जबलपुर दौरे पर पहुंची विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे ने सीबीआई जांच में होने वाली रुकावटों का विरोध करते हुए उसे गलत करार दिया साथ ही, नक्सलियों पर कार्रवाई के लिए जल्द ही बड़ा निर्णय लेने की बात कही.
जबलपुर। सीबीआई जांच और उसके प्रतिबंध को लेकर प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे का बयान सामने आया है. जबलपुर दौरे पर आईं हिना कावरे ने कहा कि सीबीआई हमेशा से अपनी कार्रवाई करती आ रही है, ऐसे में अगर कुछ गलत हुआ है तो वो भी सामने आएगा इसलिए कार्रवाई में रोक-टोक नहीं होना चाहिए.
इस दौरान नक्सली घटनाओं को लेकर भी उन्होंने बात की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सली इस समय पूरी तरह से छाए हुए हैं. यही नक्सली छत्तीसगढ़ में वारदातों को अंजाम देने के बाद बालाघाट को अपनी आरामगाह बनाकर यहां पर छिपे रहते हैं. ऐसे में ये कहना कि नक्सली घटना मध्यप्रदेश में नहीं हो रही ये सही नहीं होगा.
हिना कावरे
साथ ही उन्होंने कहा कि अगर नक्सली घटना में सबसे ज्यादा किसी को नुकसान हुआ है तो वह कांग्रेस को हुआ है. अब नक्सलियों का उद्देश्य पैसा कमाना रह गया है.नक्सली घटनाओं से निपटने के लिए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकार जल्द ही कोई बड़ा निर्णय लेने वाली है.