आगर मालवा। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदान केंद्रों पर लोग अपने परिवार के साथ मत का इस्तेमाल करने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में शहर के गवली पूरा स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 167 में एक शतायु महिला मतदाता अपनी 4 पीढ़ियों के साथ मतदान करने पहुंची.
101 साल की हिराबाई अपने बेटे कैलाश गवली, पौते और पौते के बेटों के साथ मतदान केंद्र पहुंची और मतदान किया. हिराबाई ने बताया कि वह पूरे घरवालों को लेकर मतदान करने पहुंची हैं. उन्होंने हाथ जोड़कर सबसे कहा कि सब खुश रहे और खुशहाल रहे.
बता दें कि हिराबाई शहर की सबसे ज्यादा उम्र की महिला मतदाता है. आजादी के बाद से अब तक सभी चुनावों में उन्होंने मतदान किया है. जिले में वोटिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. लोग लगातार वोटिंग के लिए लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं.