ETV Bharat / bharat

MP: सीएम हाउस का घेराव कर रहे यूथ कांग्रेस पर पुलिस ने चलाया वॉटर कैनन, कमलनाथ बोले- महंगाई, बेरोजगारी पर कब चलेगा बुलडोजर? - water canon used on mp youth congress peotesters

भोपाल में युवा कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ महंगाई, बेरोजगारी, आदिवासी अत्याचार और ओबीसी आरक्षण खत्म करने की साजिश रचने को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर कांग्रेसियों ने शिवराज सरकार पर पुलिस, पैसा और प्रशासन के दुरुपयोग आरोप लगाया है. प्रदर्शनकारियों को सीएम हाउस तक पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और पानी की बौछार की.

यूथ कांग्रेस पर पुलिस ने चलाया वॉटर कैनन
author img

By

Published : May 12, 2022, 7:34 PM IST

भोपाल। मिशन 2023 के चलते अब युवा कांग्रेस ने मैदान संभाल लिया है. युवा कांग्रेसी अलग-अलग मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं. बढ़ती बेरोजगारी, व्यापमं घोटाले को लेकर भोपाल में युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन शुरू किया. इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल हुए. "युवा शंखनाद" के जरिए मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया गया जहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जमकर भिड़ंत हुई. प्रदर्शन के दौरान सीएम हाउस का घेराव करने निकले युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका लिया. इस दौरान पुलिस और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी होने लगी. पुलिस ने वाटर कैनेन चलाई, लेकिन प्रदर्शनकारी शांत नहीं हुए. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. (Bhopal Congress Protest)

यूथ कांग्रेस पर पुलिस ने चलाया वॉटर कैनन

Shivraj Cabinet : सरकार ने दी लघु उद्योगों को बड़ी राहत, नक्सलियों की मुखबिरी के लिए होगी भर्ती

सरकार पर आरोप: इस आयोजन में दिग्विजय सिंह को छोड़ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीबी श्रीनिवास, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया भी मौजूद रहे. युवा शंखनाद हल्ला बोल कार्यक्रम में प्रदेशभर के युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारी भाग ले रहे हैं. कमलनाथ ने युवा शंखनाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान पर पुलिस, पैसा और प्रशासन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता यदि संकल्प ले लें तो मध्यप्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का झंडा लहराएगा. (mp mission 2023)

CM शिवराज ने पंचायत चुनाव का बिगुल फूंका, कहा महाविजय के संकल्प के साथ शंखनाद प्रारंभ करें, पुलिस भर्ती परीक्षा को टाला गया

घोटाले पर कब चलेगा बुलडोजर: इस दौरान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा कि सीएम शिवराज बुलडोजर चलाने की बात करते हैं. यह नहीं बताते कि महंगाई बेरोजगारी और व्यापमं घोटाले पर कब बुलडोजर चलेगा. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक किए अपने वादों को पूरा नहीं किया है. ना तो काला धन वापस आया है और ना ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिला है. यही हाल एमपी में शिवराज सिंह चौहान का है. वो भी किसी को जवाब देना उचित नहीं समझते.

भोपाल। मिशन 2023 के चलते अब युवा कांग्रेस ने मैदान संभाल लिया है. युवा कांग्रेसी अलग-अलग मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं. बढ़ती बेरोजगारी, व्यापमं घोटाले को लेकर भोपाल में युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन शुरू किया. इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल हुए. "युवा शंखनाद" के जरिए मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया गया जहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जमकर भिड़ंत हुई. प्रदर्शन के दौरान सीएम हाउस का घेराव करने निकले युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका लिया. इस दौरान पुलिस और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी होने लगी. पुलिस ने वाटर कैनेन चलाई, लेकिन प्रदर्शनकारी शांत नहीं हुए. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. (Bhopal Congress Protest)

यूथ कांग्रेस पर पुलिस ने चलाया वॉटर कैनन

Shivraj Cabinet : सरकार ने दी लघु उद्योगों को बड़ी राहत, नक्सलियों की मुखबिरी के लिए होगी भर्ती

सरकार पर आरोप: इस आयोजन में दिग्विजय सिंह को छोड़ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीबी श्रीनिवास, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया भी मौजूद रहे. युवा शंखनाद हल्ला बोल कार्यक्रम में प्रदेशभर के युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारी भाग ले रहे हैं. कमलनाथ ने युवा शंखनाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान पर पुलिस, पैसा और प्रशासन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता यदि संकल्प ले लें तो मध्यप्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का झंडा लहराएगा. (mp mission 2023)

CM शिवराज ने पंचायत चुनाव का बिगुल फूंका, कहा महाविजय के संकल्प के साथ शंखनाद प्रारंभ करें, पुलिस भर्ती परीक्षा को टाला गया

घोटाले पर कब चलेगा बुलडोजर: इस दौरान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा कि सीएम शिवराज बुलडोजर चलाने की बात करते हैं. यह नहीं बताते कि महंगाई बेरोजगारी और व्यापमं घोटाले पर कब बुलडोजर चलेगा. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक किए अपने वादों को पूरा नहीं किया है. ना तो काला धन वापस आया है और ना ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिला है. यही हाल एमपी में शिवराज सिंह चौहान का है. वो भी किसी को जवाब देना उचित नहीं समझते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.