ETV Bharat / bharat

चुनाव जीतने के लिए CM योगी करा रहे FAKE एनकाउंटर! जानें अतीक के पाकिस्तान कनेक्शन पर क्या बोले अखिलेश यादव

एमपी के इंदौर पहुंचे अखिलेश यादव ने अतीक अहमद के बेटे के एनकांउटर पर यूपी की योगी सरकार के खिलाफ बयान दिया है, साथ ही उन्होंने अतीक के हथियार के लिए पाकिस्तान कनेक्शन पर भी बयान दिया है. आइए जानते हैं क्या कहा अखिलेश यादव ने-

Akhilesh Yadav on Atiq Ahmed
अखिलेश यादव ने अतीक अहमद पर दिया बयान
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 1:58 PM IST

Updated : Apr 14, 2023, 2:10 PM IST

अतीक के पाकिस्तान कनेक्शन पर अखिलेश यादव का बयान

इंदौर। उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद के खिलाफ जारी कार्रवाई के बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर फर्जी एनकाउंटर करने का आरोप लगाया है. दरअसल अखिलेश यादव आज मध्य प्रदेश के महू में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 जयंती के समारोह में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने अतीक अहमद के हथियार के लिए पाकिस्तान कनेक्शन पर भी बयान दिया.

अतीक के पाकिस्तान कनेक्शन पर अखिलेश यादव: अतीक के हथियार के लिए पाकिस्तान कनेक्शन पर बयान देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि "किस्से-कनेक्शन निकलते रहते हैं, क्या कहें.. लेकिन पहले दिन से भारतीय जनता पार्टी चुनाव को देखते हुए एनकाउंटर कर रही है और ये सिर्फ एक उदाहरण नहीं है मैं तो बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि जिस बुलडोजर से अधिकारियों ने एक ब्राह्मण मां-बेटी के ऊपर बुलडोजर चढ़ा दी और आग लगा दी, उनको मिट्टी में मिला दिया. बलिया में एक नौजवान छात्र नेता जो चुनाव लड़ना चाहता था, उसको मुख्यमंत्री जी के स्वजातीय लोगों ने मार-मार कर जान ले ली."

यूपी में सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ: इंदौर के महू पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि "एनकाउंटर पुलिस के लोग खुद कर रहे हैं, क्या आईपीएस भगोड़ा नहीं था. कुछ अधिकारी अच्छा काम करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा. सवाल यही है कि सबसे ज्यादा फेक एनकाउंटर के नोटिस उत्तर प्रदेश सरकार को क्यों मिले हैं, सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ उत्तर प्रदेश में हो रही है."

ये खबरें भी पढ़ें...

संविधान को बचाने का संकल्प: अखिलेश यादव ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म स्थली पर माल्यार्पण के बाद कहा "मैं पहली बार नई ऊर्जा के साथ और संकल्प के साथ यहां आयाा हूं, क्योंकि यह स्थान हम सब लोगों को प्रेरणा देता है. हमें जो रास्ता अंबेडकर जी ने दिखाया था, उस रास्ते पर चलें. शोषित, वंचित और ऐसे कमजोर लोगों की ताकत लेकर बाबा साहब ने संविधान दिया, बाबा साहब ने जिस तरीके से तपकर निकले, उन्होंने समाज को अन्याय, भेदभाव और कुरीतियों से लड़कर वे खड़े हुए थे. बाबा साहब को भारत रत्न या कहे कि अनमोल रत्न के रूप में संविधान दिया और आज संविधान के रूप में खतरा मंडरा रहा है. एक-एक करके इन संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है, बाबा साहब ने जो संविधान दिया उस संविधान को खत्म करने के लिए सरकारें काम कर रही हैं, इसलिए आज संकल्प लेकर जा रहे हैं कि वंचित, शोषित और बहुजन लोगों का सम्मान और इस देश के कमजोर लोगों की ताकत को बचा कर आगे बढ़ाएंगे, जो बाबा साहेब ने दी थी."

अतीक के पाकिस्तान कनेक्शन पर अखिलेश यादव का बयान

इंदौर। उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद के खिलाफ जारी कार्रवाई के बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर फर्जी एनकाउंटर करने का आरोप लगाया है. दरअसल अखिलेश यादव आज मध्य प्रदेश के महू में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 जयंती के समारोह में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने अतीक अहमद के हथियार के लिए पाकिस्तान कनेक्शन पर भी बयान दिया.

अतीक के पाकिस्तान कनेक्शन पर अखिलेश यादव: अतीक के हथियार के लिए पाकिस्तान कनेक्शन पर बयान देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि "किस्से-कनेक्शन निकलते रहते हैं, क्या कहें.. लेकिन पहले दिन से भारतीय जनता पार्टी चुनाव को देखते हुए एनकाउंटर कर रही है और ये सिर्फ एक उदाहरण नहीं है मैं तो बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि जिस बुलडोजर से अधिकारियों ने एक ब्राह्मण मां-बेटी के ऊपर बुलडोजर चढ़ा दी और आग लगा दी, उनको मिट्टी में मिला दिया. बलिया में एक नौजवान छात्र नेता जो चुनाव लड़ना चाहता था, उसको मुख्यमंत्री जी के स्वजातीय लोगों ने मार-मार कर जान ले ली."

यूपी में सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ: इंदौर के महू पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि "एनकाउंटर पुलिस के लोग खुद कर रहे हैं, क्या आईपीएस भगोड़ा नहीं था. कुछ अधिकारी अच्छा काम करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा. सवाल यही है कि सबसे ज्यादा फेक एनकाउंटर के नोटिस उत्तर प्रदेश सरकार को क्यों मिले हैं, सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ उत्तर प्रदेश में हो रही है."

ये खबरें भी पढ़ें...

संविधान को बचाने का संकल्प: अखिलेश यादव ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म स्थली पर माल्यार्पण के बाद कहा "मैं पहली बार नई ऊर्जा के साथ और संकल्प के साथ यहां आयाा हूं, क्योंकि यह स्थान हम सब लोगों को प्रेरणा देता है. हमें जो रास्ता अंबेडकर जी ने दिखाया था, उस रास्ते पर चलें. शोषित, वंचित और ऐसे कमजोर लोगों की ताकत लेकर बाबा साहब ने संविधान दिया, बाबा साहब ने जिस तरीके से तपकर निकले, उन्होंने समाज को अन्याय, भेदभाव और कुरीतियों से लड़कर वे खड़े हुए थे. बाबा साहब को भारत रत्न या कहे कि अनमोल रत्न के रूप में संविधान दिया और आज संविधान के रूप में खतरा मंडरा रहा है. एक-एक करके इन संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है, बाबा साहब ने जो संविधान दिया उस संविधान को खत्म करने के लिए सरकारें काम कर रही हैं, इसलिए आज संकल्प लेकर जा रहे हैं कि वंचित, शोषित और बहुजन लोगों का सम्मान और इस देश के कमजोर लोगों की ताकत को बचा कर आगे बढ़ाएंगे, जो बाबा साहेब ने दी थी."

Last Updated : Apr 14, 2023, 2:10 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.