ETV Bharat / bharat

Bhopal killing Dog: अपने दम पर बोलेरो खींच लेता था 'सुल्तान', मारने में भी आरोपियों के छूटे पसीने, मालिक ने पहुंचाया जेल - भोपाल में कुत्ते की हत्या मामले में 3 गिरफ्तार

Dog killed in Bhopal training center: राजधानी भोपाल के ट्रेनिंग सेंटर में पालतू कुत्ते की हत्या करने का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने कुत्ते के मालिक की शिकायत पर ट्रेनिंग सेंटर के संचालक सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया थे, जिसमें साफ दिख रहा है कि ट्रेनर ने कुत्ते के गले में तब तक पट्टा डाल कर उसे लटकाए रखा जब तक कि उसकी जान नही निकल गई.

Dog killed in Bhopal training center
भोपाल में कुत्ते की हत्या
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 19, 2023, 6:08 PM IST

Updated : Oct 19, 2023, 7:05 PM IST

भोपाल में कुत्ते की हत्या

भोपाल। 'सुल्तान' पाकिस्तानी बुली था, वह अल्सेशियन ब्रीड का डॉग था. सुल्तान इतना ताकतवर था कि अपने दम पर बोलेरो गाड़ी को भी खींच लेता था. उसके खाने पर रोजाना हजारों रुपए का खर्च आता था. डॉग सुल्तान को काबू में करना हर किसी के बस की बात नहीं थी. यह कहना है भोपाल के ट्रेनिंग सेंटर में मारे गए कुत्ते सुल्तान के मालिक निखिल जायसवाल का. निखिल के अनुसार कुत्ता सुल्तान जो कि काफी मजबूत और बहादुर और स्वस्थ था. वह अचानक कैसे इतना बीमार हुआ कि उसकी मृत्यु हो गई, उसे यकीन ही नहीं हो रहा था.

पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पालतू कुत्ते को फांसी लगा कर मारने के मामले में पुलिस ने ट्रेनिंग सेंटर के संचालक रवि कुशवाह सहित तीनों आरोपियों नेहा और तरुण को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद संचालक रवि का कहना है कि ''डॉग काफी आक्रामक हो रहा था और उन लोगों ने उसे डराने के लिए यह किया था, पर इस बीच यह घटना हो गई.'' लेकिन जो सीसीटीवी फुटेज इस पूरे मामले में सामने आए हैं उससे स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि उसे जानबूझकर मारा गया है. इसलिए पुलिस ने पूरे मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने किया तीनों आरोपियों को गिरफ्तार: राजधानी भोपाल के मिसरोद थाने के सहायक उपनिरीक्षक अशोक शर्मा ने बताया कि ''शाजापुर जिले के कालापीपल के रहने वाले निखिल जायसवाल के पालतू कुत्ते (जिसका नाम सुल्तान था) के मामले में निखिल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले में पुलिस के बहुत दबाव बनाने के बाद जो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं उसमें साफ दिख रहा है कि ट्रेनिंग सेंटर के कर्मचारी नेहा और तरुण ने जानबूझकर सुल्तान के गले में तब तक पट्टा डाल कर उसे लटकाए रखा जब तक कि उसकी जान नही निकल गई.''

ट्रेनर ने डिलीट कर दिए थे सीसीटीवी फुटेज: इसके बाद ट्रेनिंग सेंटर का संचालक रवि, निखिल जायसवाल को गुमराह करता रहा. 9 अक्टूबर को घटी घटना के बाद जब निखिल ट्रेनिंग सेंटर पहुचे थे तो संचालक ने वहां के सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दिए और निखिल को फुटेज देने से मना कर दिया. इस घटना के बाद निखिल अपने डॉग सुल्तान का शव लेकर वापस अपने घर काला पीपल चले गए. जहां उन्होंने सुल्तान को दफना दिया. पर अपने पालतू कुत्ते से उन्हें बहुत प्रेम था और वह इस बात को मानने को तैयार नही थे कि उनका डॉग सुल्तान जो कि काफी मजबूत और बहादुर और स्वस्थ था वह अचानक कैसे इतना बीमार हुआ कि उसकी मृत्यु हो गई.

Also Read:

बोलेरो खींच लेता था डॉग सुल्तान: इसके बाद निखिल ने भोपाल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मदद ली और इस पूरे मामले में पुलिस से जब जांच के दौरान दबाव बनवा कर ट्रेनिंग सेंटर के सीसीटीवी फुटेज निकाले, जिससे पूरी घटना का खुलासा हुआ. निखिल ने पुलिस को बताया कि उनका सुल्तान काफी स्वस्थ और मजबूत शरीर का था. वह अपनी ताकत के बल पर बोलेरो जैसी गाड़ी भी खींच लेता था.

भोपाल में कुत्ते की हत्या

भोपाल। 'सुल्तान' पाकिस्तानी बुली था, वह अल्सेशियन ब्रीड का डॉग था. सुल्तान इतना ताकतवर था कि अपने दम पर बोलेरो गाड़ी को भी खींच लेता था. उसके खाने पर रोजाना हजारों रुपए का खर्च आता था. डॉग सुल्तान को काबू में करना हर किसी के बस की बात नहीं थी. यह कहना है भोपाल के ट्रेनिंग सेंटर में मारे गए कुत्ते सुल्तान के मालिक निखिल जायसवाल का. निखिल के अनुसार कुत्ता सुल्तान जो कि काफी मजबूत और बहादुर और स्वस्थ था. वह अचानक कैसे इतना बीमार हुआ कि उसकी मृत्यु हो गई, उसे यकीन ही नहीं हो रहा था.

पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पालतू कुत्ते को फांसी लगा कर मारने के मामले में पुलिस ने ट्रेनिंग सेंटर के संचालक रवि कुशवाह सहित तीनों आरोपियों नेहा और तरुण को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद संचालक रवि का कहना है कि ''डॉग काफी आक्रामक हो रहा था और उन लोगों ने उसे डराने के लिए यह किया था, पर इस बीच यह घटना हो गई.'' लेकिन जो सीसीटीवी फुटेज इस पूरे मामले में सामने आए हैं उससे स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि उसे जानबूझकर मारा गया है. इसलिए पुलिस ने पूरे मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने किया तीनों आरोपियों को गिरफ्तार: राजधानी भोपाल के मिसरोद थाने के सहायक उपनिरीक्षक अशोक शर्मा ने बताया कि ''शाजापुर जिले के कालापीपल के रहने वाले निखिल जायसवाल के पालतू कुत्ते (जिसका नाम सुल्तान था) के मामले में निखिल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले में पुलिस के बहुत दबाव बनाने के बाद जो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं उसमें साफ दिख रहा है कि ट्रेनिंग सेंटर के कर्मचारी नेहा और तरुण ने जानबूझकर सुल्तान के गले में तब तक पट्टा डाल कर उसे लटकाए रखा जब तक कि उसकी जान नही निकल गई.''

ट्रेनर ने डिलीट कर दिए थे सीसीटीवी फुटेज: इसके बाद ट्रेनिंग सेंटर का संचालक रवि, निखिल जायसवाल को गुमराह करता रहा. 9 अक्टूबर को घटी घटना के बाद जब निखिल ट्रेनिंग सेंटर पहुचे थे तो संचालक ने वहां के सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दिए और निखिल को फुटेज देने से मना कर दिया. इस घटना के बाद निखिल अपने डॉग सुल्तान का शव लेकर वापस अपने घर काला पीपल चले गए. जहां उन्होंने सुल्तान को दफना दिया. पर अपने पालतू कुत्ते से उन्हें बहुत प्रेम था और वह इस बात को मानने को तैयार नही थे कि उनका डॉग सुल्तान जो कि काफी मजबूत और बहादुर और स्वस्थ था वह अचानक कैसे इतना बीमार हुआ कि उसकी मृत्यु हो गई.

Also Read:

बोलेरो खींच लेता था डॉग सुल्तान: इसके बाद निखिल ने भोपाल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मदद ली और इस पूरे मामले में पुलिस से जब जांच के दौरान दबाव बनवा कर ट्रेनिंग सेंटर के सीसीटीवी फुटेज निकाले, जिससे पूरी घटना का खुलासा हुआ. निखिल ने पुलिस को बताया कि उनका सुल्तान काफी स्वस्थ और मजबूत शरीर का था. वह अपनी ताकत के बल पर बोलेरो जैसी गाड़ी भी खींच लेता था.

Last Updated : Oct 19, 2023, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.