ETV Bharat / bharat

फिल्म देखने का जुनून: व्यापारी ने किराए के मकान को बना दिया सिंगल स्क्रीन थिएटर - mp book trader unique cinema museum

Single Screen Cinema Indore: फिल्म देखने के जुनून ने किराए के मकान को बना दिया सिंगल स्क्रीन थिएटर. म्यूजियम का टिकट मात्र 1 रुपए 60 पैसे. दर्शक यहां खो जाते हैं सिंगल स्क्रीन सिनेमा की यादों में...हालांकि आज भी सिनेमा प्रेमियों के लिए कुछ सिंगल स्क्रीन सिनेमा संरक्षित हैं. उम्मीद है कि दर्शकों का उत्साह पहले की तरह ही कायम रहेगा. (indore Book Trader Made single screen Cenema)

फिल्म देखने का जुनून
फिल्म देखने का जुनून
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 1:54 PM IST

इंदौर : सिनेमा प्रेमियों के लिए आज भी सिंगल स्क्रीन सिनेमा आकर्षण का केंद्र है. शुरुआती दौर में सबसे पहले सिंगल स्क्रीन सिनेमा ही हुआ करते थे. लेकिन धीरे-धीरे जमाना बदलता गया और मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल बन गए. मल्टीप्लेक्स के आने से कई सिंगल स्क्रीन सिनेमा बंद हो गए. थिएटर में फिल्म देखने का जुनून भले सिमट गया. लेकिन इंदौर के एक पुस्तक व्यवसायी ने सिंगल स्क्रीन सिनेमा की यादों को धरोहर के रूप में संजोकर रखा है. यहां ना केवल प्रोजेक्टर पर फिल्म दिखाई जाती हैं. बल्कि टिकट लेने से लेकर फिल्म खत्म होने तक बाकायदा सिंगल स्क्रीन थिएटर का एहसास कराया जाता है. (indore Book Trader Made Museum)

किराए के मकान को बनाया थिएटर : विनोद जोशी का थिएटर कृष्ण विहार कॉलोनी में किराए के मकान में 2 सालों से चल रहा है. विनोद जोशी को सिनेमा की पुरानी यादों को सहेजने का शौक 1983 से था. उन्होंने इंदौर की टॉकीजों की यादों को बचाए रखने का संकल्प लिया. जोशी ने बताया, इंदौर में 1980 के दशक में 30 से ज्यादा टॉकीज थे. सबसे पहले राज टॉकीज शुरू हुआ. जिसमें एयर कूल्ड होने के कारण फिल्म देखने का क्रेज था. देखते ही देखते कई सिनेमाघर कॉम्पलेक्स में तब्दील हो गए. समय तेजी से बदला और फिर चैनल्स, कैसेट, सीडी, फ्लॉपी, पेन ड्राइव का दौर आ गया. अब मल्टीप्लेक्स और OTT प्लेटफॉर्म का चलन है. (Memories of Talkies)

व्यापारी ने किराए के मकान को बना दिया सिंगल स्क्रीन थिएटर (वीडियो)

नई पीढ़ी के लिए पुरानी यादें: इनकी कोशिश है कि फिल्मों का जो दौर सिमट चुका है उसे सहेजे. आने वाली पीढ़ी को देखने और समझने के लिए किराए पर मकान लिया. बड़े भाई दिनेश जोशी की मदद से थिएटर स्थापित कर दिया. इस थिएटर में लोगों को फिल्म दिखाने के लिए 1 रुपए 65 पैसे का टिकट लगता है. जोशी बंधुओं की कोशिश है कि पुराने दौर के सिनेमाघर कि खूबसूरती को म्यूजियम के रूप में बनाया जाए. जिससे आने वाली पीढ़ी सिंगल स्क्रीन थिएटर को देख और जान सके. (single screen Cinema)

मम
नई पीढ़ी के लिए पुरानी यादें

टिकट, फोटो और विज्ञापन का संग्रह: जोशी ने पुराने जमाने के फिल्मों के विज्ञापन, अखबार में छपने वाला सिनेमाघरों का कॉलम, रील, प्रोजेक्टर, स्लाइड को सहेजना शुरू किया. जो टॉकीज अब नहीं हैं उनके पुराने फोटो के आधार पर मॉडल बनवाना शुरू किया. विनोद जोशी बताते हैं कि, सिनेमाघरों कि यादों को संजोने के लिए संचालक और मैनेजर से फोटो, टिकट और गेट पास लिए गए हैं. जो आज भी उनके संग्रहालय की धरोहर हैं. इसके अलावा 1917 में वाघमारे के बाड़े से फिल्म दिखाने और वर्तमान दौर के फिल्म इतिहास को उन्होंने अपने संग्रहालय में सहेज कर रखा है.

किराए के मकान को बना दिया सिंगल स्क्रीन थिएटर
किराए के मकान को बना दिया सिंगल स्क्रीन थिएटर

सिंगल स्क्रीन से ड्राइव इन सिनेमा का सफर: देश के कई शहरों में पुराने दौर में खुले आसमान के नीचे सिंगल स्क्रीन थिएटर (single screen cinema) पर प्रोजेक्टर मशीन से फिल्में दिखाई जाती थीं. अब ड्राइव इन सिनेमा के जरिए वही दौर फिर से लौट रहा है. इसलिए जोशी ने 1917 से लेकर 2022 तक के फिल्म के सफर पर बाकायदा एक बुकलेट बना रखी है. व्यवसायी का दावा है कि यह भारत का पहला सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर म्यूजियम है. इस म्यूजियम में इंदौर की 30 से ज्यादा टॉकीज से जुड़े फोटो, टिकट, स्लाइड, प्रोजेक्टर, पोस्टर्स रखे गए हैं. दर्शक यहां सिंगल स्क्रीन सिनेमा की यादों में खो जाते हैं.

किराए के मकान को बना दिया सिंगल स्क्रीन थिएटर
किराए के मकान को बना दिया सिंगल स्क्रीन थिएटर

सेट में बना है रीगल सिनेमा का हावड़ा ब्रिज: सिनेमाघर में हावड़ा ब्रिज (Hawara Bridge Film) जैसी फिल्मों के रिलीज होने पर टॉकीज को सजाया जाता था. जिस तरह रीगल सिनेमा टॉकीज में हावड़ा ब्रिज फिल्म लगी थीं, जो ब्रिज बनाकर सजावट की गई थी. इसी तरह ज्योति सिनेमा में जब मुगल-ए-आजम लगी थी वैसे ही mughal-e-azam का पूरा सेट तैयार किया गया था. वह सेट भी यहां तैयार किया गया है. सजावट जो उस दौर में की जाती थी, वही सजावट जोशी ने भी की है. यहां बाकायदा रीगल सिनेमा वाला हावड़ा ब्रिज बनाया गया है.

सिंगल स्क्रीन से ड्राइव सिनेमा का सफर
सिंगल स्क्रीन से ड्राइव सिनेमा का सफर

पढ़ेे : भोपाल के ड्राइव इन सिनेमा में शिवराज, मंत्रियों विधायकों संग देखा The Kashmir Files

इंटरवल गेट पास: पुराने दौर में आधी फिल्म देखने के बाद दर्शक एक गेटपास के जरिए बाहर जा सकते थे. फिर उसी पास के जरिए उनका सिनेमा घर में प्रवेश होता था. यह पास भी यहां मौजूद हैं. विनोद जोशी बताते हैं कि उस जमाने में कई बच्चे अदला-बदली करके इंटरवल के बाद एक दूसरे की फिल्म देख लिया करते थे. जिससे घर वालों को पता भी नहीं चलता था कि संबंधित व्यक्ति चोरी छुपे फिल्म देखने गया था इस थिएटर को देखने और समझने के लिए कम से कम आधा घंटा लगता है. कलेक्शन में किस साल, किस महीने में, किस टॉकीज में कौन सी पिक्चर चली, उसके विज्ञापन, पोस्टर्स कैसे होते थे, वह सब शामिल है.

फोटो
फोटो

MP के IAS अफसरों का सिनेमा प्रेम, बढ़ा न दे सरकार का सिरदर्द, द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव , जल्द रिलीज होगी दलित अधिकारी रमेश थेटे की फिल्म

सिनेमा का क्रेज: पहले सिंगल पर्दे का इतना क्रेज था कि उस समय में हॉल फुल हो जाते थे. उस जमाने में रिलीज होने वाली फिल्मों में नायक-नायिका के किरदार की तरह लोग अपने लुक को बनाते थे. धीरे-धीरे ट्रेंड बदलने लगा और मल्टीप्लेक्स का जमाना आ गया. साल 2005 के बाद नई जनरेशन का रुझान मल्टीप्लेक्स की तरफ होने लगा. अब यह महसूस हो रहा है कि सिंगल स्क्रीन पर फिल्म देखने का मजा ही अलग होता है. देश में सिंगल स्क्रीन सिनेमा अब खत्म होने की स्थिति में है. जिन्हें संजोए रखने का काम जोशी ब्रदर्श कर रहे हैं.

फोटो
फोटो

इंदौर : सिनेमा प्रेमियों के लिए आज भी सिंगल स्क्रीन सिनेमा आकर्षण का केंद्र है. शुरुआती दौर में सबसे पहले सिंगल स्क्रीन सिनेमा ही हुआ करते थे. लेकिन धीरे-धीरे जमाना बदलता गया और मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल बन गए. मल्टीप्लेक्स के आने से कई सिंगल स्क्रीन सिनेमा बंद हो गए. थिएटर में फिल्म देखने का जुनून भले सिमट गया. लेकिन इंदौर के एक पुस्तक व्यवसायी ने सिंगल स्क्रीन सिनेमा की यादों को धरोहर के रूप में संजोकर रखा है. यहां ना केवल प्रोजेक्टर पर फिल्म दिखाई जाती हैं. बल्कि टिकट लेने से लेकर फिल्म खत्म होने तक बाकायदा सिंगल स्क्रीन थिएटर का एहसास कराया जाता है. (indore Book Trader Made Museum)

किराए के मकान को बनाया थिएटर : विनोद जोशी का थिएटर कृष्ण विहार कॉलोनी में किराए के मकान में 2 सालों से चल रहा है. विनोद जोशी को सिनेमा की पुरानी यादों को सहेजने का शौक 1983 से था. उन्होंने इंदौर की टॉकीजों की यादों को बचाए रखने का संकल्प लिया. जोशी ने बताया, इंदौर में 1980 के दशक में 30 से ज्यादा टॉकीज थे. सबसे पहले राज टॉकीज शुरू हुआ. जिसमें एयर कूल्ड होने के कारण फिल्म देखने का क्रेज था. देखते ही देखते कई सिनेमाघर कॉम्पलेक्स में तब्दील हो गए. समय तेजी से बदला और फिर चैनल्स, कैसेट, सीडी, फ्लॉपी, पेन ड्राइव का दौर आ गया. अब मल्टीप्लेक्स और OTT प्लेटफॉर्म का चलन है. (Memories of Talkies)

व्यापारी ने किराए के मकान को बना दिया सिंगल स्क्रीन थिएटर (वीडियो)

नई पीढ़ी के लिए पुरानी यादें: इनकी कोशिश है कि फिल्मों का जो दौर सिमट चुका है उसे सहेजे. आने वाली पीढ़ी को देखने और समझने के लिए किराए पर मकान लिया. बड़े भाई दिनेश जोशी की मदद से थिएटर स्थापित कर दिया. इस थिएटर में लोगों को फिल्म दिखाने के लिए 1 रुपए 65 पैसे का टिकट लगता है. जोशी बंधुओं की कोशिश है कि पुराने दौर के सिनेमाघर कि खूबसूरती को म्यूजियम के रूप में बनाया जाए. जिससे आने वाली पीढ़ी सिंगल स्क्रीन थिएटर को देख और जान सके. (single screen Cinema)

मम
नई पीढ़ी के लिए पुरानी यादें

टिकट, फोटो और विज्ञापन का संग्रह: जोशी ने पुराने जमाने के फिल्मों के विज्ञापन, अखबार में छपने वाला सिनेमाघरों का कॉलम, रील, प्रोजेक्टर, स्लाइड को सहेजना शुरू किया. जो टॉकीज अब नहीं हैं उनके पुराने फोटो के आधार पर मॉडल बनवाना शुरू किया. विनोद जोशी बताते हैं कि, सिनेमाघरों कि यादों को संजोने के लिए संचालक और मैनेजर से फोटो, टिकट और गेट पास लिए गए हैं. जो आज भी उनके संग्रहालय की धरोहर हैं. इसके अलावा 1917 में वाघमारे के बाड़े से फिल्म दिखाने और वर्तमान दौर के फिल्म इतिहास को उन्होंने अपने संग्रहालय में सहेज कर रखा है.

किराए के मकान को बना दिया सिंगल स्क्रीन थिएटर
किराए के मकान को बना दिया सिंगल स्क्रीन थिएटर

सिंगल स्क्रीन से ड्राइव इन सिनेमा का सफर: देश के कई शहरों में पुराने दौर में खुले आसमान के नीचे सिंगल स्क्रीन थिएटर (single screen cinema) पर प्रोजेक्टर मशीन से फिल्में दिखाई जाती थीं. अब ड्राइव इन सिनेमा के जरिए वही दौर फिर से लौट रहा है. इसलिए जोशी ने 1917 से लेकर 2022 तक के फिल्म के सफर पर बाकायदा एक बुकलेट बना रखी है. व्यवसायी का दावा है कि यह भारत का पहला सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर म्यूजियम है. इस म्यूजियम में इंदौर की 30 से ज्यादा टॉकीज से जुड़े फोटो, टिकट, स्लाइड, प्रोजेक्टर, पोस्टर्स रखे गए हैं. दर्शक यहां सिंगल स्क्रीन सिनेमा की यादों में खो जाते हैं.

किराए के मकान को बना दिया सिंगल स्क्रीन थिएटर
किराए के मकान को बना दिया सिंगल स्क्रीन थिएटर

सेट में बना है रीगल सिनेमा का हावड़ा ब्रिज: सिनेमाघर में हावड़ा ब्रिज (Hawara Bridge Film) जैसी फिल्मों के रिलीज होने पर टॉकीज को सजाया जाता था. जिस तरह रीगल सिनेमा टॉकीज में हावड़ा ब्रिज फिल्म लगी थीं, जो ब्रिज बनाकर सजावट की गई थी. इसी तरह ज्योति सिनेमा में जब मुगल-ए-आजम लगी थी वैसे ही mughal-e-azam का पूरा सेट तैयार किया गया था. वह सेट भी यहां तैयार किया गया है. सजावट जो उस दौर में की जाती थी, वही सजावट जोशी ने भी की है. यहां बाकायदा रीगल सिनेमा वाला हावड़ा ब्रिज बनाया गया है.

सिंगल स्क्रीन से ड्राइव सिनेमा का सफर
सिंगल स्क्रीन से ड्राइव सिनेमा का सफर

पढ़ेे : भोपाल के ड्राइव इन सिनेमा में शिवराज, मंत्रियों विधायकों संग देखा The Kashmir Files

इंटरवल गेट पास: पुराने दौर में आधी फिल्म देखने के बाद दर्शक एक गेटपास के जरिए बाहर जा सकते थे. फिर उसी पास के जरिए उनका सिनेमा घर में प्रवेश होता था. यह पास भी यहां मौजूद हैं. विनोद जोशी बताते हैं कि उस जमाने में कई बच्चे अदला-बदली करके इंटरवल के बाद एक दूसरे की फिल्म देख लिया करते थे. जिससे घर वालों को पता भी नहीं चलता था कि संबंधित व्यक्ति चोरी छुपे फिल्म देखने गया था इस थिएटर को देखने और समझने के लिए कम से कम आधा घंटा लगता है. कलेक्शन में किस साल, किस महीने में, किस टॉकीज में कौन सी पिक्चर चली, उसके विज्ञापन, पोस्टर्स कैसे होते थे, वह सब शामिल है.

फोटो
फोटो

MP के IAS अफसरों का सिनेमा प्रेम, बढ़ा न दे सरकार का सिरदर्द, द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव , जल्द रिलीज होगी दलित अधिकारी रमेश थेटे की फिल्म

सिनेमा का क्रेज: पहले सिंगल पर्दे का इतना क्रेज था कि उस समय में हॉल फुल हो जाते थे. उस जमाने में रिलीज होने वाली फिल्मों में नायक-नायिका के किरदार की तरह लोग अपने लुक को बनाते थे. धीरे-धीरे ट्रेंड बदलने लगा और मल्टीप्लेक्स का जमाना आ गया. साल 2005 के बाद नई जनरेशन का रुझान मल्टीप्लेक्स की तरफ होने लगा. अब यह महसूस हो रहा है कि सिंगल स्क्रीन पर फिल्म देखने का मजा ही अलग होता है. देश में सिंगल स्क्रीन सिनेमा अब खत्म होने की स्थिति में है. जिन्हें संजोए रखने का काम जोशी ब्रदर्श कर रहे हैं.

फोटो
फोटो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.