ग्वालियर : बहोड़ापुर इलाके में कोचिंग पढ़ाने वाले टीचर (teacher) पर अपनी ही स्टूडेंट के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि पीड़िता नाबालिग है और दसवीं में पढ़ती है. मामला तब सामने आया जब एक दिन अचानत लड़की की तबीयत बिगड़ गई. परिजन उसे अस्पताल ले गए तो उन्हें हकीकत पता चली.
परिजन फौरन शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी फरार है.
3 महीने से कर रहा था रेप
आरोपी ट्यूशन टीचर (tuition teacher) ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी थीं. पीड़िता ने खुलासा किया कि आरोपी पिछले तीन महीने से रेप कर रहा था. आरोपी ने शिकायत करने पर नाबालिग को जान से मारने की धमकी भी थी.
इन बातों का ध्यान रखें अभिभावक
आज के समय में ज्यादातर घरों में माता-पिता दोनों कामकाजी हैं, ऐसे में बच्चों पर खतरा और बढ़ जाता है. चाहें बच्चा कोचिंग में पढ़ने जाए या टीचर घर आकर पढ़ाए दोनों ही मामलों में अभिभावकों की जिम्मेदारी बनती है कि वह बच्चे का ध्यान रखें. बाहर पढ़ने जाने वाले बच्चे से समय-समय पर टीचर के व्यवहार को लेकर जानकारी लेते रहें. टीचर घर आकर पढ़ाता है तो बीच-बीच में चक्कर लगाकर देख लें कि वह ठीक से पढ़ा रहा है या नहीं. बच्चे के प्रति उसका रवैय्या ठीक है या नहीं. बच्चे को विश्वास में लें कि उसके साथ कुछ भी गलत हो रहा है तो वह उसकी जानकारी साझा जरूर करे. अभिभावक खुद भी टीचर से समय-समय पर बातचीत करें.
पढ़ें- बाल गृह की आड़ में मानव तस्करी की आशंका, छत्तीसगढ़ से रेस्क्यू किए गए मध्य प्रदेश के 19 बच्चे