इंदौर। एनआईए की गुप्त रिपोर्ट के आधार पर इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र से सरफराज मेमन नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सरफराज पाकिस्तान और चीन में आतंकी ट्रेनिंग लेकर भारत लौटा था. वह भारत में किसी बड़े मूवमेंट को अंजाम देने की योजना बना रहा था. इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सरफराज मेमन से जुड़े तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है. पुलिस ने सरफराज को किसी गुप्त जगह पर रखा है. आने वाले दिनों में मुंबई एटीएस भी सरफराज से पूछताछ करेगी.
माता-पिता की जानकारी मिलने पर थाने पहुंचा सरफराज: मामले में एनआई ने मुंबई एटीएस को गुप्त सूचनाएं दी थी. उनकी सूचना के आधार पर मुंबई एटीएस ने इंदौर पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद इंदौर पुलिस के इंटेलिजेंस एसपी रजत सकलेचा ने टीम के साथ इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहने वाले सरफराज के घर पर दबिश दी. इस दौरान उसके माता-पिता घर पर मौजूद थे. पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें हिरासत में लिया. जब इस बात की जानकारी सरफराज को लगी तो वह थाने पर आया. जिसके बाद पुलिस ने सरफराज को गिरफ्तार किया.
भारत में बड़े मूवमेंट की थी प्लानिंग: वहीं पकड़े गए सरफराज के बारे में इंदौर पुलिस जांच करने में जुटी हुई है. सरफराज के बारे में प्रारंभिक तौर पर यह पता चला है कि 15 बार चीन और हांगकांग जाने की एंट्री उसके पासपोर्ट में हुई, जो पुलिस को मिली है. बताया जा रहा है कि 2007 में वह खजराना क्षेत्र में रहने आया था. उसके बाद उसने वहां से मकान बेचकर ग्रीन पार्क कॉलोनी में एक अपार्टमेंट में फ्लैट खरीद लिया, लेकिन जिस अपार्टमेंट में पुलिस द्वारा दबिश दी गई. उस अपार्टमेंट में भी वह नहीं मिला था. इसके बाद पुलिस ने उसके माता-पिता को हिरासत में लिया. जब इस बात की जानकारी उसे मिली तो वह थाने आ गया. वहीं एनआईए की टीम को यह जानकारी भी मिली है कि सरफराज पाकिस्तान, चीन और हांगकांग में ट्रेनिंग लेकर भारत लौटा है. भारत में किसी बड़े मूवमेंट को अंजाम देने की योजना बना रहा है. उसके पहले ही एनआईए की टीम ने मुंबई एटीएस को दी मामले की जानकारी दे दी. जिसके बाद मुंबई एटीएस ने इंदौर पुलिस को इस घटना के बारे में बताया. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों मे मुंबई एटीएस पूछताछ करने के लिए इंदौर आ सकती है. वहीं प्रारंभिक तौर पर यह भी बात सामने आ रही है कि सरफराज ने साल 2020 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की गंभीर बीमारी की भी अफवाह उड़ाई थी. मामले में गुजरात पुलिस ने उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था. इस एंगल पर पुलिस जांच कर रही है.
चीन पाकिस्तान से ले चुका है ट्रेनिंग: प्रारंभिक तौर पर यह सामने आया है उसने चीन, पाकिस्तान और हांगकांग में ट्रेनिंग ली है. कई बार वह वहां पर जा भी चुका है. पुलिस को इस बारे में उसके पासपोर्ट से जानकारी मिली. सरफराज के पास जो पासपोर्ट मिला है, हांगकांग से जारी हुआ है. वह स्पेनिश, चीनी और इंग्लिश भाषा का जानकार है. पता चला है कि सरफराज 12 साल हांगकांग में रहा और कई बार चीन गया. हांगकांग में वह मोबाइल का काम करता था. टैक्स चोरी के धंधे से भी वह जुड़ा हुआ है. सूत्रों का कहना है कि वह कुछ समय से हांगकांग में किसी वकील के साथ काम कर रहा था. वहां उसके साथ विवाद हो गया तो वह वापस इंडिया लौट आया. वकील ने ही उसके बारे में संदिग्ध ईमेल भारत सरकार को भेजे हैं. इस तरह की जानकारी उसने पूछताछ में पुलिस कर्मियों को दी है. सरफराज ने पुलिस को बताया कि उसके पास भारत और हांगकांग दोनों जगहों की नागरिकता है. भारत में वह वीजा परमिट पर रुकता है. कुछ महीने पहले ही उसके यहां बेटी हुई है. उसकी पत्नी फिलहाल मायके में रह रही है. इस पूरे मामले में अभी उसे गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है. आने वाले दिनों में एनआईए और मुंबई एटीएस द्वारा पूछताछ की जाएगी. जिसमें और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं. आपकों बता दें इंदौर में मेमन समाज के तकरीबन 5 से 6 हजार लोग मौजूद हैं, लेकिन उन लोगों को भी सरफराज मेमन के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल पुलिस उसके रिश्तेदारों व अन्य लोगों की जानकारी भी जुटा रही है.