ETV Bharat / bharat

Khelo India Youth Games: फिल्म स्टार आर. माधवन के बेटे ने भोपाल में जीता गोल्ड, हर मैच के पहले पिता करते हैं बूस्टअप - 6 साल से कर रहे हैं बेहतर प्रदर्शन

सिने अभिनेता आर. माधवन के बेटे वेदांत ने आज यहां मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तैराकी की 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण जीतकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. वेदांत ने ईटीवी से खास बातचीत में कहा कि उनका सपना है ओलंपिक में गोल्ड लाना.

Actor R Madhvan son Vedant Madhvan
फिल्म स्टार आर. माधवन के बेटे ने भोपाल में जीता गोल्ड
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 7:58 PM IST

फिल्म स्टार आर. माधवन के बेटे ने भोपाल में जीता गोल्ड

भोपाल। फिल्म स्टार आर. माधवन की बेटे वेदांत माधवन ने खेलो इंडिया यूथ गेम में गोल्ड मेडल जीतकर सनसनी फैला दी. ईटीवी भारत से खास बातचीत में वेदांत ने कहा कि हर मैच के पहले उनके पिता आर. माधवन उनसे फोन पर बात करते हैं और उन्हें पॉजिटिव बूस्ट अप करते हैं. वेदांत कहते हैं कि मूवी देखने से ज्यादा उन्हें स्पोर्ट्स में इंटरेस्ट है. फिल्म स्टार आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन एक अच्छे स्वीमर है. भोपाल में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में वेदांत ने 200 मीटर फ्रीस्टाइल में गोल्ड मेडल जीतकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. इस दौरान टीवी संवाददाता आदर्श चौरसिया से वेदांत ने बातचीत की.

6 साल से कर रहे हैं बेहतर प्रदर्शनः वेदांत ने बताया कि वह पिछले 6 सालों से स्विमिंग में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसमें उन्हें और प्रैक्टिस की भी आवश्यकता है. भोपाल में हुए इवेंट में भी उन्होंने पिछले कई समय से इसके लिए तैयारी की हुई थी. स्विमिंग के दौरान वेदांत के सीधे हाथ में भी चोट लग गई. जिस वजह से उन्हें थोड़ी प्रॉब्लम हुई. इसको लेकर वेदांत कहते हैं कि खेलों में और प्रैक्टिस के दौरान अक्सर ऐसा होता है, लेकिन यह कोई बड़ी चीज नहीं है. आपका पूरा ध्यान या यूं कहें कि फोकस आपके खेल के प्रति होना चाहिए.

Khelo India Youth Games: किसान के बेटों ने जीता सोना, वाटर स्पोर्ट्स में एमपी का दबदबा

फिल्मों में ज्यादा रुझान नहींः वेदांत से जब पूछा गया कि वह आगे चलकर खेलों में रहेंगे या फिल्मों में जाएंगे. इस पर उनका कहना था कि फिल्मों में अभी उनका ज्यादा रुझान नहीं है. उनका पूरा ध्यान स्विमिंग पर ही है और वह चाहते हैं कि वह इसी में आगे नाम कमाएं. वेदांत बताते हैं कि जब भी उनका मैच होता है तो उनके पिता आर. माधवन उन्हें बहुत सपोर्ट करते हैं. हमेशा मैच के पहले वह फोन करके उनका मनोबल बढ़ाते हैं और उनसे बातें भी करते हैं, जो आज भी किया. साथ ही हर समय चाहे वेदांत की डाइट हो या अन्य चीज हो, उसका ध्यान भी उनके पिता रखते हैं.

पिता आर. माधवन बहुत अच्छे एक्टर हैंः अपने पिता आर. माधवन के बारे में बताते हुए वेदांत कहते हैं कि उनके पिता की अधिकतर मूवी उन्होंने देखी है, और पिता उनके बहुत अच्छा काम करते हैं. साथ ही अभी जो नई मूवी पिताजी की आ रही हैं उसमें भी उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है और निश्चित ही सब लोगों को पसंद आएगी. वेदांत कहते हैं कि उनका सपना ओलंपिक में देश के लिए पदक लाना है और इसके लिए वह कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि इसके पहले भी वेदांत मेडल हासिल कर चुके हैं. 2022 डेनिश ओपेन में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था. 17 साल के वेदांत भोपाल में अपनी मां के साथ खेलो इंडिया टूर्नामेंट में हिस्सा लेने आए हुए हैं.

फिल्म स्टार आर. माधवन के बेटे ने भोपाल में जीता गोल्ड

भोपाल। फिल्म स्टार आर. माधवन की बेटे वेदांत माधवन ने खेलो इंडिया यूथ गेम में गोल्ड मेडल जीतकर सनसनी फैला दी. ईटीवी भारत से खास बातचीत में वेदांत ने कहा कि हर मैच के पहले उनके पिता आर. माधवन उनसे फोन पर बात करते हैं और उन्हें पॉजिटिव बूस्ट अप करते हैं. वेदांत कहते हैं कि मूवी देखने से ज्यादा उन्हें स्पोर्ट्स में इंटरेस्ट है. फिल्म स्टार आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन एक अच्छे स्वीमर है. भोपाल में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में वेदांत ने 200 मीटर फ्रीस्टाइल में गोल्ड मेडल जीतकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. इस दौरान टीवी संवाददाता आदर्श चौरसिया से वेदांत ने बातचीत की.

6 साल से कर रहे हैं बेहतर प्रदर्शनः वेदांत ने बताया कि वह पिछले 6 सालों से स्विमिंग में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसमें उन्हें और प्रैक्टिस की भी आवश्यकता है. भोपाल में हुए इवेंट में भी उन्होंने पिछले कई समय से इसके लिए तैयारी की हुई थी. स्विमिंग के दौरान वेदांत के सीधे हाथ में भी चोट लग गई. जिस वजह से उन्हें थोड़ी प्रॉब्लम हुई. इसको लेकर वेदांत कहते हैं कि खेलों में और प्रैक्टिस के दौरान अक्सर ऐसा होता है, लेकिन यह कोई बड़ी चीज नहीं है. आपका पूरा ध्यान या यूं कहें कि फोकस आपके खेल के प्रति होना चाहिए.

Khelo India Youth Games: किसान के बेटों ने जीता सोना, वाटर स्पोर्ट्स में एमपी का दबदबा

फिल्मों में ज्यादा रुझान नहींः वेदांत से जब पूछा गया कि वह आगे चलकर खेलों में रहेंगे या फिल्मों में जाएंगे. इस पर उनका कहना था कि फिल्मों में अभी उनका ज्यादा रुझान नहीं है. उनका पूरा ध्यान स्विमिंग पर ही है और वह चाहते हैं कि वह इसी में आगे नाम कमाएं. वेदांत बताते हैं कि जब भी उनका मैच होता है तो उनके पिता आर. माधवन उन्हें बहुत सपोर्ट करते हैं. हमेशा मैच के पहले वह फोन करके उनका मनोबल बढ़ाते हैं और उनसे बातें भी करते हैं, जो आज भी किया. साथ ही हर समय चाहे वेदांत की डाइट हो या अन्य चीज हो, उसका ध्यान भी उनके पिता रखते हैं.

पिता आर. माधवन बहुत अच्छे एक्टर हैंः अपने पिता आर. माधवन के बारे में बताते हुए वेदांत कहते हैं कि उनके पिता की अधिकतर मूवी उन्होंने देखी है, और पिता उनके बहुत अच्छा काम करते हैं. साथ ही अभी जो नई मूवी पिताजी की आ रही हैं उसमें भी उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है और निश्चित ही सब लोगों को पसंद आएगी. वेदांत कहते हैं कि उनका सपना ओलंपिक में देश के लिए पदक लाना है और इसके लिए वह कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि इसके पहले भी वेदांत मेडल हासिल कर चुके हैं. 2022 डेनिश ओपेन में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था. 17 साल के वेदांत भोपाल में अपनी मां के साथ खेलो इंडिया टूर्नामेंट में हिस्सा लेने आए हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.