्रत्यक्ष प्रणाली से हुए थे. जिसके तहत कॉलेजों में ही मेरिट के आधार पर युवा नेताओं को चुना गया था. ऐसे में NSUI पूरे मामले में प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने की मांग कर रही है. जिसके तहत वोटिंग के माध्यम से छात्र नेता चुने जाएंगे.
(NSUI-ABVP Demands Elections in MP) (MP College President Election)

भोपाल। मध्य प्रदेश में नगरी निकाय चुनाव बिना किसी विवाद के बेहतर तरीके से संपन्न हो गए. ऐसे में निकाय चुनाव के बाद अब छात्र संघ चुनाव की मांग भी उठने लगी है. निकाय चुनाव के बाद हर राजनीतिक दल की युवा इकाई छात्र संघ चुनाव के पक्ष में हैं. इसका एक कारण है राजनीति की सीढ़ी कहे जाने वाले छात्र संघ चुनाव का राजस्थान (Rajasthan student union election) में बिगुल बज जाना. राजनीति में पृष्ठभूमि तलाशने वाले छात्रों के लिए छात्र संघ चुनाव अहम होते हैं. ऐसे में यह चुनाव उनके भविष्य का भी फैसला करते हैं. लेकिन मध्यप्रदेश में पिछले कई सालों से छात्र संघ चुनाव नहीं हो रहे हैं.

एएसयूआई एबीवीपी ने की छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग

कमलनाथ सरकार ने कही थी चुनाव कराने की बात: कमलनाथ सरकार ने भले ही इन चुनावों को लेकर एक बार माहौल बना था और छात्र संघ चुनाव की बात कही गई थी. लेकिन वह भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष प्रणाली के बीच में उलझ कर रह गया. पिछले 2 साल कोरोना के चलते सभी जगह प्रभावित हुई. अब एक बार फिर छात्र संघ चुनाव की मांग उठने लगी है. यह मांग दोनों ही छात्र संगठन यानी एनएसयूआई और एबीवीपी एक साथ उठा रहे हैं.

मध्यप्रदेश पीछे क्यों: NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे (NSUI state president Ashutosh Choukse) कहते हैं कि ''जब राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव हो रहे हैं. और आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में भी छात्र संघ चुनाव होंगे. ऐसे में मध्यप्रदेश पीछे क्यों है. दरअसल इसके पीछे प्रदेश सरकार की मंशा ही नहीं है कि वह छात्र संघ चुनाव कराए. क्योंकि सरकार को डर है कि छात्र संघ चुनाव कराने से नए युवा नेता आ जाएंगे और वह सरकार की नीतियों के विरोध में खड़े होंगे''.

''ABVP कई सालों से छात्र संघ चुनाव की मांग करती आ रही है. यह चुनाव युवाओं की क्वालिटी निखारने का एक माध्यम होता है. छात्र संघ चुनाव उनके भविष्य का भी फैसला करते हैं. मेरी सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द चुनाव कराये जाएं''. ऋषि सोनी, प्रांत सह मंत्री ABVP

NSUI और ABVP दोनों ही संघों का एक सुर, कहा- जल्द हो छात्र संघ चुनाव

छात्रसंघ चुनाव मुद्दे पर एक हुए NSUI-ABVP: अन्य मुद्दों पर आपस में विरोध रखने वाले दोनों छात्र संगठन इस मुद्दे पर एक हैं. यह मांग उठना इसलिए जायज हो गया है क्योंकि दोनों ही युवा इकाई के नेता चाहते हैं कि वह भी राजनीति में बेहतर मुकाम पाए. ऐसे में अगर छात्र संघ चुनाव ही नहीं होंगे तो उनका भविष्य भी अधर में लटका रहेगा. फिलहाल तो गेंद सरकार के पाले में है. सरकार चुनाव कराती है या नहीं यह देखने वाली बात होगी. लेकिन अब सीधे तौर पर दोनों ही दलों की युवा इकाई छात्रसंघ चुनाव के पक्ष में है.

2017 में अप्रत्यक्ष प्रणाली से हुए थे चुनाव: 2017 में शिवराज सरकार ने छात्र संघ चुनाव कराए थे. लेकिन यह अप्रत्यक्ष प्रणाली से हुए थे. जिसके तहत कॉलेजों में ही मेरिट के आधार पर युवा नेताओं को चुना गया था. ऐसे में NSUI पूरे मामले में प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने की मांग कर रही है. जिसके तहत वोटिंग के माध्यम से छात्र नेता चुने जाएंगे.
(NSUI-ABVP Demands Elections in MP) (MP College President Election)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.