ETV Bharat / bharat

गोवा की भाजपा सरकार ने दिया कांग्रेसी नेता को 'आजीवन कैबिनेट स्टेटस' - आजीवन कैबिनेट का दर्जा

भाजपा शासित गोवा की सरकार ने 50 साल से लगातार विधायक रहे कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह राणे को 'आजीवन कैबिनेट स्टेटस' देने का फैसला किया है. यानी प्रताप सिंह राणे को ताउम्र कैबिनेट मंत्री वाली सहूलियत सरकार की तरफ से मिलती रहेगी. राणे अपनी 50 साल की राजनीति में 7 बार गोवा का सीएम रह चुके हैं.

lifelong cabinet status to Congress leader pratap singh rane
lifelong cabinet status to Congress leader pratap singh rane
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 6:27 PM IST

पणजी. गोवा की बीजेपी नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह राणे (Rana Pratap Singh Rane) को 'आजीवन कैबिनेट स्टेटस' (lifelong cabinet status) देने का फैसला किया है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (CM pramod Sawant) ने ट्वीट कर अपनी सरकार के इस फैसले की जानकारी दी.

lifelong cabinet status to Congress leader
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (CM pramod Sawant) ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने राज्य के सबसे वरिष्ठ विधायक प्रताप सिंह राणे को गोवा के लिए उनकी 'महान सेवा' के लिए 'आजीवन कैबिनेट स्टेटस' देने का फैसला किया है. सीएम सावंत ने ट्वीट किया, सीनियर विधायक प्रताप सिंह राणे ने मुख्यमंत्री और गोवा विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में राज्य में सर्वोच्च पदों पर काम किया है. वह हमेशा गोवा के लोगों के लिए प्रेरणा बने रहेंगे. मैं उनके निरंतर मार्गदर्शन की आशा करता हूं. मैं उन्हें बधाई देता हूं और उनके सभी भविष्य में शुभकामनाएं देता हूं

  • Our Government has decided to grant lifelong Cabinet status to the senior most legislator, Shri Pratapsingh Rane ji, for his great service to the State of Goa. He has held the topmost positions in the state as the Chief Minister and Speaker of Goa Legislative Assembly. 1/2 pic.twitter.com/K3qKbQ2vne

    — Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) January 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कांग्रेस नेता प्रताप सिंह राणे लगातार 50 साल से विधायक हैं. वह 1980 से 2007 के बीच अलग-अलग समय में सात बार गोवा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनके बेटे विश्वजीत राणे भाजपा विधायक हैं और प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री हैं. सीएम प्रमोद सावंत (CM pramod Sawant) ने 'आजीवन कैबिनेट स्टेटस' देने की घोषणा ऐसे समय में की है, जब प्रताप सिंह राणे के आगामी चुनाव लड़ने को लेकर असमंजस है. हालांकि पिछले दिनों राणे ने कहा था कि वह अपने समर्थकों के आग्रह पर राज्य विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. दूसरी ओर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने दावा किया था कि राणे चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक नहीं थे. उनके बेटे विश्वजीत ने उन्हें राजनीति से संन्यास लेने की सलाह दी थी. यहां तक कि विश्वजीत ने अपने पिता के खिलाफ पोरीम सीट से चुनाव लड़ने की धमकी भी दी थी.

पढ़ें : commitment ring ceremony : हमसफर बनीं दो महिला डॉक्टर, गोवा में होगी शादी

पणजी. गोवा की बीजेपी नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह राणे (Rana Pratap Singh Rane) को 'आजीवन कैबिनेट स्टेटस' (lifelong cabinet status) देने का फैसला किया है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (CM pramod Sawant) ने ट्वीट कर अपनी सरकार के इस फैसले की जानकारी दी.

lifelong cabinet status to Congress leader
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (CM pramod Sawant) ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने राज्य के सबसे वरिष्ठ विधायक प्रताप सिंह राणे को गोवा के लिए उनकी 'महान सेवा' के लिए 'आजीवन कैबिनेट स्टेटस' देने का फैसला किया है. सीएम सावंत ने ट्वीट किया, सीनियर विधायक प्रताप सिंह राणे ने मुख्यमंत्री और गोवा विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में राज्य में सर्वोच्च पदों पर काम किया है. वह हमेशा गोवा के लोगों के लिए प्रेरणा बने रहेंगे. मैं उनके निरंतर मार्गदर्शन की आशा करता हूं. मैं उन्हें बधाई देता हूं और उनके सभी भविष्य में शुभकामनाएं देता हूं

  • Our Government has decided to grant lifelong Cabinet status to the senior most legislator, Shri Pratapsingh Rane ji, for his great service to the State of Goa. He has held the topmost positions in the state as the Chief Minister and Speaker of Goa Legislative Assembly. 1/2 pic.twitter.com/K3qKbQ2vne

    — Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) January 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कांग्रेस नेता प्रताप सिंह राणे लगातार 50 साल से विधायक हैं. वह 1980 से 2007 के बीच अलग-अलग समय में सात बार गोवा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनके बेटे विश्वजीत राणे भाजपा विधायक हैं और प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री हैं. सीएम प्रमोद सावंत (CM pramod Sawant) ने 'आजीवन कैबिनेट स्टेटस' देने की घोषणा ऐसे समय में की है, जब प्रताप सिंह राणे के आगामी चुनाव लड़ने को लेकर असमंजस है. हालांकि पिछले दिनों राणे ने कहा था कि वह अपने समर्थकों के आग्रह पर राज्य विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. दूसरी ओर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने दावा किया था कि राणे चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक नहीं थे. उनके बेटे विश्वजीत ने उन्हें राजनीति से संन्यास लेने की सलाह दी थी. यहां तक कि विश्वजीत ने अपने पिता के खिलाफ पोरीम सीट से चुनाव लड़ने की धमकी भी दी थी.

पढ़ें : commitment ring ceremony : हमसफर बनीं दो महिला डॉक्टर, गोवा में होगी शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.