उमरिया। मानपुर थाना अंतर्गत करौंदी टोला गांव के ग्रामीणों ने बिजौरी गांव के रहने वाले हर्ष सिंह को पेड़ से बांधकर घंटों बंधक बनाए रखा. बाद में सशस्त्र पुलिस ने और मौके पर पहुंचकर बीच बचाव किया तब जाकर ग्रामीणों के कब्जे से बंधक हर्ष सिंह को छुड़ाया गया.
ग्रामीणों की माने तो छपरा टोला निवासी फरियादी लल्लू गोंड़ की खेत पर बनी झोपड़ी को हर्ष सिंह ने आग के हवाले किया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने हर्ष सिंह को मारपीट कर घंटों पेड़ से बांधकर रखा. घटना की जानकारी मिलने पर हर्ष सिंह के परिजन मौके पर पहुंचे पर ग्रामीणों ने उन्हें भी धमकी दी और मौके से भाग जाने के लिए कहा. हालांकि बाद में सशस्त्र पुलिस की मदद से हर्ष सिंह को छुड़ा लिया गया.
इस मामले में फरियादी लल्लू गोंड़ की शिकायत पर पुलिस ने पीड़ित हर्ष के खिलाफ एक साथ कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. शिकायतकर्ता की माने तो सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने आरोपी हर्ष को फरियादी की झोपड़ी में आग लगाते देखा है.
क्या कहता है पीड़ित पक्ष
हर्ष सिंह के परिजन ने कहा है कि पूरा मामला राजनीतिक है, आग किसी और ने लगाई और उनके पुत्र को अकेला देखकर जान से मारने के इरादे से उसे करीब 5 घंटे पेड़ से बांधकर रखा गया, जिसे बाद में पुलिस की मदद से छुड़ाया गया है. इस मामले में परिजनों ने यह भी कहा है कि जिस भूमि पर स्थित झोपड़ी को आग के हवाले का करने का आरोप हर्ष पर लगाया गया है, वह भूमि भी हमारी है. विवाद के बाद उसकी शिकायत भी अधिकारी से की गई है.