ETV Bharat / bharat

MP: प्रधानमंत्री ने बजरंगबली की तुलना बजरंग दल से की...इसीलिए हारे कर्नाटक चुनाव, देश से माफी मांगें मोदी

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगने की अपील की है. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बजरंग दल की तुलना बजरंगबली से की थी, यह सनातन धर्म का अपमान है.

Digvijay Singh target BJP
दिग्विजय सिंह का भाजपा पर निशाना
author img

By

Published : May 15, 2023, 7:40 AM IST

Updated : May 15, 2023, 10:34 AM IST

दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

जबलपुर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह इन दिनों जबलपुर के दौरे पर हैं. रविवार को उन्होंने जबलपुर की सिहोरा विधानसभा की ब्लॉक और मंडल स्तर की बैठक ली. बजरंग दल के मुद्दे पर बोलते हुए दिग्विजय सिंह ने दोहराया कि ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता से माफी मांगने चाहिए क्योंकि उन्होंने बजरंग दल की तुलना बजरंगबली से की थी. जबकि बजरंग दल के कार्यकर्ता पाकिस्तान की जासूसी करते हुए पकड़े गए थे. ऐसे दल की तुलना भगवान बजरंगबली से करना सनातन धर्म का अपमान है.''

Digvijay Singh target BJP
बजरंगबली पर सियासत तेज

कर्नाटक में जनता ने भाजपा को चखाया हार का मजा: पत्रकारों से चर्चा करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''कर्नाटक में जनता ने तुष्टीकरण के विरोध में महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी को हार का मजा चखाया है.'' दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''कर्नाटक में जो परिणाम आए हैं वे मध्यप्रदेश में भी देखने को मिलेंगें. यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है तो कांग्रेस ओल्ड पेंशन स्कीम, अतिथि शिक्षकों और रोजगार सहायकों की मांगों को पूरा करेगी.''

कांग्रेस सरकार बनते ही सिहोरा को बनाया जाएगा जिला: सिहोरा को लंबे समय से जिला बनाने की मांग की जा रही है. दिग्विजय शासनकाल में कैबिनेट ने सिहोरा को जिला बना दिया था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में आते ही सिहोरा को जिला बनाने वाली फाइल ठंडे बस्ते में चली गई. दिग्विजय सिंह का कहना है कि ''यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो सिहोरा को जिला बनाया जाएगा.''

यह खबरें भी पढ़े

मंडल-ब्लॉक स्तर के नेताओं को साथ रही कांग्रेस: बता दें कि मध्य प्रदेश में इस साल चुनाव होने जा रहे हैं. कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी शुरु कर दी है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह इस समय बड़े नेताओं की बजाय मंडल और ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. मंडल और ब्लॉक स्तर के नेताओं को कांग्रेस ताकतवर बनाने की तैयारी में है और इन्हें इस बात का आश्वासन दिया गया है कि यदि सरकार बनती है तो यही मंडल और ब्लॉक स्तर के नेताओं को असीमित अधिकार दिए जाएंगे.

दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

जबलपुर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह इन दिनों जबलपुर के दौरे पर हैं. रविवार को उन्होंने जबलपुर की सिहोरा विधानसभा की ब्लॉक और मंडल स्तर की बैठक ली. बजरंग दल के मुद्दे पर बोलते हुए दिग्विजय सिंह ने दोहराया कि ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता से माफी मांगने चाहिए क्योंकि उन्होंने बजरंग दल की तुलना बजरंगबली से की थी. जबकि बजरंग दल के कार्यकर्ता पाकिस्तान की जासूसी करते हुए पकड़े गए थे. ऐसे दल की तुलना भगवान बजरंगबली से करना सनातन धर्म का अपमान है.''

Digvijay Singh target BJP
बजरंगबली पर सियासत तेज

कर्नाटक में जनता ने भाजपा को चखाया हार का मजा: पत्रकारों से चर्चा करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''कर्नाटक में जनता ने तुष्टीकरण के विरोध में महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी को हार का मजा चखाया है.'' दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''कर्नाटक में जो परिणाम आए हैं वे मध्यप्रदेश में भी देखने को मिलेंगें. यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है तो कांग्रेस ओल्ड पेंशन स्कीम, अतिथि शिक्षकों और रोजगार सहायकों की मांगों को पूरा करेगी.''

कांग्रेस सरकार बनते ही सिहोरा को बनाया जाएगा जिला: सिहोरा को लंबे समय से जिला बनाने की मांग की जा रही है. दिग्विजय शासनकाल में कैबिनेट ने सिहोरा को जिला बना दिया था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में आते ही सिहोरा को जिला बनाने वाली फाइल ठंडे बस्ते में चली गई. दिग्विजय सिंह का कहना है कि ''यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो सिहोरा को जिला बनाया जाएगा.''

यह खबरें भी पढ़े

मंडल-ब्लॉक स्तर के नेताओं को साथ रही कांग्रेस: बता दें कि मध्य प्रदेश में इस साल चुनाव होने जा रहे हैं. कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी शुरु कर दी है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह इस समय बड़े नेताओं की बजाय मंडल और ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. मंडल और ब्लॉक स्तर के नेताओं को कांग्रेस ताकतवर बनाने की तैयारी में है और इन्हें इस बात का आश्वासन दिया गया है कि यदि सरकार बनती है तो यही मंडल और ब्लॉक स्तर के नेताओं को असीमित अधिकार दिए जाएंगे.

Last Updated : May 15, 2023, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.