नई दिल्ली: भारत की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने शुक्रवार को एक ट्रायल रन के दौरान 180 किमी प्रति घंटे की गति सीमा का रिकॉर्ड बनाया. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर पर लिखा, 'वंदे भारत -2 स्पीड ट्रायल रन शुरू हुआ, कोटा-नागदा सेक्शन के बीच 120/130/150 और 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ी.' वंदे भारत ट्रेन की प्रारंभिक जांच के दौरान वाशिंग पिट में धुलाई व सफाई की गई.
-
आत्मनिर्भर भारत की रफ़्तार… #VandeBharat-2 at 180 kmph. pic.twitter.com/1tiHyEaAMj
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) August 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आत्मनिर्भर भारत की रफ़्तार… #VandeBharat-2 at 180 kmph. pic.twitter.com/1tiHyEaAMj
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) August 26, 2022आत्मनिर्भर भारत की रफ़्तार… #VandeBharat-2 at 180 kmph. pic.twitter.com/1tiHyEaAMj
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) August 26, 2022
इसके अलावा ट्रेन के सभी प्रकार के उपकरणों और पैनलों की भी जांच की गई. वंदे भारत का स्पीड ट्रायल कोटा-नागदा रेलवे सेक्शन पर विभिन्न गति स्तरों पर किया गया था. आरडीएसओ (अनुसंधान, डिजाइन और मानक संगठन) की टीम ने नए डिजाइन किए गए वंदे भारत ट्रेन सेट के साथ 180 किमी प्रति घंटे की अधिकतम परीक्षण गति के साथ ट्रेन सेट के 16 कोचों के प्रोटोटाइप रेक का विस्तृत दोलन परीक्षण किया है.
कोटा मंडल में विभिन्न चरणों के परीक्षण किए गए. प्रथम चरण का ट्रायल कोटा व घाट का बरना, दूसरा घाट का बरना व कोटा, तीसरा ट्रायल कुर्लासी व रामगंज मंडी के बीच डाउन लाइन पर, चौथा व पांचवां ट्रायल कुर्लासी व रामगंज मंडी के बीच डाउन लाइन पर तथा छठा ट्रायल कुर्लासी और रामगंज मंडी और लाबान के बीच डाउन लाइन पर की गई.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी आज अहमदाबाद में रिवरफ्रंट फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे
इस दौरान कई जगहों पर गति 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को छू गई. वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से भारत में निर्मित है. यह एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. वंदे भारत ट्रेन एक सेल्फ प्रोपेल्ड इंजन वाली ट्रेन है, यानी इसमें अलग इंजन नहीं है. इसमें स्वचालित दरवाजे और वातानुकूलित चेयर कार कोच और एक घूमने वाली कुर्सी है जो 180 डिग्री तक घूम सकती है.