भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस चुनाव अभियान की शुरुआत करने जबलपुर आई प्रियंका गांधी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो गईं हैं. यह वीडियो उस समय का है जब प्रियंका गांधी मां नर्मदा की आरती कर रही थी. उन्होंने मां नर्मदा की आरती उतारी और बाद में वो सांसद विवेक तन्खा को दे दी. इसके बाद प्रियंका गांधी ने जो किया उसे बीजेपी ने सोशल मीडिया पर मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने ट्वीट किया कि "ढोंग और आस्था में फर्क है. प्रियंका गांधी को इतना भी नहीं पता कि आरती पहले भगवान को दी जाती है, फिर इंसार लेते हैं. इसीलिए ही इन्हें चुनावी हिंदु कहा जाता है."
कमलनाथ भी हुए ट्रोल: कांग्रेस ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत जबलपुर में मां नर्मदा की पूजा अर्चना से की. कार्यक्रम में कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी, कमलनाथ सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं ने पूजा अर्चना की. पूजा के दौरान कमलनाथ और प्रियंका गांधी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें 1 वीडियो में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ मां नर्मदा को जल अर्पित करते समय गलत तरीके से कलश पकड़ाते दिखाई दिए, इसमें उन्होंने दूसरा हाथ नहीं लगाया. इसी तरह आरती करते समय भी उन्होंने एक ही हाथ से आरती की. इसी को लेकर बीजेपी उन्हें ट्रोल कर रही हैं. बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने आरोप लगाया कि "जिस तरह दिखावे के लिए मां नर्मदा की पूजा पाठ की गई, वह दिखाता है कि यह सिर्फ चुनावी हिंदु हैं. इससे समझ आता है कि उनके मन में मां नर्मदा के लिए कितनी आस्था है."
पढ़ें ये खबरें.... |
तीन विधायकों पर आखिर चुप्पी क्यों: बीजेपी ने सवाल किया कि "प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में कई बातें कहीं, लेकिन आखिर कांग्रेस के 3 विधायकों पर चुप्पी क्यों साधे रखी है. यह तीनों विधायक उमंग सिंघार, सिद्धार्थ कुशवाहा और कोतमा विधायक सुनील सराफ महिला उत्पीड़न के मामले में आरोपी हैं. बीजेपी ने सवाल उठाया कि प्रियंका गांधी खुद महिला है, इसके बाद भी उनके ही विधायकों द्वारा किया गया महिलाओं का उत्पीड़न उन्हें दिखाई नहीं देता." गौरतलब है कि उमंग सिंघार पर बलात्कार का आरोप है, जबकि सिद्धार्थ कुशवाहा और सुनील सर्राफ पर महिला से अभ्रदता के आरोप लगे हैं.