ETV Bharat / city

Bharat Jodo Yatra Bhopal : कमलनाथ ने उमा भारती को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया - भोपाल राहुल की भारत जोड़ो यात्रा का न्योता दिया

मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने नया मोड़ ले लिया है. उमा भारती की टिप्पणी के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ ने भाजपा नेत्री को ही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दे डाला. (Bharat Jodo Yatra Bhopal

Bhopal Nath asks Bharti to join march
भोपाल कमलनाथ ने उमा भारती को आमंत्रित किया
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 8:56 PM IST

Bharat Jodo Yatra: भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर उमा भारती की टिप्पणी को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ ने शनिवार को नया मोड़ दे दिया है. भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने राहुल की यात्रा पर शुक्रवार को टिप्पणी की थी कि उन्होंने इसे निकालने में देर कर दी. अब राहुल को इसका फायदा नहीं मिलने वाला. इस पर शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने भाजपा नेत्री उमा भारती को अपनी पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. कमलनाथ ने कहा कि मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि उमा जी ने ऐसा क्यों कहा? मैं उन्हें भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दे रहा हूं.

Praduman Singh on rahul भारत जोड़ो यात्रा पर ऊर्जा मंत्री का तंज, राहुल को निकालनी चाहिए कांग्रेस जोड़ो यात्रा

एक अन्य बयान पर उमा भारती से सहमत हुए कमलनाथः उमा भारती के एक अन्य बयान पर कमलनाथ ने अपनी सहमति जतायी है. उमा भारती अपने उस बयान में कहा था कि सत्ता में बैठे लोगों को मध्य प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में हो रही असमानता के खिलाफ संघर्ष का ध्यान रखना चाहिए. कमलनाथ ने कहा कि सामाजिक न्याय पर ध्यान देने की जरूरत है. देश सांस्कृतिक रूप से विविधता से भरा हुआ है. विभिन्न सामाजिक तबके के लोग इस मोर्चे पर भाजपा को चुनौती देने की पेशकश कर रहे हैं. यह अगले चुनाव तक और बढ़ेगा. राहुल गांधी देशभर के लोगों से जुड़ने और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए 3,570 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं. कांग्रेस पिछले कुछ चुनाव में लगातार पराजय झेलती आ रही है.

Bharat Jodo Yatra: भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर उमा भारती की टिप्पणी को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ ने शनिवार को नया मोड़ दे दिया है. भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने राहुल की यात्रा पर शुक्रवार को टिप्पणी की थी कि उन्होंने इसे निकालने में देर कर दी. अब राहुल को इसका फायदा नहीं मिलने वाला. इस पर शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने भाजपा नेत्री उमा भारती को अपनी पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. कमलनाथ ने कहा कि मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि उमा जी ने ऐसा क्यों कहा? मैं उन्हें भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दे रहा हूं.

Praduman Singh on rahul भारत जोड़ो यात्रा पर ऊर्जा मंत्री का तंज, राहुल को निकालनी चाहिए कांग्रेस जोड़ो यात्रा

एक अन्य बयान पर उमा भारती से सहमत हुए कमलनाथः उमा भारती के एक अन्य बयान पर कमलनाथ ने अपनी सहमति जतायी है. उमा भारती अपने उस बयान में कहा था कि सत्ता में बैठे लोगों को मध्य प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में हो रही असमानता के खिलाफ संघर्ष का ध्यान रखना चाहिए. कमलनाथ ने कहा कि सामाजिक न्याय पर ध्यान देने की जरूरत है. देश सांस्कृतिक रूप से विविधता से भरा हुआ है. विभिन्न सामाजिक तबके के लोग इस मोर्चे पर भाजपा को चुनौती देने की पेशकश कर रहे हैं. यह अगले चुनाव तक और बढ़ेगा. राहुल गांधी देशभर के लोगों से जुड़ने और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए 3,570 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं. कांग्रेस पिछले कुछ चुनाव में लगातार पराजय झेलती आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.