ETV Bharat / bharat

Sri Sri Ravi Shankars chopper Emergency Landing: तमिलनाडु में श्री श्री रविशंकर के चॉपर की इमरजेंसी लैंडिंग - Tamil Nadu Helicopter lands in Erode

श्री श्री रविशंकर को ले जा रहे हेलीकॉप्टर की तमिलनाडु में इमरजेंसी लैंडिंग करायी गई. बताया जाता है कि खराब मौसम के कारण उनके चॉपर को इरोड में उतारा गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 12:46 PM IST

Updated : Jan 25, 2023, 1:15 PM IST

इरोड : आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर की बुधवार सुबह तमिलनाडु में इमरजेंसी लैंडिंग करायी गई. इरोड जिले के सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व (एसटीआर) में एक आदिवासी बस्ती उकिनियम में चॉपर को उतराया गया. बताया जाता है कि खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. चॉपर में रविशंकर के साथ तीन अन्य- दो सहायक और एक पायलट भी थे, जो सुरक्षित हैं.

  • Tamil Nadu | A helicopter carrying Art of Living's Sri Sri Ravi Shankar and four others made an emergency landing due to bad weather at Sathyamangalam in Erode today morning. All passengers safe. The helicopter took off after 50 minutes once the weather cleared. pic.twitter.com/KiQJ30irUn

    — ANI (@ANI) January 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जानकारी के मुताबिक, श्री श्री रविशंकर एक निजी हेलीकॉप्टर से बेंगलुरु से तिरुपुर जा रहे थे. कदम्बुर के पुलिस निरीक्षक सी वडिवेल कुमार ने कहा कि जब हेलीकॉप्टर सुबह करीब सवा 10 बजे एसटीआर के ऊपर से गुजर रहा था, तब खराब मौसम के कारण पायलट आगे नहीं बढ़ सका. उन्होंने बताया कि इसी वजह से पायलट ने उकिनियम में चॉपर की इमरजेंसी लैंडिंग की. वहीं, मौसम साफ होने के 50 मिनट बाद हेलीकॉप्टर ने दोबारा उड़ान भरा.

सीपीआई के पूर्व विधायक पी एल सुंदरम के अनुरोध पर तमिलनाडु पझांगुडी मक्कल संगम के स्टेट ट्रेजरर के रामास्वामी उकिनियम गांव पहुंचे. उन्होंने बताया कि जब तक वह मौके पर पहुंचे, हेलीकॉप्टर को आगे बढ़ने की मंजूरी मिल गई थी. उस गांव में चॉपर करीब एक घंटे तक रूका और इसके बाद लगभग 11.30 बजे तिरुपुर के लिए दोबारा अपनी यात्रा शुरू की."

इरोड : आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर की बुधवार सुबह तमिलनाडु में इमरजेंसी लैंडिंग करायी गई. इरोड जिले के सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व (एसटीआर) में एक आदिवासी बस्ती उकिनियम में चॉपर को उतराया गया. बताया जाता है कि खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. चॉपर में रविशंकर के साथ तीन अन्य- दो सहायक और एक पायलट भी थे, जो सुरक्षित हैं.

  • Tamil Nadu | A helicopter carrying Art of Living's Sri Sri Ravi Shankar and four others made an emergency landing due to bad weather at Sathyamangalam in Erode today morning. All passengers safe. The helicopter took off after 50 minutes once the weather cleared. pic.twitter.com/KiQJ30irUn

    — ANI (@ANI) January 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जानकारी के मुताबिक, श्री श्री रविशंकर एक निजी हेलीकॉप्टर से बेंगलुरु से तिरुपुर जा रहे थे. कदम्बुर के पुलिस निरीक्षक सी वडिवेल कुमार ने कहा कि जब हेलीकॉप्टर सुबह करीब सवा 10 बजे एसटीआर के ऊपर से गुजर रहा था, तब खराब मौसम के कारण पायलट आगे नहीं बढ़ सका. उन्होंने बताया कि इसी वजह से पायलट ने उकिनियम में चॉपर की इमरजेंसी लैंडिंग की. वहीं, मौसम साफ होने के 50 मिनट बाद हेलीकॉप्टर ने दोबारा उड़ान भरा.

सीपीआई के पूर्व विधायक पी एल सुंदरम के अनुरोध पर तमिलनाडु पझांगुडी मक्कल संगम के स्टेट ट्रेजरर के रामास्वामी उकिनियम गांव पहुंचे. उन्होंने बताया कि जब तक वह मौके पर पहुंचे, हेलीकॉप्टर को आगे बढ़ने की मंजूरी मिल गई थी. उस गांव में चॉपर करीब एक घंटे तक रूका और इसके बाद लगभग 11.30 बजे तिरुपुर के लिए दोबारा अपनी यात्रा शुरू की."

Last Updated : Jan 25, 2023, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.