बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को घोड़ाडोंगरी संघर्ष समिति एवं रेलकर्मियों ने विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की. संघर्ष समिति सदस्यों एवं रेलकर्मियों ने स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म पर झाड़ू लगाकर कचरा एकत्रित कर साफ- सफाई की. रेलवे द्वारा 10 से 16 अगस्त तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है.
अगर रेलवे स्टेशन पर ही गंदगी दिखेगी तो बाहर से आए लोग नगर के प्रति नकारात्मक एवं लोगों के प्रति नकारात्मक रवैया रखेगी. समिति के संयोजक गोविंद अग्रवाल ने कहा कि नगर को साफ स्वच्छ रखना नगर के लोगों की जिम्मेदारी है. हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और अपने नगर को साफ स्वच्छ रखने में अपना योगदान देना चाहिए.
स्टेशन प्रबंधक दीपक लिंडा ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर कोरोना काल में विशेष रूप से सतर्क रहने और स्वच्छता पर अत्याधिक ध्यान देने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोविड-19 कोरोना से बचाव के लिए स्वच्छता भी बहुत जरूरी है.
इसलिए स्वच्छता को उच्च स्तर पर रखा जाना चाहिए, अपने घरों के साथ ही स्टेशन या ट्रेन में भी सफर करने के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने से खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें.