ETV Bharat / bharat

संदिग्ध बुखार का प्रकोप: हरियाणा के एक गांव में आठ बच्चों ने तोड़ा दम - eight children died

हरियाणा के पलवल जिला चिल्ली गांव (Chilli village fever) में बुखार का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. गांव के दर्जनों बच्चे बुखार की चपेट में हैं. ये बुखार इतना खतरनाक है कि पिछले दस दिनों में आठ बच्चों की मौत हो गई है.

संदिग्ध बुखार
संदिग्ध बुखार
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 9:44 PM IST

पलवल : हरियाणा के पलवल जिला के हथीन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चिल्ली गांव में सदिग्ध बुखार का प्रकोप छाया है. इस संदिग्ध बुखार ने पिछले 10 दिनों में आठ बच्चों की जान ले ली (Eight Child Death) है. ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों को पहले डेंगू बुखार (Dengue Fever) हुआ था, जिससे उनकी मौत हुई है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू बुखार से मौतों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन एक ही गांव में आठ बच्चों की मौत हो जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच कर असली वजह का पता लगाना शुरू कर दिया है.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अब गांव में स्वास्थ्य कर्मियों की टीमें घरों में जाकर लोगों को जागरूक कर रही है, बुखार से पीड़ित लोगों की बच्चों की डेंगू और मलेरिया की जांच की जा रही है. इतना ही नहीं बुखार से पीड़ित लोगों की कोविड की भी जांच की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम बीमार लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. ये भी जांच की जा रही है कि ये लोग कहीं कोरोना की चपेट में तो नही आ रहे है.

रहस्यमयी बुखार से एक ही गांव में 8 बच्चों ने तोड़ा दम, देखिए वीडियो

अभी भी इस बुखार की चपेट में गांव के दर्जनों बच्चे आए हुए हैं. इनमें से कुछ बच्चों का इलाज अलग-अलग प्राईवेट अस्पतालों में चल रहा है. हाल ही के दिनों से बुखार के मरीजों की संख्या एक दम से बढ़ने लगी है. ग्रामीणों का कहना है कि बुखार के कारण प्लेटलेट्स कम हो जाते हैं, जिनकी रिकवरी नहीं होने पर मौतें हुई हैं. ऐसा अक्सर डेंगू बुखार में ही होता है.

पढ़ें : हरियाणा : जींद में बीजेपी विधायक की गाड़ी पर किसानों ने चलाए डंडे

वहीं गांव के सरपंच नरेश कहना है कि पिछले 10 दिनों में बुखार के कारण गांव में आठ बच्चों की मौत हो चुकी है और करीब 50 से 60 बच्चे अभी भी बुखार की चपेट है. जिनका उपचार चल रहा है. उन्होंने आरोप भी लगाया कि अगर समय रहते स्वास्थ्य विभाग गांव की सुध ले लेता तो बच्चों को मौत से बचाया जा सकता था.

जांच के बाद ग्रामीणों को दवाई भी दे रही है टीम
जांच के बाद ग्रामीणों को दवाई भी दे रही है टीम

आपको बता दें कि गांव में स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर कुछ नहीं है. चार हजार की आबादी के इस गांव में कोई स्वास्थ्य केंद्र नहीं. गांव का एकमात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उटावड चार किलोमीटर दूर है. जिस कारण बीमार होने पर ग्रामीण सरकारी अस्पतालों की बजाए झोला छाप डाक्टरों पर इलाज कराना पसंद करते हैं.

गांव में कैंप लगा कर जांच कर रही है स्वास्थ्य विभाग की टीम
गांव में कैंप लगा कर जांच कर रही है स्वास्थ्य विभाग की टीम

ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर स्वास्थ्य कर्मी सालों साल तक नहीं आते. जिससे लोगों में जागरूकता का भी अभाव है. वहीं ग्रामीणों ने पेयजल की पाइप लाइनों से रबड की पाइप डालकर घरों में लगाई हुई हैं. ये लाइनें दूषित पानी से होकर गुजरती है. घरों में सप्लाई के साथ दूषित जलापूर्ति होती है. वहीं गलियों में साफ सफाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं. ऐसे मख्खी मच्छरों से बीमारियों का खतरा सबसे ज्यादा है.

पलवल : हरियाणा के पलवल जिला के हथीन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चिल्ली गांव में सदिग्ध बुखार का प्रकोप छाया है. इस संदिग्ध बुखार ने पिछले 10 दिनों में आठ बच्चों की जान ले ली (Eight Child Death) है. ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों को पहले डेंगू बुखार (Dengue Fever) हुआ था, जिससे उनकी मौत हुई है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू बुखार से मौतों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन एक ही गांव में आठ बच्चों की मौत हो जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच कर असली वजह का पता लगाना शुरू कर दिया है.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अब गांव में स्वास्थ्य कर्मियों की टीमें घरों में जाकर लोगों को जागरूक कर रही है, बुखार से पीड़ित लोगों की बच्चों की डेंगू और मलेरिया की जांच की जा रही है. इतना ही नहीं बुखार से पीड़ित लोगों की कोविड की भी जांच की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम बीमार लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. ये भी जांच की जा रही है कि ये लोग कहीं कोरोना की चपेट में तो नही आ रहे है.

रहस्यमयी बुखार से एक ही गांव में 8 बच्चों ने तोड़ा दम, देखिए वीडियो

अभी भी इस बुखार की चपेट में गांव के दर्जनों बच्चे आए हुए हैं. इनमें से कुछ बच्चों का इलाज अलग-अलग प्राईवेट अस्पतालों में चल रहा है. हाल ही के दिनों से बुखार के मरीजों की संख्या एक दम से बढ़ने लगी है. ग्रामीणों का कहना है कि बुखार के कारण प्लेटलेट्स कम हो जाते हैं, जिनकी रिकवरी नहीं होने पर मौतें हुई हैं. ऐसा अक्सर डेंगू बुखार में ही होता है.

पढ़ें : हरियाणा : जींद में बीजेपी विधायक की गाड़ी पर किसानों ने चलाए डंडे

वहीं गांव के सरपंच नरेश कहना है कि पिछले 10 दिनों में बुखार के कारण गांव में आठ बच्चों की मौत हो चुकी है और करीब 50 से 60 बच्चे अभी भी बुखार की चपेट है. जिनका उपचार चल रहा है. उन्होंने आरोप भी लगाया कि अगर समय रहते स्वास्थ्य विभाग गांव की सुध ले लेता तो बच्चों को मौत से बचाया जा सकता था.

जांच के बाद ग्रामीणों को दवाई भी दे रही है टीम
जांच के बाद ग्रामीणों को दवाई भी दे रही है टीम

आपको बता दें कि गांव में स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर कुछ नहीं है. चार हजार की आबादी के इस गांव में कोई स्वास्थ्य केंद्र नहीं. गांव का एकमात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उटावड चार किलोमीटर दूर है. जिस कारण बीमार होने पर ग्रामीण सरकारी अस्पतालों की बजाए झोला छाप डाक्टरों पर इलाज कराना पसंद करते हैं.

गांव में कैंप लगा कर जांच कर रही है स्वास्थ्य विभाग की टीम
गांव में कैंप लगा कर जांच कर रही है स्वास्थ्य विभाग की टीम

ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर स्वास्थ्य कर्मी सालों साल तक नहीं आते. जिससे लोगों में जागरूकता का भी अभाव है. वहीं ग्रामीणों ने पेयजल की पाइप लाइनों से रबड की पाइप डालकर घरों में लगाई हुई हैं. ये लाइनें दूषित पानी से होकर गुजरती है. घरों में सप्लाई के साथ दूषित जलापूर्ति होती है. वहीं गलियों में साफ सफाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं. ऐसे मख्खी मच्छरों से बीमारियों का खतरा सबसे ज्यादा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.