श्रीनगर : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर आज (बृहस्पतिवार) जम्मू पहुंचेंगे. उनके दौरे को लेकर जम्मू-कश्मीर कांग्रेस इकाई के मुख्य प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने ईटीवी भारत से बात की.
रविंदर शर्मा ने बताया कि सबसे पहले राहुल गांधी 9 सितंबर को कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करेंगे. इसके बाद वे 10 सितंबर को राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. यहां वे पार्टी के कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे.
पढ़ें :- कांग्रेस का मिशन यूपी : 16 सितंबर से दौरे पर प्रियंका गांधी
पार्टी सूत्रों की मानें तो उनके दौरे से कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्साहित हैं. इससे पहले वे 9 अगस्त को भी जम्मू पहुंचे थे. अपनी पिछली यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने श्रीनगर में नए पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया था. उन्होंने खीर भवानी मंदिर और हजरत दरगाह शरीफ का भी दौरा किया था.