इंदौर। आर्थिक राजधानी के चिड़ियाघर में दर्शकों को जल्द ही सफेद शेर देखने को मिलेंगे. इसके लिए इंदौर चिड़ियाघर ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. इंदौर में पहले सफेद शेर चिड़िया घर में दर्शकों को लुभाते थे, लेकिन सांप के काटने के बाद इंदौर चिड़िया घर में मौजूद सफेद शेर की मौत हो गई थी, उसके बाद से करीब एक साल इंदौर का कमला नेहरू प्राणी सूना पड़ा था.
इंदौर प्राणी संग्रहालय सेंट्रल जू अथॉरिटी को इसके लिए पत्र लिखकर एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत व्हाइट टाइगर को इंदौर लाया जाएगा. चिड़ियाघर प्रबंधन के मुताबिक इंदौर में कई ऐसे जानवर हैं, जोकि देश के अन्य चिड़ियाघरों में मौजूद नहीं हैं. ऐसे में हैदराबाद, मैसूर या बिलासपुर से एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत व्हाइट टाइगर लेकर इंदौर से किसी अन्य जीव प्राणी को वहां एक्सचेंज किया जा सकता है.
इंदौर के वन्य प्राणी संग्रहालय में व्हाइट टाइगर की मौजूदगी से दर्शकों की संख्या में भी इजाफा होता था, लेकिन कोबरा सांप के काटने के कारण शेर की मौत पिंजरे में ही हो गई थी. जिसके बाद से इंदौर में व्हाइट टाइगर की कमी चिड़ियाघर प्रबंधन को महसूस हो रही थी.