ETV Bharat / briefs

कलेक्टर और एसपी ने किया कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण, इन सीमाओं को लॉक करने के आदेश - कंटेनमेंट एरिया बड़वानी

बड़वानी जिले में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जिले की सीमा से सटे राज्यों से आने वाले लोगों को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए.

Collector and SP inspected in the containment zone
कलेक्टर और एसपी ने किया कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 8:17 AM IST

बड़वानी। जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और जिला पंचायत सीईओ ने पानसेमल सहित खेतिया में बने कंटेनमेंट एरिया और अन्तर्राज्यीय सीमा का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को एहतियात के लिए दिशा निर्देश भी दिए.

Collector and SP inspected in the containment zone
कलेक्टर और एसपी ने किया कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण


कच्चे मार्गों पर खंती खोदने के निर्देश
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने एसडीएम और थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि महाराष्ट्र से आने वाले मार्ग के साथ-साथ ऐसे प्रवेश स्थल जो जंगल के साथ ही खेतों के रास्ते आते हैं, उन स्थानों पर खंती खुदवाकर प्रवेश को सख्ती से रूकवाया जाए, जिससे खेतिया में कोरोना वायरस के प्रभाव को रोका जा सके.

कंटेनमेंट क्षेत्र का किया निरीक्षण
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने निवाली के मुनिया गली, पानसेमल के मेन रोड और उत्तर गली के साथ ही खेतिया के श्री कृष्ण गली और वार्ड 2 में बनाये गये कंटेनमेंट क्षेत्र का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रहवासियों से चर्चा कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की, वहीं मौके पर उपस्थिति अधिकारियों को निर्देशित किया कि कंटेनमेंट क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाए. वहीं नियमों का पालन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए.

सभी लोगों का लिया जाए सैंपल
कंटेनमेंट क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित चिकित्सकों से भी आवश्यक जानकारी ली. साथ ही उन्हें निर्देश दिए की कंटेनमेंट क्षेत्र के सभी रहवासियों का सैंपल लेकर जांच करवाई जाए. जिससे किसी के मन में शंका की स्थिति निर्मित न होने पाए.

लाॅकडाउन का सख्ती से हो पालन
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सीमा प्रांत के खेतिया नगर के भ्रमण के दौरान सड़क पर बेवजह घूम रहे लोगों को रोककर उन्हें घरों में रहने की समझाइश दी. वहीं अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जाए.

साथ ही यह सुनिश्चित करवाया जाए कि लोग अनाश्यक रूप से सडकों पर न निकले. अगर इस नियम का कोई फिर भी उल्लंघन करें तो उनके खिलफ प्रावधान अनुसार कार्रवाई की जाए.

बड़वानी। जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और जिला पंचायत सीईओ ने पानसेमल सहित खेतिया में बने कंटेनमेंट एरिया और अन्तर्राज्यीय सीमा का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को एहतियात के लिए दिशा निर्देश भी दिए.

Collector and SP inspected in the containment zone
कलेक्टर और एसपी ने किया कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण


कच्चे मार्गों पर खंती खोदने के निर्देश
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने एसडीएम और थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि महाराष्ट्र से आने वाले मार्ग के साथ-साथ ऐसे प्रवेश स्थल जो जंगल के साथ ही खेतों के रास्ते आते हैं, उन स्थानों पर खंती खुदवाकर प्रवेश को सख्ती से रूकवाया जाए, जिससे खेतिया में कोरोना वायरस के प्रभाव को रोका जा सके.

कंटेनमेंट क्षेत्र का किया निरीक्षण
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने निवाली के मुनिया गली, पानसेमल के मेन रोड और उत्तर गली के साथ ही खेतिया के श्री कृष्ण गली और वार्ड 2 में बनाये गये कंटेनमेंट क्षेत्र का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रहवासियों से चर्चा कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की, वहीं मौके पर उपस्थिति अधिकारियों को निर्देशित किया कि कंटेनमेंट क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाए. वहीं नियमों का पालन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए.

सभी लोगों का लिया जाए सैंपल
कंटेनमेंट क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित चिकित्सकों से भी आवश्यक जानकारी ली. साथ ही उन्हें निर्देश दिए की कंटेनमेंट क्षेत्र के सभी रहवासियों का सैंपल लेकर जांच करवाई जाए. जिससे किसी के मन में शंका की स्थिति निर्मित न होने पाए.

लाॅकडाउन का सख्ती से हो पालन
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सीमा प्रांत के खेतिया नगर के भ्रमण के दौरान सड़क पर बेवजह घूम रहे लोगों को रोककर उन्हें घरों में रहने की समझाइश दी. वहीं अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जाए.

साथ ही यह सुनिश्चित करवाया जाए कि लोग अनाश्यक रूप से सडकों पर न निकले. अगर इस नियम का कोई फिर भी उल्लंघन करें तो उनके खिलफ प्रावधान अनुसार कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.