ETV Bharat / bharat

Snowfall in Auli: उत्तराखंड के 'स्वर्ग' औली में बर्फबारी, खुशी से झूम उठे सैलानी - auli latest news

औली में एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है. यहां दोपहर बाद से ही बर्फबारी हो रही है. औली और उसके आसपास का इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है और सैलानी खुशी से झूम रहे हैं.

Snowfall in Auli
उत्तराखंड के 'स्वर्ग' औली में बर्फबारी
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 9:04 PM IST

उत्तराखंड के 'स्वर्ग' औली में बर्फबारी

चमोली: जोशीमठ में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है. विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा केंद्र और पर्यटन स्थल औली में बर्फबारी शुरू हो गई है. औली में दोपहर बाद से बर्फबारी जारी है. औली इस समय पूरी तरह से बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है. औली में बर्फबारी की खबर यहां होने वाले राष्ट्रीय स्तर की शीतकालीन चैंपियनशिप के लिए भी राहत भरी है. औली में बर्फबारी के बाद पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे भी खिल गए हैं.

बता दें हाल ही में हुए जोशीमठ भू-धंसाव के कारण औली विंटर गेम्स पर खतरा मंडरा रहा था. भू-धंसाव के कारण औली रोपवे भी बंद कर दिया गया है. भू-धंसाव की घटना के बाद से ही औली में विंटर गेम्स के आयोजन को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी. अब धीरे-धीरे जोशीमठ में हालात सामान्य हो रहे हैं. विंटर गेम्स के लिहाज से बात करें तो मौसम भी अब साथ दे रहा है.

पढे़ं- Snowfall In Badrinath: बर्फबारी के बाद बढ़ी बदरीनाथ धाम की खूबसूरती, देखें अद्भुत नजारा

आज दोपहर के बाद से ही औली में बर्फबारी हो रही है. जिसके कारण औली में विंटर गेम्स के लिए माहौल बनने लगा है. यहां चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है, जो एडवेंचर गेम्स प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. साथ ही यहां के व्यवसाई भी बर्फबारी के बाद काफी उत्साहित हैं. औली और उसके आस पास के पर्यटन व्यवसायियों को इस बार औली में होने वाले विंटर गेम्स से काफी उम्मीदें हैं.

पढे़ं- Auli Winter Games: उत्तराखंड के औली में ही होंगे विंटर गेम्स, ये रही नई डेट

औली में होने है विंटर गेम्स: औली विंटर गेम्स में देश की 4 दर्जन टीमों के द्वारा भाग लेने की उम्मीद है. जोशीमठ भू धंसाव के कारण एहतियातन बंद की गई रोपवे के संचालन को लेकर भी संशय बना हुआ है. खेलों के लिहाज से रोपवे का संचालन किया जाना भी बेहद महत्वपूर्ण है. जिस हिसाब से बर्फबारी हो रही है उसे देखते हुए लग रहा है, इस बार बड़ी संख्या में खेल प्रेमी यहां पहुंच सकते हैं.

उत्तराखंड के 'स्वर्ग' औली में बर्फबारी

चमोली: जोशीमठ में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है. विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा केंद्र और पर्यटन स्थल औली में बर्फबारी शुरू हो गई है. औली में दोपहर बाद से बर्फबारी जारी है. औली इस समय पूरी तरह से बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है. औली में बर्फबारी की खबर यहां होने वाले राष्ट्रीय स्तर की शीतकालीन चैंपियनशिप के लिए भी राहत भरी है. औली में बर्फबारी के बाद पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे भी खिल गए हैं.

बता दें हाल ही में हुए जोशीमठ भू-धंसाव के कारण औली विंटर गेम्स पर खतरा मंडरा रहा था. भू-धंसाव के कारण औली रोपवे भी बंद कर दिया गया है. भू-धंसाव की घटना के बाद से ही औली में विंटर गेम्स के आयोजन को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी. अब धीरे-धीरे जोशीमठ में हालात सामान्य हो रहे हैं. विंटर गेम्स के लिहाज से बात करें तो मौसम भी अब साथ दे रहा है.

पढे़ं- Snowfall In Badrinath: बर्फबारी के बाद बढ़ी बदरीनाथ धाम की खूबसूरती, देखें अद्भुत नजारा

आज दोपहर के बाद से ही औली में बर्फबारी हो रही है. जिसके कारण औली में विंटर गेम्स के लिए माहौल बनने लगा है. यहां चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है, जो एडवेंचर गेम्स प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. साथ ही यहां के व्यवसाई भी बर्फबारी के बाद काफी उत्साहित हैं. औली और उसके आस पास के पर्यटन व्यवसायियों को इस बार औली में होने वाले विंटर गेम्स से काफी उम्मीदें हैं.

पढे़ं- Auli Winter Games: उत्तराखंड के औली में ही होंगे विंटर गेम्स, ये रही नई डेट

औली में होने है विंटर गेम्स: औली विंटर गेम्स में देश की 4 दर्जन टीमों के द्वारा भाग लेने की उम्मीद है. जोशीमठ भू धंसाव के कारण एहतियातन बंद की गई रोपवे के संचालन को लेकर भी संशय बना हुआ है. खेलों के लिहाज से रोपवे का संचालन किया जाना भी बेहद महत्वपूर्ण है. जिस हिसाब से बर्फबारी हो रही है उसे देखते हुए लग रहा है, इस बार बड़ी संख्या में खेल प्रेमी यहां पहुंच सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.