इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में मौजूद एक संस्था में रहने वाली एक नाबालिग बच्ची के दुष्कर्म से गर्भवती होने पर पुलिस अब गर्भपात करवाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. पिछले दिनों एक मूकबधिर बच्ची के साथ में रेप की घटना सामने आई थी. जब बच्ची का मेडिकल चेकअप करवाया गया तो उसमें साढ़े 5 महीने की गर्भवती होने की भी पुष्टि हुई. वहीं अब पुलिस इस पूरे मामले में बच्ची के गर्भपात को लेकर कोर्ट में भी एक अर्जी लगाकर कोर्ट की अनुमति लेगी और उसके बाद आगे जांच करेगी.
Indore Rape Case: सामाजिक संस्थाओं में भी नहीं सुरक्षित हैं दिव्यांग, प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा
कोर्ट के ऑर्डर पर होगा गर्भपात: विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित अनुभूति विजन संस्थान में रहने वाली नाबालिग बच्ची जो कि मूकबधिर होने के साथ ही शारीरिक और मानसिक रूप से भी कमजोर थी. मूकबधिर होने के कारण बच्ची का साइन लैंग्वेज विशेषज्ञ के द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है लेकिन पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. अतः अब पुलिस इस पूरे मामले में कोर्ट के समक्ष एक आवेदन लगाकर बच्चे का गर्भपात करवाने के लिए एक आवेदन लगाएगी. कोर्ट ने आवेदन स्वीकार कर अनुमति दे दी तो उसके बाद बच्ची का गर्भपात करवाया जाएगा.
DNA से होगी जांच: गर्भपात का डीएनए करवाकर बच्ची के आसपास रहने वाले लोगों की जानकारी जुटाकर सभी के डीएनए लेकर इस पूरे मामले में पुलिस आरोपी तक पहुंचने का प्रयास करेगी. प्राम्भिक तौर पर पुलिस बच्ची के आस पास जो भी लोग रहते उन्हें चिन्हित कर रही हैं. उन सभी से प्रारंभिक तौर पर पहले पूछताछ की जाएगी फिर उन सभी लोगों का डीएनए करवाया जाएगा. पुलिस का मानना है कि बच्ची कुछ दिनों के लिए अपने परिजनों के घर भी गई थी अतः परिवार के आसपास के साथ परिवार में जिन भी लोगों का आना जाना बच्ची के पास अधिक होता होगा उन लोगों से पूछताछ करने के साथ ही उनका भी DNA टेस्ट करवाया जाएगा.