जबलपुर। जिले के मझगवां थाना क्षेत्र में शासकीय स्कूल की शिक्षिका का शव बड़ी नहर में मिला. जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. महिला की शिनाख्त होने के बाद मृतका के परजिन मौके पर पहुंचे. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
महिला की पहचान ज्योत्सना उर्फ ज्योति हल्दकार के रूप में हुई है, जो अतरसूमा गांव की निवासी थी. मृतका नेगई गांव के स्कूल में शिक्षिका थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है. मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है अशंका जताई जा रही है कि पहले शिक्षिका की हत्या की गयी और बाद में शव को नहर में फेक दिया गया. परिजनों ने बताया कि महिला रोज की तरह घर से स्कूल के लिए निकली थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.