ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने की योगी की तारीफ, कहा-विकास की नई ऊंचाईयां छुएगा यूपी - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद राष्ट्रीय राजधानी के अपने पहले दौरे में रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी (Pm narendra Modi) से मुलाकात की.

UPs future CM Yogi Adityanath arrives to meet PM Modi
पीएम मोदी से मिलने पहुंचे यूपी के भावी सीएम योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 5:22 PM IST

Updated : Mar 13, 2022, 10:45 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के बाद राष्ट्रीय राजधानी के अपने पहले दौरे में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm narendra Modi) से मुलाकात की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी.

पीएम मोदी ने किया ट्वीट.
पीएम मोदी ने किया ट्वीट.

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 5 वर्षों में उन्होंने जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है. पीएम ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षो में वे राज्य को विकास की और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की
कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की

इसीक्रम में कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस पर अमित शाह ने आदित्यनाथ को यूपी में भाजपा की प्रचंड जीत के लिए बधाई दी. मुलाकात के क्रम में ही योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ के आवास पर मुलाकात की.

योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ के आवास पर मुलाकात की.
योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ के आवास पर मुलाकात की.

इससे पहले उन्होंने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष से मुलाकात की. इसके बाद, आदित्यनाथ के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने की संभावना है.

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से योगी आदित्यनाथ ने की मुलाकात.
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से योगी आदित्यनाथ ने की मुलाकात.

मुख्यमंत्री के रूप में लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने की तैयारी कर रहे योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की.

भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष से योगी आदित्यनाथ ने की मुलाकात
भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष से योगी आदित्यनाथ ने की मुलाकात

सूत्रों ने बताया कि आदित्यनाथ के दो दिन तक राष्ट्रीय राजधानी में ठहरने की संभावना है. भाजपा को राज्य की 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए हाल में हुए चुनावों में 255 सीट हासिल हुई हैं और उसके दो सहयोगी दल ने 18 सीट जीती हैं.

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस जीत के साथ आदित्यनाथ का कद बढ़ा है, क्योंकि राज्य में भाजपा के पुन: जीतने के प्रयासों के केंद्र में उनका नेतृत्व था.

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के बाद राष्ट्रीय राजधानी के अपने पहले दौरे में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm narendra Modi) से मुलाकात की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी.

पीएम मोदी ने किया ट्वीट.
पीएम मोदी ने किया ट्वीट.

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 5 वर्षों में उन्होंने जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है. पीएम ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षो में वे राज्य को विकास की और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की
कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की

इसीक्रम में कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस पर अमित शाह ने आदित्यनाथ को यूपी में भाजपा की प्रचंड जीत के लिए बधाई दी. मुलाकात के क्रम में ही योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ के आवास पर मुलाकात की.

योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ के आवास पर मुलाकात की.
योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ के आवास पर मुलाकात की.

इससे पहले उन्होंने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष से मुलाकात की. इसके बाद, आदित्यनाथ के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने की संभावना है.

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से योगी आदित्यनाथ ने की मुलाकात.
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से योगी आदित्यनाथ ने की मुलाकात.

मुख्यमंत्री के रूप में लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने की तैयारी कर रहे योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की.

भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष से योगी आदित्यनाथ ने की मुलाकात
भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष से योगी आदित्यनाथ ने की मुलाकात

सूत्रों ने बताया कि आदित्यनाथ के दो दिन तक राष्ट्रीय राजधानी में ठहरने की संभावना है. भाजपा को राज्य की 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए हाल में हुए चुनावों में 255 सीट हासिल हुई हैं और उसके दो सहयोगी दल ने 18 सीट जीती हैं.

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस जीत के साथ आदित्यनाथ का कद बढ़ा है, क्योंकि राज्य में भाजपा के पुन: जीतने के प्रयासों के केंद्र में उनका नेतृत्व था.

Last Updated : Mar 13, 2022, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.