भोपाल। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली बुरी तरह हार के बाद संगठन में बदलाव की मांग उठ रही है. वहीं प्रदेश में नए प्रदेश अध्यक्ष की मांग को लेकर भी सुगबुगाहट तेज हो गई है. इस पर पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए आदिवासी व्यक्ति के नाम की वकालत की है.
सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को आदिवासी सीटों पर व्यापक समर्थन मिला था और इसी समर्थन के बल पर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की 15 साल बाद सरकार बनी है, सूबे में 22 फ़ीसदी के करीब आदिवासी समाज है इसका कांग्रेस को ध्यान रखना चाहिए.
वहीं प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर वर्मा ने कहा सिंधिया भी इस पद के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं, लेकिन ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जो सत्ता और संगठन को साथ लेकर चले. साथ ही मंत्री सज्जन सिंह ने खुद को भी प्रदेश अध्यक्ष के दावेदारों के दौड़ में बताया. वर्मा ने कहा मेरे अलावा, सिंधिया, बाला बच्चन अध्यक्ष बनने के योग्य हैं.