ETV Bharat / bharat

मुरैना के लाल ने विश्व में दिखाया दम, वर्ल्ड बेंच प्रेस चैंपियनशिप में कुलदीप ने जीता सिल्वर मेडल, CM ने दी बधाई - विश्व बेंच प्रेस चैम्पियनशिप

मुरैना के लाल ने साउथ अफ्रीका के सन सिटी शहर में हुए विश्व बेंच प्रेस चैंपियनशिप में दम दिखाते हुए रजत पदक जीता है. कुलदीप दंडोतिया को सीएम शिवराज और वीडी शर्मा ने ट्वीट कर बधाई दी है.

morena kuldeep won silver medal in power lifting
मुरैना कुलदीप ने पावर लिफ्टिंग में जीता सिल्वर
author img

By

Published : May 28, 2023, 5:21 PM IST

Updated : May 28, 2023, 7:42 PM IST

मुरैना। मध्यप्रदेश के छोटे जिले मुरैना से एक किसान का बेटा विश्व बेंच प्रेस चैंपियनशिप में विदेशी खिलाड़ियों को चुनौती देते हुए रजत पदक जीता है. देवरी गांव के कुलदीप दंडोतिया(19) ने रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है. यह प्रतियोगिता साउथ अफ्रीका के सन सिटी शहर में आयोजित की गई थी. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने खिलाड़ी कुलदीप को ट्वीट कर बधाई दी है. कुलदीप ने अपनी जीत का श्रेय अपने गुरु ओर कोच को दिया है.

morena kuldeep won silver medal in power lifting
मुरैना कुलदीप ने पावर लिफ्टिंग में जीता सिल्वर

कुलदीप ने जीता रजत पदक: जानकारी के अनुसार विगत 17 से 27 मई तक साउथ अफ्रीका के सन सिटी शहर में विश्व बेंच प्रेस चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में मुरैना के देवरी गांव के खिलाड़ी कुलदीप दंडोतिया का जूनियर वर्ग की 120+ किलोग्राम में चयन हुआ था. कुलदीप अपने कोच उदय शर्मा के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे थे. उन्होंने भारत की ओर से इस प्रतियोगिता में भाग लेकर रजत पदक प्राप्त किया. कुलदीप ने अपनी जीत का श्रेय अपने गुरु ओर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी एनआईएस कोच उदय शर्मा को देते हुए कहा कि "यह पदक मैं अपने गुरु व कोच की वजह से जीता हूं." कुलदीप ने बताया कि "कुछ समय पहले जब मेरा एक्सीडेंट हुआ था तो मैं खेल की उम्मीद ही छोड़ चुका था. लेकिन कोच उदय शर्मा ने ही कहा तुम्हें मैं दोबारा से तैयार करूंगा. उनके हौसले और जुनून से ही मैं यह पदक अर्जित कर सका हूं." कुलदीप की जीत पर शहरवासियों ने उनको बधाई दी है.

  • अभिनंदन मध्यप्रदेश के लाल

    साउथ अफ्रीका में विश्व बेंच प्रेस चैंपियनशिप में मुरैना के कुलदीप दंडोतिया जी को रजत पदक जीतने पर हार्दिक बधाई।

    यह विजय आपके परिश्रम का सुफल है। आप ऐसे ही सफलता के पथ पर बढ़ते हुए प्रदेश व देश को गौरवान्वित करते रहें,उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं। pic.twitter.com/j0brN9abnk

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
morena kuldeep won silver medal
मुरैना कुलदीप ने जीता रजत पदक

पढ़ें ये भी खबरें...

  • मुरैना के लाल श्री कुलदीप दंडोतिया ने साउथ अफ्रीका के सनसिटी में आयोजित विश्व बेंच प्रेस चैंपियनशिप में 120+ जूनियर भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल कर प्रदेश का मान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है।

    इस उपलब्धि के लिए कुलदीप आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/DRv25AMx76

    — VD Sharma (@vdsharmabjp) May 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • साउथ अफ्रीका के सनसिटी शहर में आयोजित वर्ल्ड इक्युप्ड बेंच प्रेस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में रजत पदक जीतकर मध्य प्रदेश की मिट्टी का मान बढ़ाने वाले कुलदीप दंडौतिया को हार्दिक बधाई।

    कुलदीप, मुरैना के निवासी हैं, उनकी यह उपलब्धि सराहनीय हैं। उज्ज्वल भविष्य की कामना… pic.twitter.com/6sBYuaup3p

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

CM शिवराज ने दी बधाई: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रजत पदक जीतने पर खिलाड़ी कुलदीप दंडोतिया को बधाई दी है. साउथ अफ्रीका में विश्व बेंच प्रेस चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर मुरैना वासियों ने भी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि "यह विजय आपके परिश्रम का सफल है. आप ऐसे ही सफलता के पथ पर बढ़ते हुए प्रदेश और देश को गौरवान्वित करते रहें."

मुरैना। मध्यप्रदेश के छोटे जिले मुरैना से एक किसान का बेटा विश्व बेंच प्रेस चैंपियनशिप में विदेशी खिलाड़ियों को चुनौती देते हुए रजत पदक जीता है. देवरी गांव के कुलदीप दंडोतिया(19) ने रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है. यह प्रतियोगिता साउथ अफ्रीका के सन सिटी शहर में आयोजित की गई थी. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने खिलाड़ी कुलदीप को ट्वीट कर बधाई दी है. कुलदीप ने अपनी जीत का श्रेय अपने गुरु ओर कोच को दिया है.

morena kuldeep won silver medal in power lifting
मुरैना कुलदीप ने पावर लिफ्टिंग में जीता सिल्वर

कुलदीप ने जीता रजत पदक: जानकारी के अनुसार विगत 17 से 27 मई तक साउथ अफ्रीका के सन सिटी शहर में विश्व बेंच प्रेस चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में मुरैना के देवरी गांव के खिलाड़ी कुलदीप दंडोतिया का जूनियर वर्ग की 120+ किलोग्राम में चयन हुआ था. कुलदीप अपने कोच उदय शर्मा के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे थे. उन्होंने भारत की ओर से इस प्रतियोगिता में भाग लेकर रजत पदक प्राप्त किया. कुलदीप ने अपनी जीत का श्रेय अपने गुरु ओर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी एनआईएस कोच उदय शर्मा को देते हुए कहा कि "यह पदक मैं अपने गुरु व कोच की वजह से जीता हूं." कुलदीप ने बताया कि "कुछ समय पहले जब मेरा एक्सीडेंट हुआ था तो मैं खेल की उम्मीद ही छोड़ चुका था. लेकिन कोच उदय शर्मा ने ही कहा तुम्हें मैं दोबारा से तैयार करूंगा. उनके हौसले और जुनून से ही मैं यह पदक अर्जित कर सका हूं." कुलदीप की जीत पर शहरवासियों ने उनको बधाई दी है.

  • अभिनंदन मध्यप्रदेश के लाल

    साउथ अफ्रीका में विश्व बेंच प्रेस चैंपियनशिप में मुरैना के कुलदीप दंडोतिया जी को रजत पदक जीतने पर हार्दिक बधाई।

    यह विजय आपके परिश्रम का सुफल है। आप ऐसे ही सफलता के पथ पर बढ़ते हुए प्रदेश व देश को गौरवान्वित करते रहें,उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं। pic.twitter.com/j0brN9abnk

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
morena kuldeep won silver medal
मुरैना कुलदीप ने जीता रजत पदक

पढ़ें ये भी खबरें...

  • मुरैना के लाल श्री कुलदीप दंडोतिया ने साउथ अफ्रीका के सनसिटी में आयोजित विश्व बेंच प्रेस चैंपियनशिप में 120+ जूनियर भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल कर प्रदेश का मान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है।

    इस उपलब्धि के लिए कुलदीप आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/DRv25AMx76

    — VD Sharma (@vdsharmabjp) May 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • साउथ अफ्रीका के सनसिटी शहर में आयोजित वर्ल्ड इक्युप्ड बेंच प्रेस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में रजत पदक जीतकर मध्य प्रदेश की मिट्टी का मान बढ़ाने वाले कुलदीप दंडौतिया को हार्दिक बधाई।

    कुलदीप, मुरैना के निवासी हैं, उनकी यह उपलब्धि सराहनीय हैं। उज्ज्वल भविष्य की कामना… pic.twitter.com/6sBYuaup3p

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

CM शिवराज ने दी बधाई: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रजत पदक जीतने पर खिलाड़ी कुलदीप दंडोतिया को बधाई दी है. साउथ अफ्रीका में विश्व बेंच प्रेस चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर मुरैना वासियों ने भी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि "यह विजय आपके परिश्रम का सफल है. आप ऐसे ही सफलता के पथ पर बढ़ते हुए प्रदेश और देश को गौरवान्वित करते रहें."

Last Updated : May 28, 2023, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.