ETV Bharat / bharat

एमपी में MLA और सरकारें बिकती हैं, सत्ता में आए तो बिजली और स्वास्थ्य सेवाएं देंगे मुफ्त- अरविंद केजरीवाल - manish sisodia

दिल्ली और पंजाब में सत्ता की बागडोर संभालने के बाद आम आदमी पार्टी का अगला लक्ष्य मध्यप्रदेश है. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान मंगलवार को भोपाल पहुंचे. यहां केजरीवाल ने कहा, 'अगर हम मध्यप्रदेश की सत्ता में आए तो लोगों को बिजली और स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त देंगे. किसानों को मुआवजा भी समय पर मिलेगा.' यही नहीं उन्होने आरोप लगाया कि एमपी में किसी को भी वोट दें, सरकार बीजेपी की बनेगी. यहां सरकारें खरीदी जाती हैं. MLA बिकते हैं.

aap in madhyapradesh
आप का चुनावी आगाज
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 5:41 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 7:35 PM IST

भोपाल। आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की. सभा को संबोधित करते हुए दोनों नेता भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों पर जमकर बरसे. केजरीवाल ने कहा, 'मध्यप्रदेश की राजनीति में सिंगरौली से आम आदमी पार्टी की एंट्री हो चुकी है. ये तो ट्रेलर था, विधानसभा चुनाव में पूरी फिल्म दिखाई जाएगी. एक बार आम आदमी पार्टी को मध्य प्रदेश में मौका दे कर देख लो. अगर ठीक काम नहीं किया तो फिर वोट मांगने नहीं आऊंगा. दिल्ली में हमने काम किया तो लोगों ने दोबारा वोट दिया. हम ईमानदार हैं, देशभक्त हैं. लोग कहते हैं कि केजरीवाल जिद्दी है. हांं मैं जिद्दी हूं, भ्रष्टाचारमुक्त भारत ही मेरी जिद है.'

केजरीवाल बोले-आई लव यू टू: कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में जैसे ही केजरीवाल मंच पर आए,लोगों के बीच से एक कार्यकर्ता ने उन्हें आई लव यू कहा तो केजरीवाल ने भी जवाब देते हुए आई लव यू टू बोला. इसके बाद केजरीवाल बोले, 'मध्यप्रदेश वालों, एक मौका देकर देखो. मध्यप्रदेश में हमें जनता मौका देगी तो यहां भी बिजली और स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त दिए जाएंगे. आपके बच्चों का भविष्य बना दूंगा. दिल्ली के स्कूल जिस तरह से बने हैं, वैसे ही पंजाब में भी अब बनने वाले हैं और अगली बारी मध्य प्रदेश की होगी. किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. सबके लिए नौकरी का इंतजाम भी कर दूंगा. मध्य प्रदेश के युवाओं, यह सरकार तो आप पर डंडे बरसाती है. हमें मौका दो, सबको नौकरी देंगे. जैसे दिल्ली के अंदर सब ठीक किया, पंजाब के अंदर ठीक किया, अब मध्यप्रदेश में भी सब बदल देंगे.'

मध्यप्रदेश में इस बार झाड़ू चलेगी: केजरीवाल बोले, 'मध्यप्रदेश का एक-एक वोटर बेबस हो गया है. जाए तो जाए कहां. मध्यप्रदेश का वोटर मामा को हटाना चाहता है. पिछली बार भी हटाया था लेकिन इस बार चलेगी झाड़ू. आम आदमी पार्टी आ गई तो पूरा प्रदेश बदल जाएगा. अब तक आप लोग बेबस थे, मजबूर थे, विकल्प नहीं था. अब ईमानदार पार्टी मिल गई है. पहले होती थी जात की राजनीति, गाली गलौज की, भ्रष्टाचार की राजनीति. हमने शुरू की है काम की राजनीति. आपसे किसी पार्टी ने नहीं कहा होगा कि आप हमें वोट दो, हम स्कूल बना देंगे. आपके बच्चों को शिक्षा देंगे. 75 साल में ऐसा नहीं हुआ. हम ऐसा कहते हैं और कर भी रहे हैं. लेकिन वे नहीं करेंगे क्योंकि उनकी नीयत ही नहीं है.

एमपी में विधायक और सरकारें बिकती हैं-केजरीवाल
व्यापम घोटाले का जिक्र: व्यापम घोटाले पर केजरीवाल ने कहा, '45 लोग मर गए लेकिन प्रधानमंत्री जी ने किसी को जेल में नहीं भेजा. व्यापम घोटाला दिखाई नहीं दिया और मनीष सिसोदिया को जेल भेज दिया. बीजेपी वाले फिल्मों के विलेन की तरह बंदूक लेकर बैठे रहते हैं. हमारी पार्टी में आ जाओ. भ्रष्टाचार खूब करो और नहीं तो जेल जाओ. मेरे दो शानदार मंत्री हैं तो फिर इन्हें गिरफ्तार कर लिया. 75 साल के बाद भगवान ने एक शख्स भेजा मनीष सिसोदिया. जिन्होंने दिल्ली के स्कूलों का कायाकल्प कर दिया. इसके कारण प्रधानमंत्री ने उन्हें जेल में डलवा दिया. इसलिए मैं कहता हूं कि देश के प्रधानमंत्री पढ़े-लिखे होने चाहिए। देश के प्रधानमंत्री देशभक्त होने चाहिए. प्रधानमंत्री अगर पढ़े लिखे होते तो नोटबंदी नहीं होती. कोई भी आकर कहता है कि प्रधानमंत्री जी नोटबंदी कर दो, कर देते हैं. कम पढ़े लिखे प्रधानमंत्री होते हैं तो कहते हैं कि थाली बजाओ, कोरोना भाग जाएगा.

मध्यप्रदेश से जुड़ी ये खबरें भी जरूर पढ़ें

नीयत साफ होनी चाहिए: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने केजरीवाल की बात का समर्थन करते हुए कहा, 'नीयत साफ हो तो सब कुछ हो सकता है.' मान ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'इन्होंने थोड़ा सा मीडिया खरीदा और सब कुछ बेच दिया. वे बोलते थे कि चाय बेचता था रेल में. आगे चलकर रेल के डिब्बे ही बेच दिए. मोदी हम दो हमारे दो की तर्ज पर काम कर रहे हैं. मोदी और उनके दो- अडानी और अंबानी. अधिकतर काम मोदी रात को ही करते हैं. कई बार तो सरकारें भी रात को ही बदल देते हैं, राज्यपाल को बोल कर.'

एमपी में विधायक और सरकारें बिकती हैं-केजरीवाल

कांग्रेस के विधायक बिकते हैं: मान ने कांग्रेस को भी कटघरे में खड़ा किया. मान ने कहा, 'कांग्रेस वाले अपने घरों पर बोर्ड लगा लें कि सस्ते विधायक बिकते हैं. हमने मजदूरों के लिए काम किए. हमारे शिक्षक सिंगापुर जाकर ट्रेनिंग लेकर आएंगे. हम वे लोग हैं, जो किसी पार्टी से छोड़े हुए या निकाले हुए नहीं हैं. हमारी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से अस्तित्व में आई. मैं हर बार बोलता हूं कि भगवान ने हमारे देश को बहुत कुछ दिया है. पहाड़ है, जल है, हर तरह का मौसम है. हर तरह के फूल हैं. हमारे लोग बहुत देशभक्त और मेहनती हैं. बस यहां एक चीज की कमी है, सच्ची नीयत वाले नेताओं की कमी.' सम्मलेन में मान ने कहा, 'दिल्ली के स्कूल अच्छे बन रहे हैं. ऐसे में बड़े साहब को पता चला, किसने बना दिया. ट्रम्प की पत्नी आईं तो उन्होंने देखा कि सबसे अच्छा स्कूल केजरीवाल के राज्य में. देश के लोग अगर सोच समझकर वोट देने लगे तो बीजेपी और कांग्रेस को कोई वोट नहीं देगा. यह नफरत की राजनीति कर वोट लेते हैं.'

वोट दिया कांग्रेस को, सरकार बन गई बीजेपी की: पंजाब के सीएम ने मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'आपने वोट दिया कांग्रेस को लेकिन थोड़े दिन बाद सरकार बन गई बीजेपी की. आप वोट किसी को भी दो लेकिन सरकार सिर्फ उसकी बनेगी, जिसको यह चाहेंगे. लोगों की सोच हो गई कि कांग्रेस को सरकार चलानी नहीं आती. इनसे सरकार छीन लेते हैं बीजेपी वाले.' मान बोले, 'यह चुनावों के समय पैसे देने आएंगे, तब मना मत करना. लक्ष्मी आती है तो आने देना. जिस दिन वोटिंग हो, उस दिन झाड़ू का बटन दबाकर कह देना हां.

भोपाल। आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की. सभा को संबोधित करते हुए दोनों नेता भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों पर जमकर बरसे. केजरीवाल ने कहा, 'मध्यप्रदेश की राजनीति में सिंगरौली से आम आदमी पार्टी की एंट्री हो चुकी है. ये तो ट्रेलर था, विधानसभा चुनाव में पूरी फिल्म दिखाई जाएगी. एक बार आम आदमी पार्टी को मध्य प्रदेश में मौका दे कर देख लो. अगर ठीक काम नहीं किया तो फिर वोट मांगने नहीं आऊंगा. दिल्ली में हमने काम किया तो लोगों ने दोबारा वोट दिया. हम ईमानदार हैं, देशभक्त हैं. लोग कहते हैं कि केजरीवाल जिद्दी है. हांं मैं जिद्दी हूं, भ्रष्टाचारमुक्त भारत ही मेरी जिद है.'

केजरीवाल बोले-आई लव यू टू: कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में जैसे ही केजरीवाल मंच पर आए,लोगों के बीच से एक कार्यकर्ता ने उन्हें आई लव यू कहा तो केजरीवाल ने भी जवाब देते हुए आई लव यू टू बोला. इसके बाद केजरीवाल बोले, 'मध्यप्रदेश वालों, एक मौका देकर देखो. मध्यप्रदेश में हमें जनता मौका देगी तो यहां भी बिजली और स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त दिए जाएंगे. आपके बच्चों का भविष्य बना दूंगा. दिल्ली के स्कूल जिस तरह से बने हैं, वैसे ही पंजाब में भी अब बनने वाले हैं और अगली बारी मध्य प्रदेश की होगी. किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. सबके लिए नौकरी का इंतजाम भी कर दूंगा. मध्य प्रदेश के युवाओं, यह सरकार तो आप पर डंडे बरसाती है. हमें मौका दो, सबको नौकरी देंगे. जैसे दिल्ली के अंदर सब ठीक किया, पंजाब के अंदर ठीक किया, अब मध्यप्रदेश में भी सब बदल देंगे.'

मध्यप्रदेश में इस बार झाड़ू चलेगी: केजरीवाल बोले, 'मध्यप्रदेश का एक-एक वोटर बेबस हो गया है. जाए तो जाए कहां. मध्यप्रदेश का वोटर मामा को हटाना चाहता है. पिछली बार भी हटाया था लेकिन इस बार चलेगी झाड़ू. आम आदमी पार्टी आ गई तो पूरा प्रदेश बदल जाएगा. अब तक आप लोग बेबस थे, मजबूर थे, विकल्प नहीं था. अब ईमानदार पार्टी मिल गई है. पहले होती थी जात की राजनीति, गाली गलौज की, भ्रष्टाचार की राजनीति. हमने शुरू की है काम की राजनीति. आपसे किसी पार्टी ने नहीं कहा होगा कि आप हमें वोट दो, हम स्कूल बना देंगे. आपके बच्चों को शिक्षा देंगे. 75 साल में ऐसा नहीं हुआ. हम ऐसा कहते हैं और कर भी रहे हैं. लेकिन वे नहीं करेंगे क्योंकि उनकी नीयत ही नहीं है.

एमपी में विधायक और सरकारें बिकती हैं-केजरीवाल
व्यापम घोटाले का जिक्र: व्यापम घोटाले पर केजरीवाल ने कहा, '45 लोग मर गए लेकिन प्रधानमंत्री जी ने किसी को जेल में नहीं भेजा. व्यापम घोटाला दिखाई नहीं दिया और मनीष सिसोदिया को जेल भेज दिया. बीजेपी वाले फिल्मों के विलेन की तरह बंदूक लेकर बैठे रहते हैं. हमारी पार्टी में आ जाओ. भ्रष्टाचार खूब करो और नहीं तो जेल जाओ. मेरे दो शानदार मंत्री हैं तो फिर इन्हें गिरफ्तार कर लिया. 75 साल के बाद भगवान ने एक शख्स भेजा मनीष सिसोदिया. जिन्होंने दिल्ली के स्कूलों का कायाकल्प कर दिया. इसके कारण प्रधानमंत्री ने उन्हें जेल में डलवा दिया. इसलिए मैं कहता हूं कि देश के प्रधानमंत्री पढ़े-लिखे होने चाहिए। देश के प्रधानमंत्री देशभक्त होने चाहिए. प्रधानमंत्री अगर पढ़े लिखे होते तो नोटबंदी नहीं होती. कोई भी आकर कहता है कि प्रधानमंत्री जी नोटबंदी कर दो, कर देते हैं. कम पढ़े लिखे प्रधानमंत्री होते हैं तो कहते हैं कि थाली बजाओ, कोरोना भाग जाएगा.

मध्यप्रदेश से जुड़ी ये खबरें भी जरूर पढ़ें

नीयत साफ होनी चाहिए: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने केजरीवाल की बात का समर्थन करते हुए कहा, 'नीयत साफ हो तो सब कुछ हो सकता है.' मान ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'इन्होंने थोड़ा सा मीडिया खरीदा और सब कुछ बेच दिया. वे बोलते थे कि चाय बेचता था रेल में. आगे चलकर रेल के डिब्बे ही बेच दिए. मोदी हम दो हमारे दो की तर्ज पर काम कर रहे हैं. मोदी और उनके दो- अडानी और अंबानी. अधिकतर काम मोदी रात को ही करते हैं. कई बार तो सरकारें भी रात को ही बदल देते हैं, राज्यपाल को बोल कर.'

एमपी में विधायक और सरकारें बिकती हैं-केजरीवाल

कांग्रेस के विधायक बिकते हैं: मान ने कांग्रेस को भी कटघरे में खड़ा किया. मान ने कहा, 'कांग्रेस वाले अपने घरों पर बोर्ड लगा लें कि सस्ते विधायक बिकते हैं. हमने मजदूरों के लिए काम किए. हमारे शिक्षक सिंगापुर जाकर ट्रेनिंग लेकर आएंगे. हम वे लोग हैं, जो किसी पार्टी से छोड़े हुए या निकाले हुए नहीं हैं. हमारी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से अस्तित्व में आई. मैं हर बार बोलता हूं कि भगवान ने हमारे देश को बहुत कुछ दिया है. पहाड़ है, जल है, हर तरह का मौसम है. हर तरह के फूल हैं. हमारे लोग बहुत देशभक्त और मेहनती हैं. बस यहां एक चीज की कमी है, सच्ची नीयत वाले नेताओं की कमी.' सम्मलेन में मान ने कहा, 'दिल्ली के स्कूल अच्छे बन रहे हैं. ऐसे में बड़े साहब को पता चला, किसने बना दिया. ट्रम्प की पत्नी आईं तो उन्होंने देखा कि सबसे अच्छा स्कूल केजरीवाल के राज्य में. देश के लोग अगर सोच समझकर वोट देने लगे तो बीजेपी और कांग्रेस को कोई वोट नहीं देगा. यह नफरत की राजनीति कर वोट लेते हैं.'

वोट दिया कांग्रेस को, सरकार बन गई बीजेपी की: पंजाब के सीएम ने मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'आपने वोट दिया कांग्रेस को लेकिन थोड़े दिन बाद सरकार बन गई बीजेपी की. आप वोट किसी को भी दो लेकिन सरकार सिर्फ उसकी बनेगी, जिसको यह चाहेंगे. लोगों की सोच हो गई कि कांग्रेस को सरकार चलानी नहीं आती. इनसे सरकार छीन लेते हैं बीजेपी वाले.' मान बोले, 'यह चुनावों के समय पैसे देने आएंगे, तब मना मत करना. लक्ष्मी आती है तो आने देना. जिस दिन वोटिंग हो, उस दिन झाड़ू का बटन दबाकर कह देना हां.

Last Updated : Mar 14, 2023, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.