ETV Bharat / bharat

Tatva Chintan IPO: क्या आपने भी किया है इसमें निवेश, ऐसे जानिये आपको शेयर मिले या नहीं - phase transfer catalysts

इन दिनों बाजार में आईपीओ की बहार है बीते हफ्ते ज़ोमेटो के बंपर आईपीओ के बाद अब तत्व चिंतन फार्मा पर बाजार की नजर है. अगर आपने भी इस कंपनी में निवेश किया है या भविष्य में करने की सोच रहे हैं तो ये ख़बर आपके लिए है.

ipo की धमक
ipo की धमक
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 5:08 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 5:40 PM IST

हैदराबाद: इन दिनों शेयर बाजार में आईपीओ (IPO) की बहार आई हुई है. जोमैटो की शानदार लिस्टिंग के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाजार पर निवेशकों का भरोसा बना हुआ है. जोमैटो के अलावा कुछ और आईपीओ भी बाजार में लिस्ट हो चुके हैं जिन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. अब निवेशक तत्व चिंतन फार्मा केम (Tatva Chintan Pharma Chem) के शेयर्स की लिस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं.

तत्व चिंतन फार्मा

गुजरात की केमिकल कंपनी तत्व चिंतन फार्मा केम (Tatva Chintan Pharma Chem) साल 1996 में स्थापित हुई थी. तत्व फार्मा को सेबी से 500 करोड़ रुपये का आईपीओ की मंजूरी मिल गई थी. वडोदरा की तत्च चिंतन स्पेशलिटी केमिकल कंपनी है। कंपनी अपने ज्यादातर उत्पादों का निर्यात 25 देशों को करती हैं. इन देशों में अमेरिका, चीन, जर्मनी, जापान, दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन शामिल हैं.

कंपनी केमिकल बनाती है और सप्लाई करती है. इस कंपनी के ग्राहक ऑटोमोटिव, पेट्रोलियमस एग्रोकेमिकल्स, डाई व पिगमेंट्स, पेंट्स व कोटिंग्स, फार्मा और पर्सनल केयर जैसे क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनियां हैं.

Tatva Chintan Pharma Chem का IPO
Tatva Chintan Pharma Chem का IPO

कंपनी को 31 मार्च, 2020 को खत्म वित्त वर्ष में 37.78 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ जबकि उसकी आय 263.23 करोड़ रुपये रही. इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा 20.54 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 206.3 करोड़ रुपये पर था.

IPO को मिला शानदार रिस्पॉन्स

तत्व चिंतन फार्मा का 500 करोड़ रुपये का आईपीओ 16 जुलाई को खुला और 20 जुलाई को बंद हो गया. इसके लिए प्राइस बैंड 1073-1083 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है. तत्व चिंतन के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है. आईपीओ 180 गुना से ज्यादा सबस्क्राइब हुआ है. ये इस साल का दूसरा सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला इश्यू है. जिसमें 58.82 करोड़ इक्विटी शेयर्स के लिए बोलियां मिली हैं, जबकि आईपीओ का साइज 32.61 लाख इक्विटी शेयरों का था.

आज हो रहा है शेयरों का अलॉटमेंट

26 जुलाई यानि आज तत्व चिंतन फार्मा के शेयर्स का अलॉटमेंट हो रहा है. जिन लोगों ने इस आईपीओ के लिए बोली लगाई थी, उनमें सफल आवेदकों को शेयरों का अलॉटमेंट 26 जुलाई से होना है. अगर आपने भी इस आईपीओ में निवेश किया है तो आप भी इसे आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपको शेयर मिला है या नहीं.

इन दिनों आईपीओ की बहार
इन दिनों आईपीओ की बहार

कैसे पता करें कि आपको शेयर मिले कि नहीं

ऑप्शन 1- BSE (BOMBAY STOCK EXCHANGE) की वेबसाइट पर जाएं (https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx)

-इक्विटी बॉक्स चेक करें

-इश्यू का नाम tatva chintan pharma chem डालें

-अपने पैन (PAN) की जानकारी दें.

-सर्च बटन पर क्लिक करें, आपके सामने पूरी जानकारी आ जाएगी.

ऑप्शन 2- link intime india के अलॉटमेंट लिंक पर क्लिक करें

-IPO तत्व चिंतन (Tatva chintan) का नाम चुनें.

-फिर एप्लीकेशन और पैन नंबर भरें.

-सर्च पर क्लिक करें, पता चल जाएगा कि IPO मिला या नहीं.

ग्रे मार्केट प्रीमियम

तत्व चिंतन के शुरुआती संकेत बेहद शानदार हैं. 25 जुलाई को इसका ग्रे मार्किट प्रीमियम 1015 रुपये था, जो 26 जुलाओ को 1060 के पास पहुंच गया. बाजार के जानकार मानते हैं कि ये आईपीओ जबरदस्त उछाल के साथ खुलेगा. जिससे निवेशकों को अच्छा फायदा हो सकता है.

29 जुलाई को लिस्ट हो सकते हैं शेयर

26 जुलाई को शेयरों के आवंटन के बाद उम्मीद की जा रही है कि 29 जुलाई को तत्व चिंतन फार्मा के शेयर स्टॉक मार्किट में लिस्ट हो सकते हैं. बाजार के जानकार मानते हैं कि चिंतन फार्मा के शेयर के लिए 1050-1070 तक का प्रीमियम मिल रहा है. जो लगातार बढ़ रहा है. विशेषज्ञों ने भी तत्व चिंतन के आईपीओ में निवेश की सलाह दे रही है.

29 जुलाई को होगी तत्व चिंतन फार्मा के शेयर्स की लिस्टिंग
29 जुलाई को होगी तत्व चिंतन फार्मा के शेयर्स की लिस्टिंग

क्या है जबरदस्त रिस्पॉन्स की वजह

बाजार के जानकार मानते हैं कि ज्यादातर कंपनियां बाजार से प्रीमियम वैल्यूएशन पर पैसे उठाने के लिए अच्छे बाजार सेंटीमेंट का फायदा उठा रही हैं तत्व चिंतन भी इसका अपवाद नहीं है. कंपनी को अच्छे बाजार सेंटीमेंट का फायदा मिलता भी दिखा है.

कंपनी का अच्छा बिजनेस मॉडल- Tatva Chintan Pharma Chem के कारोबार को देखें तो कंपनी अलग-अलग इंडस्ट्रीज के लिए स्पेश्लाइज़्ड केमिकल बनाती है. यह केमिकल काफी जटिल हैं जो सॉलवेंट, केटालिस्ट, ऑबर्जवेंट और रिएक्टटेंस के रुप में काम करते है. कंपनी के सबसे अहम प्रोडक्ट SDAs (structure-directing agents), PTCs (phase transfer catalysts और electrolyte salts) और PASCs (pharmaceutical agrochemical and other specialty chemicals) शामिल हैं. SDAs केमिकल का उपयोग ऑटो मोबाइल एप्लीकेशंस में उत्सर्जन नियंत्रण के लिए किया जाता है. दुनिया भर में प्रदूषण नियत्रंण पर जोर की वजह से इस केमिकल की मांग लगातार बढ़ रही है.

बता दें कि तत्व चिंतन SDAs केमिकल बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. इसके अलावा सुपर कैपिसिटर बैटरी में उपयोग होने वाले Electrolyte salts के उत्पादन में भी कंपनी का अहम स्थान है और यह कंपनी के रेवेन्यू में बड़ा योगदान करता है.
तत्व चिंतन भारत में Electrolyte salts बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है क्योंकि ग्रीन और स्टेटेनेबल टेक्नोलॉजी पर लगातार जोर दिया जा रहा है, देश और दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा दिया जा रहा है. ऐसे में आगे Electrolyte salts के कारोबार में जोरदार ग्रोथ की उम्मीद है जिसका फायदा तत्व चिंतन को मिलेगा. तत्व चिंतन के कई कंपनियों के साथ कारोबारी संबंध हैं जो इसके मजबूत भविष्य की ओर इशारा करते हैं.

मजबूत वित्तीय स्थिति- कंपनी की वित्तीय स्थिति पर नजर डालें तो यह काफी मजबूत है. कंपनी की आय और मुनाफे में जोरदार ग्रोथ देखने को मिली है. वित्त वर्ष 2019 से 2021 के बीच कंपनी की आय सालाना आधार पर 21.7 फीसदी बढ़कर 300 करोड़ रुपये पर आ गई है. इसी अवधि में कंपनी के मुनाफा सालाना आधार पर 59.50 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.

tatva Chintan Pharma के IPO को मिला शानदार रिस्पॉन्स
tatva Chintan Pharma के IPO को मिला शानदार रिस्पॉन्स

क्या कहते हैं बाजार के जानकार

कंपनी के प्रोड्क्टस की भारी मांग है, देश विदेश की कंपनियां इसके उत्पादों पर निर्भर हैं. ऐसे में भविष्य उज्ज्वल नजर आता है. कंपनी तमाम इंडस्ट्रीज और अगल-अलग देशों को अपने उत्पाद सप्लाई करती है. इससे कंपनी को डाइवर्सिफिकेशन का फायदा हासिल है. कंपनी के पास एक हाई क्वालिटी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है, इसके पास मजबूत शोध और विकास क्षमता है. कंपनी की उत्पादन इकाइयां काफी अच्छे स्थानों पर हैं. इन सबका फायदा कंपनी को मिलेगा.

इन सबके अलावा कंपनी का फोकस ग्रीन केमेस्ट्री प्रोसेस पर है जो इसके लिए काफी शुभ संकेत है. अब तक का मजबूत और स्थिर वित्तीय प्रदर्शन कंपनी के लंबी अवधि के आउटलुक को मजबूती देती हैं. कुल मिलाकर अब सबको 29 जुलाई का इंतजार जब इन तत्व चिंतन फार्मा केम के शेयरों की लिस्टिंग होगी.

ये भी पढ़ें: Zomato Listing : स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होते ही हिट हुआ जोमैटो, अब कैसा रहेगा निवेशकों का फ्यूचर, जानें

हैदराबाद: इन दिनों शेयर बाजार में आईपीओ (IPO) की बहार आई हुई है. जोमैटो की शानदार लिस्टिंग के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाजार पर निवेशकों का भरोसा बना हुआ है. जोमैटो के अलावा कुछ और आईपीओ भी बाजार में लिस्ट हो चुके हैं जिन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. अब निवेशक तत्व चिंतन फार्मा केम (Tatva Chintan Pharma Chem) के शेयर्स की लिस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं.

तत्व चिंतन फार्मा

गुजरात की केमिकल कंपनी तत्व चिंतन फार्मा केम (Tatva Chintan Pharma Chem) साल 1996 में स्थापित हुई थी. तत्व फार्मा को सेबी से 500 करोड़ रुपये का आईपीओ की मंजूरी मिल गई थी. वडोदरा की तत्च चिंतन स्पेशलिटी केमिकल कंपनी है। कंपनी अपने ज्यादातर उत्पादों का निर्यात 25 देशों को करती हैं. इन देशों में अमेरिका, चीन, जर्मनी, जापान, दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन शामिल हैं.

कंपनी केमिकल बनाती है और सप्लाई करती है. इस कंपनी के ग्राहक ऑटोमोटिव, पेट्रोलियमस एग्रोकेमिकल्स, डाई व पिगमेंट्स, पेंट्स व कोटिंग्स, फार्मा और पर्सनल केयर जैसे क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनियां हैं.

Tatva Chintan Pharma Chem का IPO
Tatva Chintan Pharma Chem का IPO

कंपनी को 31 मार्च, 2020 को खत्म वित्त वर्ष में 37.78 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ जबकि उसकी आय 263.23 करोड़ रुपये रही. इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा 20.54 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 206.3 करोड़ रुपये पर था.

IPO को मिला शानदार रिस्पॉन्स

तत्व चिंतन फार्मा का 500 करोड़ रुपये का आईपीओ 16 जुलाई को खुला और 20 जुलाई को बंद हो गया. इसके लिए प्राइस बैंड 1073-1083 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है. तत्व चिंतन के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है. आईपीओ 180 गुना से ज्यादा सबस्क्राइब हुआ है. ये इस साल का दूसरा सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला इश्यू है. जिसमें 58.82 करोड़ इक्विटी शेयर्स के लिए बोलियां मिली हैं, जबकि आईपीओ का साइज 32.61 लाख इक्विटी शेयरों का था.

आज हो रहा है शेयरों का अलॉटमेंट

26 जुलाई यानि आज तत्व चिंतन फार्मा के शेयर्स का अलॉटमेंट हो रहा है. जिन लोगों ने इस आईपीओ के लिए बोली लगाई थी, उनमें सफल आवेदकों को शेयरों का अलॉटमेंट 26 जुलाई से होना है. अगर आपने भी इस आईपीओ में निवेश किया है तो आप भी इसे आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपको शेयर मिला है या नहीं.

इन दिनों आईपीओ की बहार
इन दिनों आईपीओ की बहार

कैसे पता करें कि आपको शेयर मिले कि नहीं

ऑप्शन 1- BSE (BOMBAY STOCK EXCHANGE) की वेबसाइट पर जाएं (https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx)

-इक्विटी बॉक्स चेक करें

-इश्यू का नाम tatva chintan pharma chem डालें

-अपने पैन (PAN) की जानकारी दें.

-सर्च बटन पर क्लिक करें, आपके सामने पूरी जानकारी आ जाएगी.

ऑप्शन 2- link intime india के अलॉटमेंट लिंक पर क्लिक करें

-IPO तत्व चिंतन (Tatva chintan) का नाम चुनें.

-फिर एप्लीकेशन और पैन नंबर भरें.

-सर्च पर क्लिक करें, पता चल जाएगा कि IPO मिला या नहीं.

ग्रे मार्केट प्रीमियम

तत्व चिंतन के शुरुआती संकेत बेहद शानदार हैं. 25 जुलाई को इसका ग्रे मार्किट प्रीमियम 1015 रुपये था, जो 26 जुलाओ को 1060 के पास पहुंच गया. बाजार के जानकार मानते हैं कि ये आईपीओ जबरदस्त उछाल के साथ खुलेगा. जिससे निवेशकों को अच्छा फायदा हो सकता है.

29 जुलाई को लिस्ट हो सकते हैं शेयर

26 जुलाई को शेयरों के आवंटन के बाद उम्मीद की जा रही है कि 29 जुलाई को तत्व चिंतन फार्मा के शेयर स्टॉक मार्किट में लिस्ट हो सकते हैं. बाजार के जानकार मानते हैं कि चिंतन फार्मा के शेयर के लिए 1050-1070 तक का प्रीमियम मिल रहा है. जो लगातार बढ़ रहा है. विशेषज्ञों ने भी तत्व चिंतन के आईपीओ में निवेश की सलाह दे रही है.

29 जुलाई को होगी तत्व चिंतन फार्मा के शेयर्स की लिस्टिंग
29 जुलाई को होगी तत्व चिंतन फार्मा के शेयर्स की लिस्टिंग

क्या है जबरदस्त रिस्पॉन्स की वजह

बाजार के जानकार मानते हैं कि ज्यादातर कंपनियां बाजार से प्रीमियम वैल्यूएशन पर पैसे उठाने के लिए अच्छे बाजार सेंटीमेंट का फायदा उठा रही हैं तत्व चिंतन भी इसका अपवाद नहीं है. कंपनी को अच्छे बाजार सेंटीमेंट का फायदा मिलता भी दिखा है.

कंपनी का अच्छा बिजनेस मॉडल- Tatva Chintan Pharma Chem के कारोबार को देखें तो कंपनी अलग-अलग इंडस्ट्रीज के लिए स्पेश्लाइज़्ड केमिकल बनाती है. यह केमिकल काफी जटिल हैं जो सॉलवेंट, केटालिस्ट, ऑबर्जवेंट और रिएक्टटेंस के रुप में काम करते है. कंपनी के सबसे अहम प्रोडक्ट SDAs (structure-directing agents), PTCs (phase transfer catalysts और electrolyte salts) और PASCs (pharmaceutical agrochemical and other specialty chemicals) शामिल हैं. SDAs केमिकल का उपयोग ऑटो मोबाइल एप्लीकेशंस में उत्सर्जन नियंत्रण के लिए किया जाता है. दुनिया भर में प्रदूषण नियत्रंण पर जोर की वजह से इस केमिकल की मांग लगातार बढ़ रही है.

बता दें कि तत्व चिंतन SDAs केमिकल बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. इसके अलावा सुपर कैपिसिटर बैटरी में उपयोग होने वाले Electrolyte salts के उत्पादन में भी कंपनी का अहम स्थान है और यह कंपनी के रेवेन्यू में बड़ा योगदान करता है.
तत्व चिंतन भारत में Electrolyte salts बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है क्योंकि ग्रीन और स्टेटेनेबल टेक्नोलॉजी पर लगातार जोर दिया जा रहा है, देश और दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा दिया जा रहा है. ऐसे में आगे Electrolyte salts के कारोबार में जोरदार ग्रोथ की उम्मीद है जिसका फायदा तत्व चिंतन को मिलेगा. तत्व चिंतन के कई कंपनियों के साथ कारोबारी संबंध हैं जो इसके मजबूत भविष्य की ओर इशारा करते हैं.

मजबूत वित्तीय स्थिति- कंपनी की वित्तीय स्थिति पर नजर डालें तो यह काफी मजबूत है. कंपनी की आय और मुनाफे में जोरदार ग्रोथ देखने को मिली है. वित्त वर्ष 2019 से 2021 के बीच कंपनी की आय सालाना आधार पर 21.7 फीसदी बढ़कर 300 करोड़ रुपये पर आ गई है. इसी अवधि में कंपनी के मुनाफा सालाना आधार पर 59.50 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.

tatva Chintan Pharma के IPO को मिला शानदार रिस्पॉन्स
tatva Chintan Pharma के IPO को मिला शानदार रिस्पॉन्स

क्या कहते हैं बाजार के जानकार

कंपनी के प्रोड्क्टस की भारी मांग है, देश विदेश की कंपनियां इसके उत्पादों पर निर्भर हैं. ऐसे में भविष्य उज्ज्वल नजर आता है. कंपनी तमाम इंडस्ट्रीज और अगल-अलग देशों को अपने उत्पाद सप्लाई करती है. इससे कंपनी को डाइवर्सिफिकेशन का फायदा हासिल है. कंपनी के पास एक हाई क्वालिटी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है, इसके पास मजबूत शोध और विकास क्षमता है. कंपनी की उत्पादन इकाइयां काफी अच्छे स्थानों पर हैं. इन सबका फायदा कंपनी को मिलेगा.

इन सबके अलावा कंपनी का फोकस ग्रीन केमेस्ट्री प्रोसेस पर है जो इसके लिए काफी शुभ संकेत है. अब तक का मजबूत और स्थिर वित्तीय प्रदर्शन कंपनी के लंबी अवधि के आउटलुक को मजबूती देती हैं. कुल मिलाकर अब सबको 29 जुलाई का इंतजार जब इन तत्व चिंतन फार्मा केम के शेयरों की लिस्टिंग होगी.

ये भी पढ़ें: Zomato Listing : स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होते ही हिट हुआ जोमैटो, अब कैसा रहेगा निवेशकों का फ्यूचर, जानें

Last Updated : Jul 26, 2021, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.