ETV Bharat / bharat

बीजेपी को वोट देने पर परिजनों ने पीटा तो महिला पहुंची सीएम हाउस, शिवराज ने बढ़ाया हौसला - बीजेपी को वोट देने पर महिला से मारपीट

Woman Assault for Voting For BJP: मध्यप्रदेश में भाजपा को वोट करने पर परिवार के सदस्यों द्वारा प्रताड़ित करने पर एक लाड़ली बहना ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. सीएम शिवराज ने उसकी हिम्मत बढ़ाते हुए कहा कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही पीड़ित बहन को पूरी सुरक्षा व आर्थिक मदद भी दी जाएगी. इधर, मारपीट करने वाले महिला के देवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

muslim woman assaulted by family for voting bjp
बीजेपी को वोट देने पर परिजनों ने पीटा तो महिला पहुंची सीएम हाउस
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 9, 2023, 4:54 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 6:01 PM IST

बीजेपी को वोट देने पर परिजनों ने पीटा तो महिला पहुंची सीएम हाउस

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में महिला समीना बी ने बीजेपी को वोट दिया तो उसके परिवार वालों ने मारपीट की. पीड़ित महिला ने शनिवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की. समीना बी अपने बच्चो के साथ सीएम हाउस पहुंची. इस मामले में सीएम शिवराज को जानकारी मिली थी कि भाजपा को वोट देने पर लाड़ली बहना के साथ मारपीट की गई है. उसे परिवार के सदस्यों ने ही पीटा है. इसके बाद सीएम शिवराज ने समीना बी को मुख्यमंत्री निवास बुलाया.

सीएम हाउस बुलाकर हौसला बढ़ाया : सीएम शिवराज ने पीड़ित महिला समीना बी से चर्चा की. उसका हाल जाना और उसे सुरक्षा और सम्मान देने को लेकर आश्वस्त किया. सीएम ने कहा कि तुमने वोट देकर अपने अधिकार का उपयोग किया और हरेक व्यक्ति को ये हक है. भारत के संविधान ने हमें ये अधिकार दिया है कि हम किसी को भी वोट दे सकते हैं. आपने बिल्कुल गलत नहीं किया. इसलिए मेरी आपसे मिलने की इच्छा थी. आप चिंता मत करो. हम आपकी पूरी चिंता करेंगे. इसके बाद समीना बी ने बताया कि भैया शिवराज ने मेरे और मेरे परिवार की चिंता की है. इसलिए मैं आगे भी भाजपा को ही वोट दूंगी.

ALSO READ:

महिला का देवर गिरफ्तार : इधर, सीहोर जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि महिला से मारपीट करने वाले आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. अहमदपुर थाना प्रभारी विक्रम आदर्श के अनुसार आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया गया है. उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा. बता दें कि महिला ने अपने देवर के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. शुक्रवार को पुलिस ने महिला के देवर के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया था.

बीजेपी को वोट देने पर परिजनों ने पीटा तो महिला पहुंची सीएम हाउस

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में महिला समीना बी ने बीजेपी को वोट दिया तो उसके परिवार वालों ने मारपीट की. पीड़ित महिला ने शनिवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की. समीना बी अपने बच्चो के साथ सीएम हाउस पहुंची. इस मामले में सीएम शिवराज को जानकारी मिली थी कि भाजपा को वोट देने पर लाड़ली बहना के साथ मारपीट की गई है. उसे परिवार के सदस्यों ने ही पीटा है. इसके बाद सीएम शिवराज ने समीना बी को मुख्यमंत्री निवास बुलाया.

सीएम हाउस बुलाकर हौसला बढ़ाया : सीएम शिवराज ने पीड़ित महिला समीना बी से चर्चा की. उसका हाल जाना और उसे सुरक्षा और सम्मान देने को लेकर आश्वस्त किया. सीएम ने कहा कि तुमने वोट देकर अपने अधिकार का उपयोग किया और हरेक व्यक्ति को ये हक है. भारत के संविधान ने हमें ये अधिकार दिया है कि हम किसी को भी वोट दे सकते हैं. आपने बिल्कुल गलत नहीं किया. इसलिए मेरी आपसे मिलने की इच्छा थी. आप चिंता मत करो. हम आपकी पूरी चिंता करेंगे. इसके बाद समीना बी ने बताया कि भैया शिवराज ने मेरे और मेरे परिवार की चिंता की है. इसलिए मैं आगे भी भाजपा को ही वोट दूंगी.

ALSO READ:

महिला का देवर गिरफ्तार : इधर, सीहोर जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि महिला से मारपीट करने वाले आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. अहमदपुर थाना प्रभारी विक्रम आदर्श के अनुसार आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया गया है. उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा. बता दें कि महिला ने अपने देवर के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. शुक्रवार को पुलिस ने महिला के देवर के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया था.

Last Updated : Dec 9, 2023, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.