ETV Bharat / city

Bhopal Brutal Murder: भोपाल डबल मर्डर केस, 6 साल की मासूम के सामने पिता ने की मां और उसके प्रेमी की हत्या - Honor Killing in Bhopal

भोपाल में डबल मर्डर केस का मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या 6 साल की मासूम बेटी की सामने कर दी (Husband Murder Wife and her Lover in Bhopal). पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (Bhopal Double Murder Case)

Bhopal father killed mother in Front of Daughter
भोपाल पिता ने बेटी के सामने मां की हत्या की
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 7:58 PM IST

भोपाल। राजधानी में हॉरर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है (Honor Killing in Bhopal). अशोका गार्डन इलाके में सोमवार की रात 8 बजे 6 साल की बच्ची के सामने उसकी मां और प्रेमी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई (Husband Murder Wife and her Lover in Bhopal). हमला करने वाला उसका पति है. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ लिव-इन में रहने लगी थी. पति इसको लेकर नाराज था. पति ने मौका पाते ही सरेराह अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.(Bhopal Double Murder Case

मासूम बेटी के सामने मां की हत्या: मृत महिला का नाम अरुणा बाई उर्फ रचना (22) है, वहीं उसके प्रेमी का नाम गजेंद्र सिंह है. वारदात को अरुणा के पति सुनील मालवीय (32) ने अंजाम दिया है. थाना प्रभारी श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम पीपलधार जिला विदिशा निवासी अरुणा बाई अपने पति सुनील को छोड़कर पिछले एक माह से अशोक गार्डन के कैलाश नगर में गजेंद्र निवासी मंडीदीप रायसेन के साथ लिव-इन में रह रही थी. इसकी जानकारी जब अरुणा बाई के पति सुनील को मिली, तो उसने दोनों को ठिकाने लगाने की योजना बनाई. अरुणा का पति पिछले 3 दिनों से रेकी कर रहा था. (Bhopal father killed mother in Front of Daughter)

Morena Murder: 50 हजार की उधारी लेना युवक को पड़ा महंगा, पैसे वापस नहीं करने पर उतारा मौत के घाट

तीन दिन तक नजर रख किया मर्डर: सोमवार को आरोपी कैलाश सेमरा में आटा चक्की के पास बैठ गया. जैसे ही अरुणा और उसका प्रेमी गजेंद्र बाइक से 6 साल की बेटी के साथ निकले, सुनील और उसके दो साथियों ने डंडे और चाकू से उनपर हमला कर दिया. इससे दोनों गिर गए. आरोपियों ने गजेंद्र और अरुणा की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. वारदात के दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई. वहीं भीड़ को देखकर दो हमलावर भाग गए, जबकि आरोपी को दबोच लिया गया. बताया जा रहा है कि अरुणा और उसके प्रेमी की मुलाकात उसके पति के एक रिश्तेदार की शादी में हुई थी. तब से अरुणा और गजेंद्र एक दूसरे के संपर्क में थे. उनके बीच लगातार बातचीत होती थी.(wife and lover murdered in Bhopal)

भोपाल। राजधानी में हॉरर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है (Honor Killing in Bhopal). अशोका गार्डन इलाके में सोमवार की रात 8 बजे 6 साल की बच्ची के सामने उसकी मां और प्रेमी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई (Husband Murder Wife and her Lover in Bhopal). हमला करने वाला उसका पति है. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ लिव-इन में रहने लगी थी. पति इसको लेकर नाराज था. पति ने मौका पाते ही सरेराह अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.(Bhopal Double Murder Case

मासूम बेटी के सामने मां की हत्या: मृत महिला का नाम अरुणा बाई उर्फ रचना (22) है, वहीं उसके प्रेमी का नाम गजेंद्र सिंह है. वारदात को अरुणा के पति सुनील मालवीय (32) ने अंजाम दिया है. थाना प्रभारी श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम पीपलधार जिला विदिशा निवासी अरुणा बाई अपने पति सुनील को छोड़कर पिछले एक माह से अशोक गार्डन के कैलाश नगर में गजेंद्र निवासी मंडीदीप रायसेन के साथ लिव-इन में रह रही थी. इसकी जानकारी जब अरुणा बाई के पति सुनील को मिली, तो उसने दोनों को ठिकाने लगाने की योजना बनाई. अरुणा का पति पिछले 3 दिनों से रेकी कर रहा था. (Bhopal father killed mother in Front of Daughter)

Morena Murder: 50 हजार की उधारी लेना युवक को पड़ा महंगा, पैसे वापस नहीं करने पर उतारा मौत के घाट

तीन दिन तक नजर रख किया मर्डर: सोमवार को आरोपी कैलाश सेमरा में आटा चक्की के पास बैठ गया. जैसे ही अरुणा और उसका प्रेमी गजेंद्र बाइक से 6 साल की बेटी के साथ निकले, सुनील और उसके दो साथियों ने डंडे और चाकू से उनपर हमला कर दिया. इससे दोनों गिर गए. आरोपियों ने गजेंद्र और अरुणा की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. वारदात के दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई. वहीं भीड़ को देखकर दो हमलावर भाग गए, जबकि आरोपी को दबोच लिया गया. बताया जा रहा है कि अरुणा और उसके प्रेमी की मुलाकात उसके पति के एक रिश्तेदार की शादी में हुई थी. तब से अरुणा और गजेंद्र एक दूसरे के संपर्क में थे. उनके बीच लगातार बातचीत होती थी.(wife and lover murdered in Bhopal)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.